आदित्यपुर: झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी को लोकसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर एक झटका लगा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने पार्टी से नाता तोड़ा आजसू पार्टी का दामन थामा है।
रविवार देर शाम आदित्यपुर में आजसू जिला अध्यक्ष सचिन महतो के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम में झामुमो के जिला उपाध्यक्ष महेश्वर महतो ने आजसू पार्टी का दामन थामा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से टेलिफोनिक वार्ता कर ये पार्टी से जुड़े हैं. इन्होंने बताया कि जल्द ही इस्तीफा पार्टी के पदाधिकारी को देंगे. झामुमो में छोड़े जाने के के संबंध में महेश्वर महतो ने बताया कि पार्टी में लगातार पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी और उपेक्षा की जा रही थी नतीजा इन्होंने यह निर्णय लिया है।
आजसू समर्थकों के साथ महेश्वर महतो
कुड़मी जाति के साथ चंपई कर रहे हैं भेदभाव
महेश्वर महतो ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पर अनदेखी संबंधित आरोप लगाए हैं, इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कुड़मी जाति की लगातार अनदेखी करते आ रहे हैं, पार्टी में भी कुड़मीयो से भेदभाव किए जा रहे हैं ,इन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलनकारी होने के बावजूद इन्हें मान सम्मान पार्टी ने नहीं दिया है. इधर महेश्वर महतो के आजसू पार्टी में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने कहा कि एनडीए गठबंधन की मजबूती को देखते हुए इन्होंने यह निर्णय लिया है. लोकसभा समेत विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगी. इस मौके पर केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, सुसेन महतो, पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो समेत अन्य मौजूद थे.