Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में घटित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एसआईटी टीम का गठन कर मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिया है. इसके लिए SIT टीम घटना स्थल की जांच और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर जगह जगह छापेमारी भी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, और इस मामले को लेकर एसआईटी टीम भी गठित कर दिया गया है. इस टीम का नेतृत्व चाईबासा डीएसपी दिलीप खल्को व जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड डुंगडुंग कर रहे हैं.

 

साथ ही इस कुकृत कार्य को करने वालों की गिरफ्तारी को लेकर टेक्निकल सेल का भी सहारा पुलिस जांच के लिए लिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु की हर पहलू पर जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की धरपकड़ हो सके.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ताकि उन्हें मुख्य आरोपियों की पकड़ करने में सहायता मिल सके पुलिस ने बताया कि जल्द ही पुलिस में कामयाबी मिलेगी और अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

उन्होंने कहा कि घटना गुरुवार की शाम की है, पीड़िता अपने दोस्त के साथ पुराना चाईबासा स्थित एरोड्रम की ओर गई थी उसी दौरान 9-10 युवक वंहा पहुंचे और पीड़ित के साथ घटना को अंजाम दिया. पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है इसके साथ ही अन्य कई टेस्ट भी कराए जा रहे हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version