ADITYAPUR:  सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश शनिवार को आरआइटी थाना पहुंचे, जहां उन्होने थाने का निरीक्षण किया। थाने में लंबित कांडो की समीक्षा की तथा त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। एसपी ने थाना प्रभारी को न्यायालय से जुड़े मामलों का भी त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया।
 एसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस गश्ती को तेज करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि थानों में जो भी उपलब्ध संसाधन है उसका पुरा इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों का काम बंटा हुआ है। जिसका बेहतर ढंग से निर्वहन पुलिसकर्मी कर रहे है। उन्होने कहा कि आदित्यपुर से ब्राउन शुगर को समाप्त करने की दिशा में निरंतर पुलिस काम कर रही है। इसी कड़ी में एक अंतराज्जीय ब्राउन शुगर तस्कर को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है। बताया कि आदित्यपुर पुलिस लगातार ब्राउन शुगर कारोबार के बड़े तस्करों के पीछे लगी हुई है। पुरूलिया और आसनसोल से ब्राउन शुगर की खेप पहुंचती है जिसपर पुरी तरह लगाम लगाने की लक्ष्य के साथ पुलिस काम कर रही है। निरीक्षण के दौरान आरआइटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा को एसपी ने पिकनिक स्पॉट पर गश्ती दुरूस्त करने का निर्देश दिया। पिकनिक स्पॉट पर शराब सेवन करनेवाले और क्रिसमस और नये साल के जश्न में नशे में बाईक रेसिंग करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version