आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 20 गुमटी बस्ती, चूना भट्ठा में शनिवार को सार्वजनिक डीप बोरिंग में दंबगो द्वारा पाइपलाइन से अवैध तरीके से घरों में कनेक्शन किए जाने के विरुद्ध स्थानीय लोगों का आक्रोश फूटा, लोगों ने अभिलंब कार्रवाई की मांग करते हुए घंटे बवाल किया।
ये भी पढ़ें: Adityapur Water crisis: आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय के पास पानी के लिए हाहाकार, निगम कार्यालय में विरोध- प्रदर्शन
थाना पहुंच कर विरोध करती बस्ती की महिलाएं
आदित्यपुर गुमती बस्ती ,चूना भट्ठा में नगर निगम द्वारा लगाए गए सार्वजनिक डीप बोरिंग से कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जबरन अवैध तरीके से पाइप कनेक्शन जोड़कर तकरीबन 10 से 15 घरों में अवैध तरीके से पानी लिया जा रहा है ,इसे देखकर स्थानीय लोगों का आक्रोश फूटा और लोगों ने जमकर बवाल काटा, मामले की जानकारी आदित्यपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने आक्रोशित जनसमूह, खासकर महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया, स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने सांठ गांठ से पैसे खर्च कर अवैध तरीके से सार्वजनिक डीप बोरिंग से पाइपलाइन बिछा अपने घरों में कनेक्शन ले लिया है, इससे आम जनमानस को पानी नहीं मिल रहा, जबकि पाइपलाइन से उनके घरों तक भरपूर पानी जा रहा है।इस भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं ,जबकि कुछ लोग अपने धनबल का प्रयोग कर गरीब लोगों को परेशान कर रहे हैं ,मामले को लेकर स्थानीय महिलाओं ने आदित्यपुर थाना पहुंचकर भी अपना विरोध जताया है, वहीं नगर निगम प्रशासन से पूरे मामले में हस्तक्षेप करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप यह  कनेक्शन नहीं हो सकता है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version