Chaibasa:- एलआईसी बिल्डिंग चाईबासा के पास NH75 E “मुख्य मार्ग” पर भीड़ भाड़ वाले ईलाके में पुलिया के दोनों तरफ का गार्ड वाल जर्जर होकर टूट गया है. जिससे हमेशा बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है. स्थानीय लोगों के द्वारा अस्थाई से उल्लेखित स्थल पर बैरिकेटिंग किया है संबंधित विभाग के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पहल अब तक नहीं किया गया है. मामलें पर संज्ञान लेते हुए जनहित में जिला बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने शुक्रवार को प० सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल को ट्वीट कर संबंधित विभाग के द्वारा पुलिया के दोनों तरफ के गार्ड वाल निर्माण करवाने का मांग किया है.

त्रिशानु राय ने कहा कि चाईबासा शहर के मुख्य सड़क पर पुलिया में टूटे हुए गार्ड वाल निर्माण कार्य संबंधित विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी सकारात्मक पहल नहीं करना असंवेदनशीलता का परिचायक है. शहर के इस मुख्य सड़क पर रोजाना काफी संख्या में आमजनों का आवागमन रहता है. यह मुख्य सड़क कोल्हान प्रमंडल तथा प० सिंहभूम जिला मुख्यालय को भी जोड़ता है. इस मार्ग से ही आस-पास क्षेत्रों के मरीजों को अग्रेतर चिकित्सा हेतु सदर अस्पताल चाईबासा लाया जाता है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version