Chaibasa :- चाईबासा शहर की नाट्य एवं सामाजिक संस्था सृष्टि चाईबासा ने एसआर रूंगटा ग्रुप के सहयोग से पिल्लई टाउन हॉल के मैदान में हर वर्ष की भांति अपने स्थापना माह में गरीब असहाय, जरूरतमंद बुजुर्ग एवं बच्चों के बीच कंबल एवं स्वेटर का वितरण किया गया. इस विशेष समारोह में मुख्य रूप से उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम चाईबासा उपस्थित होकर गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल एवं स्वेटर का वितरण किया.

 

 

इस वितरण समारोह में एसआर रूंगटा के सीनियर जनरल मैनेजर समीर कुमार पाठक के साथ थाना प्रभारी (सदर) निरंजन तिवारी, वार्ड पार्षद लक्ष्मी कच्छप, वार्ड पार्षद निर्मला लकडा, वार्ड पार्षद पवन कुमार शर्मा, वार्ड पार्षद जेबा फरहत, समाजसेवी लक्ष्मी खलखो, युवा समाजसेवी सह बान टोला के मुखिया “ब्लडमैन” लालू कुजूर, समाजसेवी पंकज, नेहा निषाद उपस्थित होकर गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल एवं स्वेटर का वितरण किया. विदित हो कि आज के इस कार्यक्रम में 300 कंबल एवं 225 स्वेटर का वितरण किया गया.

 

मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने सृष्टि चाईबासा के कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सृष्टि चाईबासा जिस तरह से समाज उपयोगी कार्य कर रही है, वह बहुत ही सराहनीय है. इस ठंड में स्वेटर एवं कंबल का वितरण होना बहुत बड़ी बात है. साथ ही साथ सृष्टि के द्वारा अपने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य कर रही है. सचमुच यह समाज के लिए बहुत ही बड़ा काम है. सृष्टि जिस तरह के कार्य कर रही है, आज शहर के अन्य संस्थाओं को भी इसी तरह से बढ़ चढ़कर कार्य करना चाहिए. साथ ही साथ एसआर रूंगटा ग्रुप चाईबासा को भी धन्यवाद देता हूं कि आज गरीब असहाय लोगों के बीच अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भी इस तरह के कार्य में हमेशा से लगी हुई है. जिला प्रशासन हर संभव सृष्टि संस्था को मदद करेगी. ताकि समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ हम सभी मिलकर आवाज उठा सके और गरीब असहाय लोगों को सहयोग दे सकें. इस वितरण के कार्यक्रम में 60 संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष प्रकाश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष बसंत करवा, शिवलाल शर्मा, सुनीता गोप, रानी महतो, निशी कुमारी, अमन मछुवा, प्रेम मछुवा, रुपेश मछुवा, जूलिया कोड़ा, श्रवण भुइया, सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version