Chaibasa :- कोल्हान विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय जूलॉजी विभाग के एचओडी डॉ अमर कुमार को स्थानांतरित करने के आदेश के खिलाफ जूलॉजी विभाग के छात्र छात्राओं ने कुलपति ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया. इसके विरोध में छात्र समूह ने सुबह 11 बजे से लेकर 4 बजे तक कुलपति बिल्डिंग का घेराव किया. लेकिन कुलपति छात्रों से नहीं मिले इस पर छात्रों ने आक्रोश जताया.

छात्रों का कहना है कि सीनियर छात्रों का सत्र खत्म होने में और 2 महीना बाकी है. वह लोग प्रोजेक्ट के लिए डॉ अमर कुमार के निरीक्षण में काम कर रहे थे. साथ ही साथ डॉ अमर कुमार अपने योगदान के पहले दिन से ही जोलॉजी विभाग के उन्नति के लिए प्रयासरत थे. ऐसी स्थिति में एच.ओ.डी सर के स्थानांतरण के ऊपर छात्र छात्राओं ने संदेह प्रकट करते हुए इस आदेश को तुरंत स्थगित करने की मांग की है. मांग पूरी नही हुई तो आगामी दिन में यह बात राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भी चेतावनी दी हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version