Chaibasa:- संत जेवियर बालिका विद्यालय में जेवियर दिवस समारोह मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथी  पूर्व मंत्री बड़कुंवर गगराई उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत फ़्रांसिस ज़ेवियर एक महान संत थे, जिनकी जीवन से हमें ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा और प्रेरणा मिलती है.

 

उन्होंने कहा कि शिक्षा के जगत में भी समाज को बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. संत ज़ेवियर बालिका विद्यालय इस इस ज़िले का एक प्रतिष्ठित स्कूल के रूप में जाना जाता है. जो की मुख्य रूप से बालिका शिक्षा के साथ महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है.

कार्यक्रम में 100 मीटर की दौड़, बॉल रेस, बिस्कुट रेस के साथ साथ गीत संगीत और भव्य परेड एवं व्यायम की अनोखीं झलक छत्राओ द्वारा प्रस्तुत की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय एवं कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं द्वारा महत्वपूर्ण योगदान दिया गया.

इस मौके पर सुरलीन तोपनों पूर्व प्राचार्या महिला कॉलेज, सिस्टर ग़ुल्बी, सिस्टर नेली मौज़ूद थे. सिस्टर नीलिमा ने कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version