Chaibasa:- माता पिता नही होने और गरीबी का दंश झेल रहे दो मासूम छोटे बच्चो की सहायता के लिए विधायक दीपक बिरुवा आगे आए. यह मामला है झींकपानी प्रखंड के चांदीपी गांव का है. जहां पिता राजू गोप की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी कुछ दिनों बाद अपने एक डेढ़ साल का बच्चा और दूध पीती छोटी बच्ची को छोड़कर भाग गयी. तब बच्चों के बड़े पिता ने बच्चों को रखा. लेकिन उसकी माली हालत काफी खराब है कि वो बच्चे का पालन-पोषण में सही से कर सकें.

इसकी जानकारी ग्रामीणों ने प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय के माध्यम से विधायक दीपक बिरुवा को दी. जानकारी मिलते ही विधायक दीपक बिरुवा, प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, सीओ अनूप दोनों बच्चों को देखने चांदीपी गये. विधायक श्री बिरुवा ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी और सीओ को बच्चों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का निर्देश दिया. वहीं विधायक द्वारा बच्चों के पालन-पोषण के लिए आर्थिक सहायता भी दी गई. बच्चों को पालने वाले पप्पू गोप ने भी कहा कि वे अपने पास ही रखेंगे और बच्चों की देख भाल करेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version