Chaibasa :- जिले के सुदूरवर्ती प्रखंड बंदगांव के पंचायत सिन्दुरबेड़ा में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, प्रशिक्षु आईएएस ओम प्रकाश गुप्ता, आईएफएस प्रजेश जैना, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट चक्रधरपुर सुश्री रानी हंसदा, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी सुधाकर मुंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी बंदगांव गिरजानंद किस्कु, जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, 20 सूत्री समिति सदस्य, संबंधित पंचायत के मुखिया, जनप्रतिनिधि, स्थानीय मुंडा- मानकी सहित प्रखंड व अंचल स्तरीय अन्य कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

 

 

कार्यक्रम में शिरकत करते मंत्री जोबा मांझी, उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं अन्य

कार्यक्रम में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी के द्वारा क्रमवार शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया. इस दौरान विभागों द्वारा शिविर में उपस्थित प्रतिनिधियों से लाभुकों को दी जा रही लाभ के प्रति जानकारी भी प्राप्त किया गया. साथ ही साथ शिविर में उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा किया जाए. ताकि अहर्ताधारी लाभुक योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सके. साथ ही साथ उन्होंने निर्देशित किया कि एक भी अहर्ताधारी लाभुक योजनाओं से वंचित ना रहे इसका विशेष रुप से ध्यान रखा जाए.

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण

समाज के अंतिम व्यक्ति को भी मिले लाभ-मंत्री

राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को स्थानीय भाषा में संबोधित करते हुए कहा गया कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए आपकी जरुरतों को पूरा करने के लिए सरकार आपके घर तक आ रही है. शिविरों में समस्या का समाधान तुरंत हो रहा है. बच्चों को उच्च शिक्षा देने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है. बच्चों को पढ़ायें और बालिग होने पर ही विवाह करें. कम उम्र में बच्चियों की शादी करने से बच्चों पर उसका प्रभाव पड़ता है और कुपोषित बच्चों की बढ़ती संख्या का भी मुख्य कारण यही है. अक्सर देखा जाता है कि बीमार होने पर लोग झाड़ फूंक पर ज्यादा ध्यान देते हैं पर आप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अवश्य जायें जहां मुफ्त में आपका उचित और सही ईलाज होगा. सरकार द्वारा प्रदान की जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में संचालित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए सरकार के द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है.

 

योजना में अहर्ता रखते हैं तो निश्चित समय में ही उस योजना से आच्छादित करने का कार्य किया – उपायुक्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा गया कि विगत वर्ष के भांति ही इस वर्ष भी आपकी योजना- आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो दो चरणों में संचालित है जिसके तहत आज आपके प्रखंड के पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर आयोजन का एकमात्र उद्देश्य है जितने भी ग्रामीण इस क्षेत्र में रहते हैं. उनको सरकार द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हो और अगर वे किसी भी योजना में अहर्ता रखते हैं तो उनको उसी शिविर या निश्चित समय में ही उस योजना से आच्छादित करने का कार्य किया जा रहा है. जिला उपायुक्त ने क्रमवार सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और शिविर में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे संबंधित योजना के स्टॉल में जाएं और वहां उपस्थित विभाग के प्रतिनिधि के द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त करें और अगर वे अहर्ता रखते हैं तो योजना का लाभ भी प्राप्त करें.

 

कार्यक्रम में परिसंपत्ति वितरण का विवरण

400 लाभुकों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. जेएसएलपीएस के तरफ से एसएससी ग्रुप के बीच 13 लाख पाचस हजार का कैश क्रेडिट लिंकेज का वितरण किया गया. 800 लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया गया. 03 लाभुकों के बीच भीमराव अंबेडकर आवास योजना का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया, 21 लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया, 21 लाभुकों के बीच मनरेगा जॉब कार्ड का वितरण किया गया, शिक्षा विभाग के तरफ से 45 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया, 15वें वित्त आयोग के तरफ से दो योजना की शुरुआत की गई, 28 लाभुकों के बीच पेंशन का स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया, कृषि विभाग की तरफ से 30 लाभुकों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया गया और 21 लाभुकों का केसीसी आवेदन को स्वीकृत किया गया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version