Seraikela: भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147 वी जयंती के उपलक्ष पर आदित्यपुर स्थित पटेल चौक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो शामिल हुए.
पटेल विचार मंच के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक अधिवक्ता ओमप्रकाश द्वारा की गई. मौके पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया गया. मुख्य अतिथि जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि, सरदार बल्लभ भाई पटेल ने संपूर्ण भारत को एक सूत्र में बांधने का अतुल्य कार्य किया है. इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. कार्यक्रम में मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार न्यूटन, नित्यानंद प्रसाद ,जगदेव प्रसाद, रामजी, लल्लन प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, जितेंद्र सिंह, अशोक मंडल ,अधिवक्ता मनोज कुमार, ललितेश्वर समेत कई लोग मौजूद थे.