Jagnnathpur:- पांच साल से लकड़ी माफिया अभियुक्त मोहम्मद शेख चांद फरार था. जगन्नाथपुर पुलिस ने उड़ीसा से गिरफ्तार कर मंगलवार को चाईबासा कारामंडल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार विगत 24 दिसंबर 2017 को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के जैतगढ़ भांगा पुलिया स्थित पुलिस की विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन पिकअप वाहन पर लकड़ी लगा हुआ चंपुआ की ओर जा रहा था. तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ी, पुलिस द्वारा जांच के दौरान देखा के तीनों गाड़ी पर सागवान और साल की लकड़ी लदा हुआ है. पुलिस द्वारा तीनों गाड़ी को जप्त कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिस पर करीब तीन लाख की लकड़ी थी. साथ ही शेख चाँद सहित अन्य लकड़ी माफिया फरार चल रहा था. जगन्नाथपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मोहम्मद शेख चांद उड़िसा में रह रहा है. सूचना मिलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह उड़ीसा के जोड़ा में छापामारी अभियान चलाया गया था. जिसमे मोहम्मद शेख चांद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.इस जाँच टीम में थाना प्रभारी यसराज सिंह, एसाई प्रभात रंजन व एएसाई सह आईओ अजय सिंह मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version