Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में कल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर समर क्रिकेट कैंप प्रारंभ होने जा रहा है. एक पखवाड़ा तक चलने वाले इस समर कैंप में जूनियर एवं सब जूनियर ग्रुप के लगभग पचास लड़के एवं लड़कियाँ भाग ले रही हैं.

इसे भी पढ़ें:- चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में समर क्रिकेट कैंप 20 मई से

जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस कैंप में अब तक निबंधन कराने वाले सभी बच्चों को आज प्रातः 7 बजे बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम स्थित जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया था. जिसमें लगभग 40 खिलाड़ी उपस्थित हुए. परिचय सत्र की समाप्ति के पश्चात सभी खिलाड़ियों को जिला क्रिकेट संघ द्वारा निर्धारित कैंप का ड्रेस कोड उपलब्ध कराया गया है. ताकि बच्चों में एकरूपता बनी रहे. प्रतिदिन दो सत्र में चलने वाले इस समर कैंप के प्रातःकालीन सत्र में शारीरिक फिटनेश एवं अपराह्न तीन बजे से चलने वाले सत्र में क्रिकेट की बारीकियाँ सिखाई जाएगी. आज के परिचय सत्र में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने कैंप के उदेश्य एवं इससे होने वाले फायदे के साथ – साथ संपूर्ण कैंप अवधि की विस्तृत गतिविधियों से बच्चों को अवगत कराया. इस समर कैंप में पश्चिमी सिंहभूम के अलग – अलग प्रखण्डों के बच्चे एवं बच्चियाँ भाग ले रही है. बाहर से आने वाले बच्चों के लिए बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एस आर रूंगटा पैविलियन में ही रहने की व्यवस्था की गई है.

महासचिव ने बताया कि कैंप के प्रथम चरण में स्थानीय कोच बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाएंगे जबकि दूसरे चरण में पूर्व रणजी क्रिकेटर बारी-बारी से चाईबासा आकर नौनिहालों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देंगे. चाईबासा आनेवाले मुख्य क्रिकेटरों में प्रदीप खन्ना, धोनी के साथ क्रिकेट खेले शब्बीर हुसैन, संजीव गुप्ता, मधुसूदन तंतुबाई, विकेटकीपर बल्लेबाज एस पी गौतम एवं सिद्धार्थ राज सिन्हा प्रमुख हैं. कैंप के तीसरे और अंतिम चरण में खिलाड़ियों को मैच खेलाकर उनका मूल्यांकन किया जाएगा. जून के प्रथम सप्ताह में समाप्त होने वाले इस कैंप के अंतिम दिन पूरे कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को प्रमाण-पत्र के साथ-साथ पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version