Chaibasa:-  छात्र हित के विभिन्न मुद्दों को लेकर छात्र संघ प्रतिनिधियों ने महिला कॉलेज के छात्रों की समस्याओं को लेकर महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श करते हुए प्रीति बाला सिन्हा को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया गया. समस्याओं को बताते हुए ज्ञापन में कहा गया है कि इंटर के नामांकन फॉर्म को महिला कॉलेज चाईबासा में विद्यार्थियों से अवैध रूप से 250रुपये की राशि ली जा रही है, जिसका छात्र संघ कड़े शब्दों में निंदा एवं विरोध करती है. महिला कॉलेज चाईबासा के पुस्तकालय में विद्यार्थियों को पुस्तक लेने के लिए 1 महीने का इंतजार करना पड़ता है. जिसे लेकर आज छात्र संघ ने प्राचार्य से उसी दिन पुस्तक देने का बात किया गया. कल्याण विभाग द्वारा निर्मित महिला छात्रावास को विद्यार्थियों को रहने हेतु सुचारू रूप से चलाने का बात किया गया.

मौके पर उपस्थित कोल्हान विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव सुबोध महाकुड़ ने कहा कि महिला कॉलेज चाईबासा में विद्यार्थियों से गलत तरीके से नामांकन फॉर्म के नाम पर राशि लेना गलत है और छात्र संघ इसका पुरजोर विरोध करती है. आगे आने वाले दिनो महिला कॉलेज प्रांगण में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ इस संदर्भ को लेकर आंदोलन किया जाएगा.

इसी बीच मे मौजूद पीजी विभाग छात्र संघ के अध्यक्ष सनातन पिगुवा ने कहा कि कॉलेज की लगातार इस प्रकार की लापरवाही के खिलाफ हम जल्द ही सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ प्रबंधन को उनकी नाकामी एवं गलत का विरोध करेंगे. जितनी भी इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों से फॉर्म के नाम पर ज्यादा पैसा लिया गया है, ऐसे विद्यार्थियों को अभिलंब कॉलेज प्रशासन पैसा वापस करें.

टाटा कालेज छात्र संघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मंजीत हासदा ने कहा इंटरमीडिएट का फॉर्म शुल्क के नाम पर 250 रुपया लिया जाना कहीं से उचित नहीं है. कोल्हान के सभी इंटर कॉलेजों में 100 रुपए से अधिक किसी भी कॉलेज में नहीं लिया जा रहा है. यहां ऐसे भी आदिवासी गरीब पिछड़ा बहुल क्षेत्र है, ऐसे में महिला कॉलेज प्रबंधन को अभिलंब फॉर्म शुल्क घटाकर बाकी इंटर कॉलेज के आधार पर करना चाहिए. इस मौके पर और उपस्थित अजय देवगम, मिली जामुदा, जोंगा बिरुवा आदि मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version