Chaibasa :- कानून व्यवस्था और बेटियों की सुरक्षा के मामलें को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने काफी गंभीरता से लिया है.

 

उन्होंने कल हुए एरोड्रम में युवती के साथ हुए बलात्कार, छेड़खानी की घटना को जघन्य अपराध मानते हुए कहां की सभ्य समाज में ऐसी घटना सामाजिक कलंक है. आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी बहनों की आबरू बचाने की जगह उसे तार-तार करने की बुजदिली करते है. इसके लिए आम लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के मानसिकता वाले लोगों को पहचान कर कानून के हवाले करनी चाहिए. पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी सख्त लहजे में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी हो उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाने का कार्य किया जाए. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन को आगाह किया कि इस प्रकार की छेड़छाड़ और बलात्कार जैसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त कदम उठाए. ताकि इस प्रकार की घटना की पूर्ण आवृत्ति ना हो और ऐसी शर्मनाक घटना पर विराम लगे. आए दिन चाईबासा शहर के अगल-बगल नशाखोरी भी बढ़ गई है पुलिस प्रशासन इस पर विराम लगाने का काम करें. सुनसान सड़कों पर जहां लोगों का कम आना जाना होता है वहां पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए. स्कूल कॉलेज के छुट्टियों के समय बच्चियों के आने जाने वाले मार्ग पर मनचलों के ऊपर कड़ी निगरानी रखी जाए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version