Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर सभागार में एस्पायर द्वारा प्रखंड स्तरीय राष्टीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानन्द की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गई. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के लगभग 300 युवा युवतियों ने भाग लिया.
युवा दिवस का शुभारम्भ स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, बाल अधिकार सुरक्षा मंच सचिव मंजित कोड़ा, वरिष्ठ पत्रकार जिज्ञासु बेहरा, पीएलवी उमर शादीक, सीईआरसी सलाहकार विनित कुमार लागुरी, एस्पायर समन्वयक सरोज कुमार महाकुड़ सहित अन्य अतिथियों ने सामुहिक द्वीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर किया.
युवाओं ने लिया संकल्प
इस दौरान एस्पायर टीम सदस्यों सहित सैकड़ो युवाओं ने एक साथ राष्ट्रीय गान गाकर युवा दिवस को एतिहासिक बनाया. इससे पहले मौलानगर मैदान तथा शिशु मंदिर विधालय सामने से सैकड़ो युवाओं ने शिक्षा जागरुकता रैली निकाली. रैली जगन्नाथपुर मुख्य बाजार होते हुए रस्सेल प्लस टू उवि पहुंची. अतिथि एवं रैली में शामिल युवाओं का जिसका तिलक लगाकर, पुष्प देकर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अतिथियों एवं युवाओं ने एस्पायर टीम के साथ मिल कर प्रखंड को बाल श्रममुक्त और बाल विवाह मुक्त प्रखंड बनाने और नशापान का हमेशा अपने जीवन में विरोध करने का संकल्प लिया.
युवा परिवार, समाज व देश के हैं निर्माणकर्ता
युवा दिवस पर शिक्षा व न्याययिक जागरुकता के क्षेत्र में कार्य कर रहे युवा पीएलवी उमर शादीक को जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन के हाथों एस्पायर ने सम्मानित किया. मौके पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी सोरेन युवाओं को संबोधित कर कहा कि युवा परिवार, समाज और देश के निमार्णकर्त्ता है. युवाशक्ति और उनकी समाजिक भागीदारी से क्षेत्र को शिक्षित क्षेत्र बनानी है इसके लिए युवाओं को संकल्प लेने की जरुरत है. स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्श और मार्गदर्शन की युवा पीढ़ी को हमेशा प्रेरित करती है.
लक्ष्मी सोरेन ने कहा जिला में कई बच्चे शिक्षा से दूरी बनाये हुए है बीच में ही पढ़ाई छोड़ बाल, बाल विवाह और पलायन के शिकार हो जाते है. इन्हे रोकने की जिम्मेदारी युवाओं को भी लेनी है. एस्पायर संस्था हलांकि एक माध्यम है. वह बाल अधिकार व शिक्षा अधिकार को लेकर जिले में बेहतर कार्य कर रही है.
बाल मित्र थाना प्रभारी (एसआई) अभिमन्यु कुमार ने युवाओं में उर्जा भरते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा ही ऐसी हथियार जो हर समस्या को समाधान करघ सकती है. युवा शक्ति शिक्षा चेतना के प्रति सामुदाय को जागरुक करें.
प्रिंसिपल सुषमा जोंको ने कहा युवा अवस्था जीवन का एक महत्वपूर्ण पढ़ाव है. युवाओं के कंघे पर देश का भविष्य तैयार हो रहा है. युवा अपने क्षेत्र में हो रहे बाल श्रम, बाल विवाह, नशापान व बाल तस्करी के साथ साथ पलायन को रोकने और बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में सहायक बने. वंचित बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से सामुदायिक सहभागिता से एस्पायर जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रही है.
युवा कर सकते हैं समाज की कुरीतियों को दूर
मंजित कोड़ा ने कहा युवा चाहे तो समाज मे फैली कुरितियां दूर कर सकती है. युवा वर्ग धीरे धीरे आज नशापान की चपेट में आ रहे है. मुर्गापाड़ा व फुटबॉल खेल आज व्यवसाय को रुप ले रहा है. बच्चों के शिक्षा पर गम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है.
सम्मानित युवा पीएलवी उमर सदिक ने कहा स्वामी विवेकानंद के शब्दों, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त न कर लो” का युवाओं को स्मरण करते हुए कहा सामाजिक बदलाव और शिक्षा को प्राथमिकता हर क्षेत्र में देने की जरुरत है.
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर थाने के एसआई संजय कुमार सिंह, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष बलराम लागुरी, सौरभ कुमार राऊत, निकहत परवीन, पुनम पुरती, पिंकु तामसोय, कृष्णा बोबोंगा, मेरी सिंह, मधुसूदन सिंकू, बिशाल गोप, जग्रनाथ महातो व मनोहर प्रधान सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थी. मंच का साझा संचालन बिशाल गोप व निकहत परवीन एवं धन्यवाद ज्ञापन सौरभ राउत ने किया.