Chaibasa:- महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड मल्टीपरपज हॉल मे एडिट सलूशन प्राइवेट लिमिटेड रांची के द्वारा IQAC, बीएड छात्राओं के लिए ICT विषय पर वर्कशॉप एवं प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ० प्रीति बाला सिन्हा एवं कंपनी से आए हुए प्रतिनिधि सुमित एवं अश्मित के द्वारा दीप जलाकर किया गया।

महिला कॉलेज के IQAC के प्रभारी डॉ संजय कुमार सिन्हा ने स्वागत भाषण द्वारा सभी आगंतुकों का स्वागत किया जबकि प्राचार्या ने आईसीटी के महत्व को दर्शाते हुए प्लेसमेंट हेतु सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया। एडिक प्राइवेट लिमिटेड से आए हुए सुमित ने आईसीटी के बारे में विस्तार से बताया एवं आज के दौर में इसके महत्व की चर्चा की। उन्होंने लिमिटेड द्वारा चलाए जा रहे हैं झारखंड के 13 जिलों के स्कूलों में आईसीटी इंस्ट्रक्टर की बहाली तथा उनके नियम कानून और वेतन संबंधी बातों से छात्राओं को अवगत कराया। जबकि अश्मित ने प्लेसमेंट के नियम एवं चयन प्रक्रिया एवं इससे संबंधित सभी छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। दोनों ने सभी छात्राओं को आईसीटी हेतु समाज को स्कूलों में चयनित होकर सेवा देने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने छात्राओं से सेवा में चयन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा और उसके बाद किसी भी दिन कॉलेज के निश्चित जगह पर इंटरव्यू लेकर चयन करने की बात कही। मंच का संचालन डॉ० अर्पित सुमन टोप्पो ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन राजीव लोचन नामता ने किया। इस अवसर पर बीएड विभाग के सभी प्रध्यापक एवं बीसीए एवं बीएड की बड़ी संख्या में छात्राएँ उपस्थित हुई।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version