Saraikela: गम्हरिया हाट-बाजार की दुर्दशा से सर्विस रोड का अतिक्रमण समेत आदित्यपुर नगर निगम की ओर से गम्हरिया क्षेत्र की उपेक्षापूर्ण नीति के खिलाफ टाटा-कांड्रा मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद भी अगर समस्या का हल नही किया गया तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रांची पहुंचकर मुख्यमंत्री के समक्ष फरियाद करेंगे.

आदित्यपुर: नागरिक समन्वय समिति का 7 वा स्थापना दिवस 19 नवंबर को जनहित से जुड़े कई सरोकार हैं संगठन के नाम

लाल बिल्डिंग चौक पर नगर निगम के वार्ड संख्या पांच एवं जगन्नाथपुर पंचायत के वरिष्ठ लोगों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए निवर्तमान पार्षद सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि नगर निगम के प्रशासक की उपेक्षपूर्ण रवैए से इस क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बताया कि इस मुद्दे को लेकर पिछले 25 अगस्त को डीसी को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई थी. उनकी ओर से भी नगर निगम को इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया गया था. किंतु उसके भी करीब डेढ़ माह गुजर गए और कोई कार्रवाई नहीं हुई.

बताया कि इस क्षेत्र की मुख्य समस्या में गम्हरिया हाट बाजार की दुर्दशा एवं अतिक्रमण है. हाट बाजार परिसर पूरा खाली है. जहां बोलायडीह मुख्य मार्ग एवं सर्विस रोड में बैठे दुकानदारों को जगह मिल सकती है और सड़क से अतिक्रमण भी हट जायेगा. जबकि लाखों मरम्मती में खर्च करने के बाद भी बंद पड़े बाजार परिसर के शौचालय को चालू नहीं कराया जा रहा है.

बताया कि हजारों की आबादी वाले जगन्नाथपुर के लोगों को सड़क अतिक्रमण से काफी परेशानी उठानी पड़ती है. बैठक में बताया गया कि नगर निगम के अधिकारी सतराज कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी को बचा रही है. क्योंकि लाखों की लागत से महज कुछ माह पूर्व वाणी विद्या मंदिर स्कूल रोड का निर्माण किया है, जो टूटकर जर्जर हो गई है. इसके साथ ही वर्ष 2021-22 में ही कई योजनाओं का टेंडर हुआ, किंतु अभी तक एक भी धरातल पर नहीं उतरा है. इसमें वार्ड पांच में नाला निर्माण, पार्क, सड़क निर्माण, स्ट्रीट लाइट आदि शामिल है. उसके अलावा गैस, पानी, सीवरेज आदि का करीब पचास प्रतिशत कार्य क्षेत्र में बाकी है.

बरसात में डेंगू का भयावह प्रकोप के बाद भी एंटी लार्वा, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव अभी तक नहीं किया गया है. बैठक में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष रश्मि साहू, राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पंचायत समिति सदस्य अमरेश कुमार, डीएन सिंह, श्याम बिहारी लाल, मनोज सिंह, बिरेंद्र सिंह, मनीष कुमार, बिरेंद्र राय, कमल देव राय, कार्तिक साहू, डीपी सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :- http://Adityapur Municipal Corporation’s action: प्रॉपर्टी डीलर ने आदित्यपुर नगर निगम के सील को तोड़ा, दर्ज होगा आपराधिक मामला

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version