सरायकेला: जिले के कांड्रा से सटे गांव में आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड ,अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड एवं नीलांचल आयरन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फैलाई जा रही हैं।प्रदूषण के विरोध में ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन पर अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह ने तीनों कंपनी प्रबंधन एवं झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ बैठक की ।

इसे भी पढ़े:-

Saraikela Blast In Plant : कांड्रा अमलगम स्टील के एसएमएस प्लांट में ब्लास्ट, मजदूर घायल, सुरक्षाकर्मियों का इनकार

 

 

बैठक में तीनों कंपनियों के प्रबंधन को अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह द्वारा फटकार लगाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तीनों कंपनियों के प्रदूषण की स्थल जांच शनिवार को फिर से किया जाएगा । जांच में प्रदूषण को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही पाई गई तो तीन कंपनियों पर कार्रवाई की जाएगी। अमलगम कंपनी द्वारा लगभग डेढ़ महीना पूर्व एक कामगार भोलू महतो को बेवजह काम से निकाल दिया गया था ,इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सोमवार की शाम 4 बजे कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारी को तथा भोलू महतो को बुलाया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भोलू महतो के 17 डेसिमल जमीन कंपनी द्वारा अधिग्रहण किया गया है इसीलिए उसे काम से निकालना सरासर गलत है, कंपनी को दोबारा उसे कम पर रखना ही होगा ।बैठक में तीनों कंपनियों के आसपास में रहने वाले दर्जनों महिलाओं ने इस बैठक में भाग लिए।

http://Saraikela Blast In Plant : कांड्रा अमलगम स्टील के एसएमएस प्लांट में ब्लास्ट, मजदूर घायल, सुरक्षाकर्मियों का इनकार

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version