Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा के हरिगुटु स्थित आदिवासी हो समाज महासभा भवन के सभागार में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी को साझा करने के तदर्थ आयोजित कार्यशाला के दूसरे दिन संपन्न हो गया. इस दौरान राज्य की महिला, बाल-विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री जोबा माझी, सिंहभूम (कोल्हान) के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा, चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा, जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु, चाईबासा जिला के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, पोड़ाहाट वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जुझार माझी प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता, सहित विगत दिवस में उपस्थित जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रतिभागी के द्वारा शिरकत किया गया.

कार्यशाला में उपस्थित सभी आगंतुकों का जिला प्रशासन के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत तत्पश्चात सामूहिक रूप से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संग्रहण पत्रिका का लोकार्पण किया गया. इस दौरान आयोजक- जिला स्वास्थ समिति, पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित 7 मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन एवं हरी झंडी दिखाकर जिला अंतर्गत निर्धारित क्षेत्र में प्रतिनियुक्त किया गया. इस मोबाइल यूनिट के माध्यम से जिला अंतर्गत 11 प्रखंड क्षेत्र टोंटो, तांतनगर, झींकपानी, चाईबासा, मंझारी, खुंटपानी, चक्रधरपुर, बंदगांव, सोनुआ, गुदड़ी व गोईलकेरा के कुल 160 गांव में सामुदायिक स्तर पर ओपीडी, हेल्थ लैब टेस्ट सेवा सहित दवाओं का निःशुल्क वितरण के अलावे स्वास्थ्य जागरूकता शिक्षा, समुदाय में सूचना, शिक्षा और व्यवहार परिवर्तन का संचार तथा सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में आमजनों को सहयोग प्रदान किया जाएगा.

कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में मंत्री जोबा माझी के द्वारा कहा गया कि उक्त आयोजन का एक ही लक्ष्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकार द्वारा संचालित जनकल्याण की योजनाओं से जुड़ी समस्त जानकारियां को उपस्थित मानकी-मुंडा एवं मुखिया गण के माध्यम से पहुंचाया जाए. ताकि क्षेत्र के सभी योग्य लाभुकों को योजना के दायरे में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी कार्य के लिए हम सबों को योजनाओं की जानकारी रखनी होगी, इसका अनुश्रवण भी सुनिश्चित करना होगा.

मंत्री के द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यशाला की सराहना करते हुए कहा गया कि राज्य वासियों हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में कई विकास परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों का क्रियान्वयन किया जा रहा है. आप सभी इन योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और अपने क्षेत्रों में आम जनों को योजना से जोड़ने का सार्थक पहल करें.

कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार ने कहा गया कि उक्त दो दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से सरकार एवं जिला प्रशासन यह चाहती है कि यहां उपस्थित क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव की जनता को संचालित योजनाओं के बारे में जागृत किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा जारी घोषणा के तहत जल्द ही राज्य में “आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का पुनः आयोजन किया जाएगा. प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने कथा नशापान को छोड़ने का अपील किया गया.

कार्यशाला को संबोधित करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा सर्वप्रथम सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित मुखिया गण को बधाई एवं पुलिस परिवार की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित किया गया. उन्होंने कहा कि मानकी-मुंडा एवं पंचायत प्रतिनिधियों के उत्कृष्ट सहयोग से ही पुलिस प्रशासन आमजनों के बीच में विश्वास कायम कर पाया और पुलिस-पब्लिक के बीच जो समन्वय होना चाहिए, व स्थापित हुआ है. उन्होंने कहा कि विकास तभी स्थापित होता है, जब क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का बेहतर संधारण रहता है.

आज कार्यशाला के दूसरे दिन उपस्थित प्रतिभागियों को चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा एवं जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा संबोधित करते हुए क्षेत्र में सतत विकास के लिए आवश्यक योजनाओं को ग्राम सभा के माध्यम से चयनित करने हेतु प्रेरित किया गया.

कार्यशाला में जिले के अपर उपायुक्त संतोष कुमार सिन्हा के द्वारा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित प्रकाश के द्वारा आपूर्ति विभाग की योजना, कार्यपालक अभियंता- विद्युत वितरण प्रमंडल के द्वारा बिजली विभाग से क्रियान्वित योजनाएं, अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा बैंक के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के द्वारा विभागीय योजनाओं एवं एनीमिया फेलो बेस बिरुली के द्वारा समर अभियान से संबंधित जानकारियों को साझा करते हुए इससे जुड़ी शंकाओं का समाधान किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version