Chaibasa :- केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर पूरे देश भर मे सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी मे पॉवर ग्रीड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचु ग्रीड द्वारा भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.

 

जिसमे रैली निकालकर भ्रष्टाचार के प्रति आम लोगों को जागरूक किया गया. इसके साथ ही समापन के अवसर पर पॉवर ग्रीड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के आचु ग्रीड के सौजन्य से चाईबासा के जिला स्कुल के छात्र -छात्राओं के बीच भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत के विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अथिति के रूप आचू ग्रीड के उपमहाप्रबंधक रमन कुमार एवं ग्रीड के प्रबंधक राजीव कुमार एवं सहायक प्रबंधक संग्राम केशरी, बिभू मंडल, रश्मी साहू तथा जिला स्कुल के प्रचार्य बसंत कुमार महतो उपस्थित रहे. इस प्रतियोगिता में जज के तौर पर पिंकी लता महतो, लक्ष्मी टूडू एवं पूर्णिमा उपस्थित रहीं. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका दीप्ती सिन्हा के द्वारा किया. इस मौके पर जिला स्कुल के छात्र -छात्राओं ने “भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत” के विषय पर अपने विचारों भाषण के जरिये रखा. इस अवसर पर मुख्य अथिति ने कहा कि हमें भ्रष्टाचार को जड से मिटाना है. इसे ध्यान मे रखते हुए स्कूली बच्चो के बीच “भ्रष्टाचार मुक्त भारत, विकसित भारत” के भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर रामसिंह सोय, एवं विजय सिंह कूदादा द्वितीय स्थान जबकि हर्षदेव गोप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हे पॉवर ग्रीड के द्वारा सम्मानित किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version