Chaibasa:-  पूरे जिले में बिजली विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरुद्ध अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष सह जगन्नाथपुर भाग-1 के जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण जगन्नाथपुर हाई स्कूल मैदान से जुलूस के शक्ल में पूरे जगन्नाथपुर शहर में जुलूस निकाला और अनुमंडल कार्यालय जगन्नाथपुर के समक्ष धरना दिया.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झींकपानी के जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा ने कहा कि धनी जिले के लोग आज भी गरीब है. इसका मुख्य कारण है जनता के वोट से चुने हुए नेताओं के द्वारा जनता को लगातार ठगा जाना और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक न करना. क्षेत्र के बदलाव और विकास के लिए अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ही एकमात्र संगठन है जो ईमानदारी से जनहित में लड़ाई लड़ रहा है.

लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल

मंझारी के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि वर्तमान समय में झारखंड सरकार बकाया बिजली बिल के नाम पर ग्रामीणों को परेशान कर रही है. सरकार बड़े पूंजीपतियों को करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचा सकती है, अपने मंत्रियों के लिए 10-10 करोड़ का आवास बनवा रही है, मंत्रियों के लिए 45 लाख का फॉर्च्यूनर गाड़ी खरीद रही है. मगर गरीब जनता को बकाया बिजली बिल के नाम पर परेशान कर रही है.

मानसिंह तिरिया ने कहा कि सरकार को गरीबों के बिजली बिल को रद्द करना होगा. अगर सरकार गरीबों के बिजली बिल को माफ नहीं करेगी तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा. मौके पर शत्रुघन कुंकल, नरसिंह पूर्ति, प्रेम हेंब्रम, जोसेफ मुंडा, सेमसंग किस्पोट्टा, जितेन कुंकल, जमादार गोप, टिंकू आलड़ा, जांबीरा केराई, चंद्र मोहन तिरिया आदि उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version