Chaibasa :- नकली पिस्तौल का भय दिखाकर ट्रक चालकों को लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार किया है. वंही इस कार्रवाई के क्रम में एक बदमाश घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा.

 

गिरफ्तार युवकों की पहचान चाईबासा के पोस्ट आफिस के पास रहने वाला विशाल साव व छोटा नीमडीह निवासी पंकज साव के रूप में की गयी है. मुफस्सिल थाने में ट्रक चालकों के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. उनके पास से नकली पिस्तौल, लूटे गये मोबाइल व कुछ नगद राशि भी बरामद की गयी है. बताया गया कि चाईबासा-टाटा रोड पर बादुड़ी गांव के पास खड़े ट्रकों से तीन अपराधी नकली पिस्तौल दिखाकर सोमवार की देर शाम लूटपाट कर रहे थे. इसी दौरान मुफस्सिल थाना की पेट्रोलिंग गाड़ी आ पहुंची. गाड़ी पहुंचते ही ट्रक चालकों ने पुलिस को आवाज देकर जानकारी दी तो अपराधी भागने लगे. पुलिस ने बादुड़ी के ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को पीछा कर पकड़ा. दोनों बदमाशों को रात में ही थाने में लाकर पूछताछ की गयी. जांच के क्रम में उनके पास से नकली पिस्तौल, मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की गयी. गिरफ्तार किये गये विशाल व पंकज साव पूर्व में भी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. पूर्व में दोनों को दो बार गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. 10 दिन पहले जमानत पर छुटे थे. फिर से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुट गये. इनका एक साथी अभी भी फरार है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version