Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में मेयर सीट अनारक्षित सामान्य रहने पर युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.आदित्यपुर के मोती नगर स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उन्होंने इस बात की जानकारी दी.
प्रेस वार्ता में जानकारी देते अभय झा
युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि फिलहाल नगर निगम चुनाव के रोस्टर का प्रकाशन नहीं हुआ है ,लेकिन सीट सामान्य रहने पर बदलाव लाने के उद्देश्य से ये चुनाव लड़ेंगे. इन्होंने बताया कि जनता के आग्रह और समर्थन से इन्होंने यह निर्णय लिया है. इन्होंने बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में मूलभूत सुविधा बहाल करने लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों तक कंबल -गर्म कपड़े पहुंचाने के उद्देश्य से 16 नवंबर से आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के साथ भिक्षाटन कर कंबल और गर्म कपड़े लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. इन्होंने बताया कि आदित्यपुर के मांझीटोला, ईच्छापुर ,आसंगी कुलुपटंगा जैसे बस्ती इलाकों में इन्होंने अपने टीम से सर्वे करवाया है इसमें पाया गया है कि अधिकांश क्षेत्र में लोगों की समस्या बनी हुई है. जिसे दूर करने करने का प्रयास करेंगे.
1932 के बदले 1964 बने स्थानीय नीति आधार
युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने कहा है कि झारखंड सरकार द्वारा 1932 आधारित स्थानीय नीति को पारित किया गया है. जिससे कोल्हान के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं.इस मुद्दे को लेकर जल्द ही राज्यपाल से मांग कर हाईकर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी .इस मौके पर कोल्हान महिला मोर्चा अध्यक्ष मुकुल महतो, विधि सलाहकार दीपक महता, नितेश झा आदि मौजूद रहे।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version