सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उदघाटन गुरुवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के सीसीडीसी डॉ मनोज कुमार महापात्र द्वारा फीता काटकर किया गया.
 इस दौरान काशी साहू कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सरोज कुमार कैवत एवं काशी साहू  कॉलेज के शिक्षकागण  की उपस्थित रहे। रिसोर्स सेंटर से छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति फॉर्म, प्रवेश पत्र, रिजल्ट, ऑनलाइन चालान पेमेंट, आधार कार्ड, एटीएम सुविधा, पासपोर्ट सेवा, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड,  ई- श्रमिक कार्ड समेत अन्य सुविधाएं कैंपस में ही मिल सकेंगी। इसके लिए पैसे भी कम खर्च होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत विभिन्न वोकेशनल कोर्स  उपलब्ध कराया जाएगा। जिला प्रशासन से ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर हेमंत कुमार, सीएससी से आये जिला प्रबंधक ओम शरण प्रसाद एवं शिक्षा सलाहकार प्रमोद कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि रिसोर्स सेंटर से सभी छात्रों को राज्य एवं केंद्र से कम दर में विभिन्न सेवाएं मिलेगी।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version