Chaibasa :- तृणमूल कांग्रेस कार्यालय सरजोमगुटू में अति आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष महेंद्र जामुदा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में उपस्थित सभी तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने झारखंड सरकार द्वारा स्थानीय नीति को मंत्रिमंडल द्वारा पारित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. साथ में यह भी मांग की गई कि यथाशीघ्र विधानसभा के पटल से पारित कराकर राज्यपाल से स्वीकृति प्रदान कराई जाए. 1908 में बनाया गया छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के रहते हुए भी कल कारखाने एवं बड़े-बड़े डैम के निर्माण से लाखों आदिवासी मूलवासीयों को विस्थापन झेलना पड़ रहा है.
झारखंड के महानगरों में रियलस्टेट के बिल्डरों द्वारा भी आदिवासी मूलवासी की जमीन कब्जा कर ली गई है. उसे आज तक मुक्त नहीं कराया जा सका है. इसलिए आज जो स्थानीय नीति झारखंड सरकार ने पारित किया है. इसके क्रियान्वयन हेतु विधि का बल प्राप्त ऐसा तंत्र गठित किया जाए. जिसके उपरांत कानूनों का प्रभावशाली क्रियान्वयन किया जा सके. चूंकि झारखंड तृणमूल कांग्रेस भी झारखंड बचाओ मोर्चा के आंदोलन में सक्रिय भूमिका पर है. इस दायित्व से हम घोषणा करते हैं कि झारखंड बचाओ मोर्चा का आंदोलन रुकने वाला नहीं है, अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे पेशा कानून, पांचवी अनुसूची के प्रावधान, भाषा नीति एवं झारखंड के खनिज संपदा में झारखंड के जनता की हिस्सेदारी मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा.
बैठक में विशेष रूप से चित्रसेन सिंकू, पूर्व सांसद, दुर्गा प्रसाद जामुदा पूर्व सांसद, राधा मोहन बनर्जी प्रदेश महासचिव युवा तृणमूल कांग्रेस, जिला महासचिव कोलंबस हसदा, जिला सचिव बिरसा देवगम, विशाल कुमार निषाद नगर अध्यक्ष, मुगली हसदा मुखिया, गुमदी मुदुया जिला सचिव, नितन जामुदा, जिला संगठन सचिवआदि उपस्थित हुए.