Saraikela: जिले के आदित्यपुर में अब महानगर मुंबई बेंगलुरु के तर्ज पर लग्जरी टाउनशिप की शुरुआत की जा रही है समय होम्स के माइलस्टोन प्रोजेक्ट द सफायर लग्जरी टाउनशिप मैं यह तमाम सुविधाएं उपलब्ध होगी प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग 29 अक्टूबर को आयोजित होगा.
आदित्यपुर सातवाहनी में समय होम्स द्वारा प्रस्तावित द सफायर लग्जरी टाउनशिप फ्री लॉन्चिंग कार्यक्रम में भोजपुरी सन सुपरस्टार अक्षरा सिंह सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगी इस संबंध में आयोजित प्रेस वार्ता में कंपनी के डायरेक्टर राजेश सिंह और भारतीय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि 15 तल्ला वाला प्रस्तावित टाउनशिप सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की जा चुकी है जिसे वर्ष 2026 में पूरा कर लिया जाएगा, प्रेस वार्ता में डायरेक्टर राजेश सिंह ने बताया कि बीते 30 वर्षों से उनकी कंपनी जमशेदपुर और आसपास क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन मैं अलग पहचान बन चुकी है इन्होंने इन 30 वर्षों में 25000 से भी अधिक घरों का निर्माण किया है, उन्होंने बताया कि पहली बार जमशेदपुर शहर में इनके प्रोजेक्ट में फ्लैट्स में कलम नहीं दिखेंगे जो आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा टाउनशिप निर्माण से जुड़े सभी भीम मसलन फायर एनओसी नगर निगम से नक्शा पासिंग अरेरा प्रोजेक्ट क्लीयरिंग, पॉल्यूशन बोर्ड से निक आदि प्राप्त है यहां कुल 815 यूनिट बनेंगे जिसमें एक बीएचके लेकर 4 बेडरूम तक के फ्लैट्स के साथ ईडब्ल्यूएस के लिए 7 यूनिट में 1 बीएचके के 276 फ्लैट्स भी बनेंगे. वहीं प्रोजेक्ट में 4-4 बेडरूम का बंग्लो भी बनेगा. पहले चरण में 183 यूनिट बनकर तैयार हो रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह है कि प्रत्येक यूनिट में 4 लिफ्ट रहेंगे, जिसमें एक स्ट्रेचर लिफ्ट होगा. इस निर्माण को भूकंपरोधी तकनीक से बनाया जा रहा है. इसके छत पर ओपन जिम, वाकिंग पाथवे रहेंगे. टाउनशिप में गैस पाइप लाइन, 24 घंटे जलापूर्ति, जुस्को की बिजली के साथ सोलर पावर की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके अलावा मार्केट, प्ले स्कूल, स्वीमिंग पूल, खेल के मैदान भी होंगे. यह प्रोजेक्ट टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग के साथ कांदरबेडा लिंक रोड से भी जुड़ा है. प्रेसवार्ता में प्रोजेक्ट के सलाहकार एमएस सिंह मानस के साथ प्रोजेक्ट के मैनेजर गणेश चौधरी और मिथुन बैनर्जी शामिल थे.
ये भी पढ़े:Adityapur Public Outcry: आदित्यपुर नगर निगम के विरुद्ध फूटा जन आक्रोश, सड़क जाम कर होगा आंदोलन