Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खूंटपानी पंचायत बाड़ाचिरु गाँव खुंटी में कल रात आंधी तूफान आने से कई ग्रामीणों के घर को नुकसानों का सामना करना पड़ा. खुंटी गाँव में सिंकन्दर बानरा के घर आंधी तूफान से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया घर अल्बेस्टर्स से छावनी हुई थी.

इसे भी पढ़ें : खूंटपानी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव निरस्त, सिद्धार्थ होंनहगा बने रहेंगे प्रखंड प्रमुख

हवा पानी से अल्बेस्टर्स क्षतिग्रस्त हो गया और लाखों का नुकसान का सामना करना पड़ा. बगल घर सतीश बानरा सुनीता बानरा के घर भी आंधी तूफान से खपरैल घर को नुकसान का सामना करना पड़ा.

क्षतिग्रस्त घर का जायजा लेते प्रखंड प्रमुख

मौके पर खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने संज्ञान लेते हुए खुंटी गाँव जाकर पीड़ित परिवार के घर जाकर संज्ञान लिया और आपदा विभाग से मुवाज़ा दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर पंचायत समिति सदस्या समुली कुई, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रतिनिधि डिम्बू तियु मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : http://“आदिवासी बचाओ महारैली” को लेकर खूंटपानी प्रखंड के गांव में हुआ बैठक

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version