Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले में समर अभियान (कुपोषण निवारण एवं एनीमिया घटौती हेतु रणनीतिक कार्रवाई) हजार दिवसीय संचालित होने वाला कार्यक्रम है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र में पड़ने वाले प्रत्येक घर में समर पोषण दल द्वारा बच्चों, किशोरियों, युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं में कुपोषण एवं एनीमिया के लक्षण की पहचान करना है। साथ ही पोषक क्षेत्र में लक्षण आधारित पहचान किए गए कुपोषण एवं एनीमिया से ग्रसित बच्चों, किशोरियों, युवतियों एवं गर्भवती महिलाओं को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस (VHSND) के दिन आंगनवाड़ी केंद्र में लाना एवं कुपोषण एवं एनीमिया की पुष्टि के लिए विभिन्न परीक्षण करवाया जाना है।

पश्चिमी सिंहभूम जिले में कुपोषण एवं एनीमिया के निवारण हेतु उक्त 1000 दिवसीय झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का क्रियान्वयन समाज कल्याण, स्वास्थ्य विभाग और झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसायटी(जेएसएलपीएस) के अभिसरण में किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 2,330 समर पोषण दल का गठन किया गया है। जिसमें सेविका, सहिया और ग्राम संगठन की दीदी सदस्य के रूप में नामित है तथा अब तक पोषण दल के द्वारा गृह भ्रमण के माध्यम से 2,11,283 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। पारिवारिक सर्वेक्षण के दौरान पोषण दल के द्वारा जन्म से 6 माह तथा 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में प्रारंभिक स्तर पर लक्षण आधारित कुपोषण की 3,001 संदिग्ध मामलों का पहचान किया गया है।

जिन्हें विशेष उपचार केंद्र, जिसका आयोजन ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर किया जाता है के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है। वहीं 5 से 9 वर्ष के बच्चों, 10 से 19 वर्ष की किशोरी बालिका, 20 से 24 वर्ष की प्रजनन आयु वर्ग की महिलाएं, गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं में प्रारंभिक स्तर में लक्षण आधारित 4,640 संदिग्ध एनीमिया मामलों की पहचान की गई है तथा इन सभी को भी विशेष उपचार केंद्र के माध्यम से सेवाएं दी जा रही है। क्षेत्रीय स्तर पर निगरानी का कार्य महिला प्रवेक्षिका, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक- जेएसएलपीएस द्वारा किया जाता है। साथ ही जिला रिसॉर्स ग्रुप एवं प्रखंड रिसॉर्स ग्रुप के द्वारा कार्यक्रम की प्रगति का मासिक समीक्षा के अलावे समर कार्यक्रम का वास्तविक समय में निगरानी हेतु जेएसएलपीएस एवं झारखंड राज्य पोषण मिशन के द्वारा निर्मित समर ऐप में पोषण दल के माध्यम से सभी आंकड़ों का भी संधारण किया जाता है।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version