Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल ने झारखंड व ओडिसा के विभिन्न क्षेत्रों में लूट व हत्या करने वाले 2 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी विगत 10 वर्षों से झारखंड और ओडिसा के विभिन्न जिलों के कई थाना क्षेत्रों लगभग 20 मामले दर्ज हैं.

पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राजनगर सरायकेला के तरफ से एक कुख्यात अपराधी नितेश चातोम्बा अपने एक साथी के साथ चाईबासा की ओर लूट की घटना को अंजाम देने के उद्धेश्य से आने वाला है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर चाईबासा दिलीप खलखों के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया. तत्पश्चात छापामारी दल द्वारा ग्राम आयता कुजू पुलिया के निकट चेकनाका लगाकर वाहनों की जाँच शुरु की गई। जाँच के क्रम में एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस को देखकर भागने के क्रम में मोटरसाईकिल समेत खदेड़कर पकड़ लिया गया. पकड़ाये गये दोनो व्यक्तियों के पास से एक दोनाली देशी कट्टा, दो जिन्दा गोली, एक कारतुस का खोखा, एक लोहे का दाउली, एक प्लास्टिक का पिस्टल, एक मोबाईल, तीन एयरटेल का सिम एवं एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल बरामद की गई. उक्त अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता पूर्व में भी रंगदारी, चोरी, लूट, डकैती एवं हत्या जैसे काडों में भी स्वीकार किये हैं। उक्त दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर नोवामुण्डी थाना से लूटे गये काला रंग का HF DELUXE मोटरसाईकिल, चोरी किये गये लाल रंग का HF DELUXE मोटरसाईकिल और जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से लूटे गये HONDA HORNET मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है. साथ ही सदर थाना में रेशमा खातुन को हत्या करने के उद्देश्य से बड़ी बाजार आने हेतु प्रयोग किये गये TVS APACHE मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है. इस घटना के संबंध में मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया है.

आपराधिक इतिहास:-
इस वर्ष गोईलकेरा थाना अन्तर्गत झीलरुवाँ गाँव में पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के अंगरक्षकों की हत्या कर लूटे गये राईफल एवं गोली में से एक इंसास राईफल तथा गोली CPI (माओवादी) के सक्रिय सदस्य ललित सिजुई द्वारा नितेश चातोम्बा के पास ले जाया गया. सुनियोजित योजना के तहत नितेश चातोम्बा, ललित सिजुई अपने अन्य सात सहयोगियों के साथ मिलकर रायरंगपूर थाना अन्तर्गत बदड़ा में एक पशु व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर उससे 1500000/- (पन्द्रह लाख) रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त घटना में प्रयुक्त इंसास राईफल को मयुरभंज पुलिस के द्वारा बरामद कर लिया था.

वर्ष 2021 के दिसम्बर माह में अभियुक्त नितेश चातोम्बा जेल से छुटने के बाद चंदन सिंह कुलडी उर्फ जंगली, समीर मुण्डा उर्फ जमादार, मनोज कुंकल, गोविन्द माँझी, पलटन कुलडी, रंजित नाग उर्फ उड़िया, श्याम बिरुवा उर्फ दिपक परेश बिरुवा उर्फ प्रेम ललित सिजुई, अशोक जोंको, राकेश ठाकुर उर्फ लंगडु शिवशंकर जोको उर्फ पाड़ेया, हरिश गोप, रतनलाल ताँती, जॉन संजय लामाय, आनंद पुरती, बृहस्पति गोराई, विजय हेम्ब्रम सिपाही बोदरा, मारकण्डेय कुंटिया तथा सोमाय सुण्डी मिलकर एक अपराधिक गिरोह बनाया तथा योजनाबद्ध तरीके से चाईबासा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र एवं ओड़िसा के सीमावर्ती जिला में विभिन्न चोरी, लूट, डकैती एवं हत्या के घटना को अंजाम दिया गया. उक्त अभियुक्तों में से समीर मुण्डा उर्फ जमादार, मनोज कुंकल, गोविन्द माँझी, पलटन कुलडी, रंजित नाग उर्फ उड़ीया, ललित सिजुई, आनंद पुरती, हरिश गोप, रतनलाल ताँती, सोमाय सुण्डी एवं राकेश ठाकुर उर्फ लंगड़ को चाईबासा और ओड़िसा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.

गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता:-
1. नितेश चातोम्बा उम्र करीब 32 वर्ष, पिता- रमेश चातोम्बा ग्राम- अमदिया, थाना- हाटगम्हया, जिला – प० सिंहभूम, चाईबासा
2. जॉन संजय लामाय उम्र करीब 30 वर्ष, पिता सीताराम लामाय, ग्राम- डोंकासाई, थाना मुफ्फसिल, जिला- प० हिभूम, चाईबासा वर्तमान स्वरंगी थाना सरायकेला जिला सरायकेला-खरसावाँ

• बरामद सामानों की विवरणी :-
1. एक दोनाली देशी कट्टा
2. दो जिन्दा कारतुस अदद
3. एक खोखा
4. एक दाउली
5. पांच मोटरसाईकिल अदद
6. एक कीपैड मोबाईल
7. तीन एयरटेल का सिम अदद
8. एक प्लास्टिक का पिस्टल ।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version