Chaibasa (चाईबासा) : 6 मई से 09 मई तक बिहार के पटना में आयोजित हो रही खेलो इंडिया युथ गेम्स के लिए झारखंड रग्बी टीम में पश्चिमी सिंहभूम के दो रग्बी खिलाड़ी, बिरबल बिरुवा और अजित हेस्सा का चयन हुआ है. इनका चयन पिछले दिनों रांची में आयोजित हुई राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के आधार पर हुआ है.
वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में क्वालीफाई करनेवाली रीता सावैयां के माता-पिता हुए सम्मानित
पश्चिमी सिंहभूम जिला के खिलाड़ी लगातार अभावों में भी राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिला ओलंपिक एसोसिएशन लगातार खेल विभाग और उपायुक्त से मांग करता रहा है कि जिला में एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, आर्चरी, रग्बी आदि खेलों का डे बोर्डिंग या आवासीय खेल सेंटर खोला जाए. लेकिन अभी तक केवल एक- एक आर्चरी और फुटबॉल का डे बोर्डिंग मिला है. यदि यहां के खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध हो तो और अच्छा प्रदर्शन राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे.
बिरबल बिरुवा और अजित हेस्सा के चयन पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सह रग्बी पश्चिमी सिंहभूम जिला के अध्यक्ष मंत्री दिपक विरुवा जिला ओलंपिक एसोसिएशन के संरक्षक मुकुंद रुंगटा, अनिल खिरवाल अध्यक्ष नितिन प्रकाश सचिव अजय नायक जिला रग्बी सचिव नरेश हेस्सा आदि जिला के खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी.