Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी झारखंड के चाईबासा जिले से अपने मिशन 2024 का आगाज करने जा रही है. जिसे लेकर अमित शाह खुद आ रहे हैं. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से आज वे विजय संकल्प रैली की हुंकार भरेंगे. बता दें कि आज चाईबासा में गृहमंत्री अमित शाह के दो कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

जिसमें पहला विजय संकल्प महारैली को वह संबोधित करेंगे. इसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की तैयारी की गई है चाईबासा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चाईबासा शहर के कई रूट को भी डाइवर्ट किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण में पहली बार आ रहे हैं और विजय संकल्प महारैली को संबोधित करेंगे जिसे लेकर 3 पंडाल बनाए गए हैं यह पहली बार है कि किसी नेता के आने पर तीन पंडाल बनाए गए हैं उनके इस संबोधन को सुनने के लिए पूरे कोल्हान से लोग आ रहे हैं.

गृह मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था टाइट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों को किया गया है. तैनात प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं. वही महिलाओं के लिए अलग और पुरुष के लिए अलग रास्ते बनाए गए हैं. आज के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ रेलवे राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे भी शामिल होंगे. दिन के 11:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा पहुंचेंगे. जहां से दो कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वह छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, सांसद निशिकांत दुबे, सांसद विद्युत वरण महतो, सुबोध कुमार सिंह, लक्ष्मण टुडू आदि भाजपा के वरिष्ठ नेता गण पहले ही चाईबासा पहुंच चुके हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version