Chaibasa:- खेलो इंडिया (ईस्ट जोन) आर्चरी प्रतियोगिता में सेल (SAIL) की किरीबुरु खदान प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाज शिव शंकर मैती ने पुरुष सीनियर वर्ग में कांस्य पदक और जूनियर महिला वर्ग में अंशिका कुमारी सिंह ने रजत पदक जीता है. खेलो इंडिया आर्चरी प्रतियोगिता कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में 7 अगस्त को आयोजित की गई. सेल के एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तीरंदाजों ने कांस्य और रजत पदक हासिल कर सेल की अकादमी के नाम रौशन किया है.

सेल अधिकारियों एवं कोच को दी बधाई-
इस सफलता से युवा तीरंदाजों पर किरीबुरु के Cheif Genral Manager कमलेश राय, किरीबुरु के Genral Manager सह एकलव्य आर्चरी अकादमी के संयोजक सह झारखंड आर्चरी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सोनकुशरे, कोच राजेन्द्र गुईया, कोच कल्पना गुईया ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी हैं.

अकादमी के खिलाड़ियों ने दिए हैं आधा दर्जन पदक-
उन्होंने दोनों को बेहतर व उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सेल के अधिकारियों ने कहा कि अकादमी ने अब तक आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज दिये हैं. आने वाले समय में हमारे और खिलाड़ी देश के लिये पदक जीतेंगे.

किरीबुरु में आयोजित आर्चरी चयन शिविर दोनो खिलाड़ी लेंगे भाग-

बता दें कि 18 से 22 अगस्त तक किरीबुरु में आयोजित होने वाली आर्चरी चयन शिविर में देश के अनेक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज भाग लेंगे. इसमें खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विजयी दोनों तीरंदाज भी शामिल होंगे. इस चयन शिविर से झारखंड आर्चरी टीम का गठन किया जाएगा. टीम के सदस्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version