Saraikela : जिले में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने और औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों, व्यावसायिक संगठनों के सदस्यों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने औद्योगिक क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था और सुगम यातायात सुनिश्चित करने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा प्राथमिकता है और इसके लिए चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और पुलिस प्रशासन के संयुक्त सहयोग से व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने उद्योग समूहों से सहयोग की अपील करते हुए औद्योगिक क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत बताई। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों जैसे आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, आरआईटी तथा यातायात थाना के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाएं और कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाएं। बैठक में सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवइयां, एसिया अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, प्रवीण गुटगुटिया, संतोष खेतान, अशोक गुप्ता सपन मजूमदार, सुधीर सिंह, राजीव रंजन मुन्ना, हरजीत सिंह, दिव्यांशु सिंहा, सुमित मेहता ,विनोद शर्मा आदि उपस्थित थे।