Chaibasa :- श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव 8 नवंबर मंगलवार को नानक दरबार चाईबासा में श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ आज प्रात: पाँच बजे गुरूद्वारा साहिब में अरदास करके प्रभात फेरी निकाल कर किया गया.


कीर्तन करते हुए समुह साध संगत काला सिंह मारवाह के घर पहूँच कर कीर्तन, अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार के उपरांत कीर्तन करते हुए गाड़ी खाना, बस स्टैंड, सदर बाजार होते हुए गाँधी टोला साधु सिंह रंधावा के घर पहूँचकर कीर्तन, अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार वरताया गया. पुन: बड़ी बाजार होते हुए संदीप सिंह कम्बोज के घर कीर्तन, अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार के बाद कीर्तन करते हुए सुरिंदर पाल सिंह वालिया के घर कीर्तन करके अरदास, प्रसाद एवं अल्पाहार वरताया गया. फिर समुह साध संगत कीर्तन करते हुए गुरूद्वारा साहिब पहूँची. अरदास एवं प्रसाद वरताने के बाद आज का प्रभात फेरी का कार्यक्रम समाप्त हुआ.


इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जसपाल सिंह भमरा, गुरमुख सिंह खोखर, लाल बाबा जी, साधु सिंह रंधावा, कृपाल सिंह, बलदेव सिंह, जी डी सिंह, सतनाम सिंह, दलविंदर सिंह, जसबीर सिंह, गुरदीप सिंह, महेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, इन्द्रजीत सिंह रंधावा, तेजपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, गोल्डी तथा स्त्री सत्संग से रानो वालिया एवं सभी सदस्य तथा युवा खालसा के सभी सदस्यों ने सराहनीय सहयोग रहा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version