Saraikela:सरायकेला -खरसावां मुख्य मार्ग शुक्रवार को दिन भर जाम रहा, कारण था सड़कों पर बेतहाशा ट्रैफिक का बढ़ना। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र से कई बड़े प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें वे ज्यादातर चार पहिया वाहन और हज़ारो समर्थकों के साथ पहुंचे थे।

ये भी पढ़े:-SARAIKELA JMM CANDIDATE :भाजपा से बागी झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने किया नामांकन दाखिल, चंपाई सोरेन पर बोला हमला

सड़क जाम होने के चलते कैदी को पैदल ले जाती पुलिस

सरायकेला -टाटा मुख्य सीनी मोड़ से पहले दोपहर 12 बजे से जाम होना शुरू हो गया। जो शाम 4 बजे तक पूरी तरह जाम रहा। सभी गाड़ियां इस मुख्य सड़क पर रेंगती दिखी। जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा नामांकन कार्यक्रम को लेकर लगने वाले भीड़ के ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर तैयारी नहीं की गई थी। जिसका असर सड़कों पर देखा गया। वही इस सड़क पर भारी व बड़े वाहन घुस गए जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी। वही दूसरी ओर सरायकेला -खरसावां मुख्य मार्ग भी जाम रहा ।खरसावां मुख्य मार्ग किता मैदान में झामुमो की सभा में जन सैलाब उमड़ने के चलते बड़े व चार पहिया वाहनों की लंबी कतार सड़क पर लगी रही। लोग घंटो जाम में बेबस होकर फंसे रहे।

बीमार मरीज फंसे, कैदी को पैदल ले जाना पड़ा

खरसावां मुख्य मार्ग किता मैदान के पास लगे जाम के चलते कुछ बीमार लोग समय से अस्पताल नहीं पहुंच सके। सड़क जाम में फंसे बीमार के परिजन दुहाई देते नजर आए। वही कुचाई थाना पुलिस ने जाम के चलते कैदी को हथकड़ी लगाकर पैदल ही सड़क पार कराया। जहां सुरक्षा व्यवस्था में चूक होने के काफी आसार थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version