Saraikela:सरायकेला -खरसावां मुख्य मार्ग शुक्रवार को दिन भर जाम रहा, कारण था सड़कों पर बेतहाशा ट्रैफिक का बढ़ना। शुक्रवार को विधानसभा चुनाव नामांकन के अंतिम दिन सरायकेला एवं खरसावां विधानसभा क्षेत्र से कई बड़े प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिसमें वे ज्यादातर चार पहिया वाहन और हज़ारो समर्थकों के साथ पहुंचे थे। ये भी पढ़े:-SARAIKELA JMM CANDIDATE :भाजपा से बागी झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने किया नामांकन दाखिल, चंपाई सोरेन पर बोला हमला सरायकेला -टाटा मुख्य सीनी मोड़ से पहले दोपहर 12 बजे से जाम होना शुरू हो गया। जो शाम 4 बजे तक पूरी तरह जाम रहा। सभी…
Author: The News24 Live
Chandil: ईचागढ़ विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी हरेलाल के खिलाफ उसकी पत्नी रीना महतो ने ही बगावत कर दी है. उन्होंने निर्दलीय पर्चा भरा है. इस बगावत से एनडीए गठबंधन घर में ही बिखर गई है. ये भी पढ़े:-CHANDIL HLM truck crushing death: आजसू नेता हरेलाल महतो के बालू लोड हाईवा ने मोटरसाइकिल सवार परिवार को कुचला, बच्चे की मौत, पति पत्नी घायल एनडीए गठबंधन की ओर से आजसू पार्टी के हरेलाल महतो को टिकट दिया गया है, लेकिन हरेलाल की पत्नी रीना महतो ने इसी सीट से अपना निर्दलीय प्रत्याशी को रूप में नामांकन कर दिया है. इससे यह…
सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हौसला बढ़ाने झारखंड बीजेपी के सह प्रभारी एवं असम के मुख्यमंत्री हेमंता विस्वा सरमा देर शाम आदित्यपुर पहुंचे। जहां नामांकन के बाद इन्होंने चंपाई को बधाई दी। JHARKHAND BIG BREAKING: भाजपा के हो गए कोल्हान टाइगर चंपाई, अब इस दिन होगी जॉइनिंग हेमंता विस्वा सरमा का स्वागत करने चंपाई सोरेन के साथ जिला भाजपा कमेटी के पदाधिकारी एवं भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। इस मौके परहेमंता विस्वा सरमा ने दावा किया कि इस बार कोल्हान की जनता का आशीर्वाद एनडीए को प्राप्त होगा। इन्होंने कहा कि 10…
Adityapur: नामांकन के उपरांत शुक्रवार की रात झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित झामुमो के कार्यालय पहुंचे, जहां झामुमो कार्यकत्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ये भी पढे:- SARAIKELA JMM CANDIDATE :भाजपा से बागी झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने किया नामांकन दाखिल, चंपाई सोरेन पर बोला हमला वहीं मीडिया से रूबरू गणेश महाली ने कहा कि चंपाई सोरेन को तो आदरनीय दिशोम गुरू शिबू सोरेन अपना छोटा भाई समझ कर सीएम बना उन्हे सम्मान देने का काम किया। लेकिन चंपाई सोरेन ने विकट परिस्थिति में गुरू जी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गद्दारी की है। चंपाई…
Saraikela:सरायकेला विधानसभा सभा सीट राज्य का सबसे हॉट सीट बन चुका हैं। शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन और झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली के नामांकन करने के बाद दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर देखा गया। भाजपा से बागी होकर झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गणेश महली ने शुक्रवार को एसडीओ कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया ।उनके साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा समेत कांग्रेस महा गठबंधन दल के नेता शामिल थे.नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद झामुमो प्रत्याशी गणेश महाली ने कहा की सरायकेला विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरागत सीट रही है। इस…
Saraikela:सरायकेला विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद चंपई सोरेन ने अपने जीत का दावा किया है। सरायकेला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद चंपाई सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि झारखंड में भाजपा की लहर है। बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर भाजपा को पूर्ण बहुमत प्राप्त होगा। चंपई ने कहा कि भाजपा ही आदिवासियों की हितैषी पार्टी है। झारखंड अलग राज्य निर्माण में भारतीय जनता पार्टी का योगदान है। कहा की लंबे संघर्ष के बाद अटल बिहारी…
Adityapur:सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप एक्टिविटी के तहत आदित्यपुर फुटबॉल मैदान में गुरुवार देर शाम मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये भी पढ़े:- सरायकेला में मतदाता जागरूकता के तहत वॉक -ए -थॉन का आयोजन गम्हरिया प्रखंड ,बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी दुर्गेश नंदिनी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता स्वीप एक्टिविटी के तहत फुटबॉल मैदान में आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने दीपों की माला सजाकर मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश दिया। कार्यक्रम में गम्हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी, अंचल अधिकारी अरविंद कुमार बेदीया,…
सरायकेला: भाजपा की परंपरागत सीट रही ईचागढ़ को एनडीए गठबंधन दल में शामिल आजसू को दिए जाने के बाद गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के नामांकन में शामिल होने रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एवं उनके साथ आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो पहुँचे। ये भी पढ़े:- Saraikela DISHA Meeting-Sanjay Seth: दिशा की बैठक में पहुंचे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ , कौशल रथ व स्वच्छता ही सेवा जागरूकता वाहन किया रवाना चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो के साथ बाहर निकले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, आजसू…
Chandil : ईचागढ़ विधानसभा से तीन बार विधायक बने भाजपा के बागी नेता अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने गुरुवार को गाजे-बाजे के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन चांडिल एसडीओ कार्यालय में किया. इस बीच चौका में एक नामांकन रैली और जनसभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सभास्थल में विधायक अरविंद सिंह के जयकारे लगा रहे थे. ये भी पढ़े:- Adityapur Kolhan Mazdoor Union: पूर्व विधायक मलखान सिंह के नेतृत्व में 4 फरवरी को कोल्हान मजदूर यूनियन का मिलन सह वनभोज समारोह होगा आयोजित निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद सिंह उर्फ…
Saraikela: सरायकेला विधानसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर गणेश महाली 25 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि गणेश महाली के नामांकन के बाद चुनावी सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हो सकते हैं। ये भी पढ़े:-JMM Candidates:झामुमो के टिकट पर बहरागोड़ा से कुणाल सारंगी, सरायकेला से गणेश महाली, जामा से लुईस मरांडी प्रत्याशी, आधिकारिक घोषणा बाकी झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा गणेश महाली को सरायकेला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। मंगलवार की रात झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडे के हस्ताक्षर जारी किए गए प्रत्याशियों के पहले लिस्ट में सरायकेला…
Chandil: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह भाजपा से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने जा रहे है. वह गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. गुरुवार को उन्होंने चांडिल डैम रोड स्थित बीएन पैलेस में एक पत्रकार वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी. ये भी पढ़े:- Ranchi Loksabha Chunav: रांची के लोकप्रिय प्रत्याशी संजय सेठ की होगी भारी मतों से जीत : अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह उन्होंने कहा कि वे 35 वर्षो से ईचागढ़ विधानसभा से जुड़े हुए है. इस क्रम में वे तीन बार विजयी भी हुए और हारे भी. पिछले…
Chaibasa (चाईबासा) : – झारखंड मुक्ति मोर्चा के चाईबासा सदर निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी दीपक बिरुआ ने बुधवार को चाईबासा विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान पूर्व से निर्धारित बिहारी क्लब मैदान में आयोजित सभा में शामिल हुए. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा के नामांकन सभा को संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : हेमंत सोरेन की सरकार ने दे रखा है लूट का छूट, जेएमएम की सरकार ने आदिवासियों को दिया केवल धोखा – जॉन मीरन मुंडा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने…
Adityapur: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) युवा प्रकोष्ठ आदित्यपुर नगर का अध्यक्ष समाजसेवी अजय महतो को बनाया गया है। अजय महतो को युवा प्रकोष्ठ आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बनाए जाने पर युवा प्रदेश महासचिव रितेश पासवान ने माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया। ये भी पढ़े:- Adityapur LJP State Secretary of Youth Cell: रितेश कुमार पासवान बने लोजपा(रा) युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव लोजपा (रा) युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अजय महतो को यह जिम्मेदारी दी गई है। इन्होंने बताया कि पार्टी ने इन्हें जो जिम्मेदारी दी है इसका भरपूर…
Saraikela: विधानसभा चुनाव को लेकर अंतर जिला चेक पोस्ट नाका पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में सरायकेला जिला प्रशासन ने कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो पुल के पास से बुधवार सुबह 2 लाख रुपये जब्त किए हैं। ये भी पढ़े:- Saraikela Police Initiative “Prahari’: सरायकेला जिला पुलिस की नई पहल क्राइम कंट्रोल करने “प्रहरी” पहल की शुरुआत डॉबो पुल के पास बनाए गए अंतर जिला चेक नाका पर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात प्रणव कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक रंजय कुमार यादव एवं पुलिस बल ने जमशेदपुर से रांची जा रही कार से चेकिंग के दौरान 2 लाख बरामद…
Chaibasa (चाईबासा) : चाईबासा सदर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन सह झामुमो प्रत्याशी के रूप में मंत्री दीपक बिरुवा ने अनुमंडल कार्यालय, चाईबासा में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बिहारी क्लब स्थित पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम सभास्थल से जुलूस के रूप में अपने समर्थकों के साथ रैली निकाला. इस दौरान उनके नामांकन दाखिल करने को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ पहुंची. इसे भी पढ़ें :- हुल दिवस पर विधायक दीपक बिरुवा ने पूरा किया वादा, कमरहातु में रखी गई लाइब्रेरी भवन निर्माण की नींव चाईबासा सदर विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिये सुरक्षित गढ़ रहा है. विगत 15 वर्षो…
Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं सर्च ऑपरेशन के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार 21 अक्टूबर को जिला पुलिस सीआरपीएफ, सैट, झारखंड जगुआर की संयुक्त अभियान दल द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान कराईकेला थानान्तर्गत केराबीर पहाड़ी की उत्तरी तलहटी में कुर्जुली गाँव के बांद्रागाड़ा टोला के समीप 02 (दो) नक्सल डम्प से 03 (तीन) पीस SLR मैगजीन एवं 125 पीस 7.62 mm SLR अम्युनेशन बरामद किया गया, जिसे विधिवत जप्त किया गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नक्सलियों के छिपाए गए दो SLR रायफल पुलिस जवानों…
पहले तो यह लोग बोला कि आदिवासी लोग सरकार नहीं बना पाएगा। बना भी लिया तो 5 सालों तक चल नहीं पाएगा। लेकिन हमने सरकार भी बनाया और सफलतापूर्वक चलाया भी। साजिश करके सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया गया। लेकिन वे सफल नही रहे। यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में विधायक सविता महतो के नामांकन जनसभा में कहीं। ये भी पढ़े:- Saraikela CM hemant soren in Sarakar aapke Dwar: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे हेमंत सोरेन कहा अगले 5 साल में सभी को मिलेगा अबुवा आवास, कोरोना वैक्सीन लगाकर लोग मर रहे…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : रिफ्यूजी कॉलोनी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन और जमशेदपुर पूर्वी के निवासी समाजसेवी हरमिंदर सिंह मिंदी ने आज एक मुलाकात में कहा कि झारखंड में सिखों को विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा नजरंदाज किया गया है. जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होने कहा कि सिर्फ पूर्वी जमशेदपुर में हमारी आबादी इतनी है कि हम रिजल्ट बदल सकते हैं और बदलने की कोशिश भी करेंगे. इसे भी पढ़ें : झारखंड में अपनी एकजुटता दिखाएं पंजाबी समुदाय – जीके श्री मिंदी ने कहा कि हमें न लोकसभा न राज्यसभा और न विधानसभा के लायक समझा जा रहा है. इसलिए…
Jamshedpur: हिंदू राष्ट्रीय सेना के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कोरा लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से प्रभावित होकर पार्टी से ज़ुड़े हैं. ये भी पढ़े:- Adityapur LJP State Secretary of Youth Cell: रितेश कुमार पासवान बने लोजपा(रा) युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव अक्षय कोरा को लोजपा(रा ) युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है. युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी ने इनको मनोनीत किया है। इस संबंध में अक्षय कोरा को मनोनय पत्र भी दिया गया है। युवा प्रदेश सचिव बनाए जाने पर अक्षय कोरा ने पार्टी के प्रति निष्ठा और आस्था व्यक्त की है. इन्होंने कहा कि…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित शेरे पंजाब चौक से थाना रोड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली इस सड़क पर इन दिनों फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले अस्थायी दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाये जाने से सड़क जाम व संकीर्ण हो गया है, जिसके वजह से आम लोगों को आवागमन करने में केंद्र काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसकी सुधिलेने वाला कोई नहीं है. ये भी पढ़े:- Adityapur Thana Road incident: आदित्यपुर थाना रोड में मची अफरा -तफरी टला बड़ा हादसा इस संबंध में वरिष्ठ नागरिक संघ संघ, आदित्यपुर के अध्यक्ष व अधिवक्ता रवींद्रनाथ चौबे ने सरायकेला…
Desk: झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर अब बहरागोड़ा से पूर्व भाजपा नेता कुणाल सारंगी प्रत्याशी होने जा रहे हैं. वही सरायकेला हॉट सीट से अटकलें का दौर समाप्त होने जा रहा है. यहां से गणेश महाली प्रत्याशी बना रहे हैं. जबकि जामा विधानसभा क्षेत्र से झारखंड की पूर्व मंत्री रही भाजपा नेत्री लुईस मरांडी प्रत्याशी होगी. सोमवार देर शाम से इन सभी नेताओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जमावड़ा लगा रहा है। रात तकरीबन 8:30 बजे तीनों बड़े नेता एक-एक कर मुख्यमंत्री आवास में दाखिल हुए हैं। जहां से अब कुछ ही देर में इन्हें आधिकारिक तौर…
Adityapur:पोटका विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद नाराज पूर्व विधायक मेनका सरदार को मनाने भाजपा के राज्यसभा सांसद आदित्य साहू पहुंचे। ये भी पढ़े:- Saraikela LUB executive extension: ज्ञानचंद्र जयसवाल को लघु उद्योग भारती सरायकेला-खरसावां जिला का कमान सोमवार को मेनका सरदार को मनाने के बाद राज्यसभा सांसद आदित्य साहू सरायकेला जिले के आदित्यपुर में चंपाई सोरेन से मिलने पहुंचे। जहां आयोजित कार्यकर्ता सभा से पूर्व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने चंपाई सोरेन से मुलाकात कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान…
Adityapur:आजाद हिन्द सरकार के स्थापना दिवस पर नेताजी सुभाष मंच द्वारा समारोहपूर्वक आदित्यपुर के सुभाष चौक पर तिरंगा झंडा फहराया कर मनाया गया. ये भी पढ़ें:-Adityapur: इतिहास के प्रमुख घटनाओं को स्कूल सिलेबस में शामिल करने नेताजी सुभाष मंच चलाएगी हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समाजसेवी सह सुभाष अनुयायी शेखर डे मौजूद रहे जिनके द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा इस मौक़े पर महान देशभक्त, देश गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नेता जी सुभाष मंच के सदस्य समेत स्कूली बच्चे बड़ी…
Saraikela: सरायकेला मंडल कारा (जेल) में रविवार देर रात जिला प्रशासन द्वारा औचक छापेमारी की गई है। औचक छापेमारी करने से जेल में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़े:- Seraikela Jail District Judge surprise inspection:डिस्ट्रिक्ट जज, सीजेएम ने सरायकेला जेल में किया औचक निरीक्षण बताया जाता है कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत के साथ जिला पुलिस द्वारा रविवार देर रात मंडल कारा में छापेमारी की गई. जिसमे सरायकेला एसडीओ, जेल अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी छापामारी करने पहुंचे। जहां मंडल कारा के भीतर घंटे भर अधिक जांच की गई। सरायकेला पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव…
Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा वृद्धजन सेवा संस्था उदयपुर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क नेचुरोपैथी एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आज तीसरा दिन एवं शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ. इसे भी पढ़ें : रोटरी क्लब चाईबासा का 123वां रोटरी रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित, खोखर परिवार हर माह करता है रक्तदान शिविर का प्रयोजन बिहारी क्लब में आयोजित यह शिविर के पहले दिन आए हुए मरीजों ने भी लगातार आकर अपना फिजियोथेरेपी का सत्र लिया. चूंकि यह अधिकतम सत्र लेने से लाभ अधिक महसूस होता है. समापन समारोह में चिकित्सकों ने अपनी कार्य पद्धति के…
सरायकेला: रामकृष्ण फोर्जिंग्स लिमिटेड (आरकेएफएल) ने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) पहल के तहत सरायकेला के दुगनी गांव में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। ये भी पढ़े:- Adityapur Rkfl blood donation camp:रामकृष्ण फोर्जिंग प्लांट के 11 वे रक्तदान शिविर में कर्मचारियों ने बढ़चर कर लिया हिस्सा इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरकेएफएल के कार्यकारी निदेशक राहुल बगड़िया, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी भूपेंद्र लोधी, और मानव संसाधन प्रमुख रवि शंकर राजहंस द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बीरेंद्र कुमार सत्पथी और महिला मुखिया शीला हायबुरु भी उपस्थित रहीं। शिविर उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दुगनी में आयोजित किया गया।इस अवसर…
सरायकेला:सरायकेला- खरसावां मुख्य सड़क पर अभिजित कंपनी के मोड पर कार को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ गए ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई है ,जबकि तीन युवक घायल हो गए हैं. ये भी पढ़े:–Saraikela Accident Death: भाजपा कार्यकर्ता की सड़क दुर्घटना में मौत टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में अरबाज अंसारी नामक युवक को गंभीर चोट लगी है उसे सदर अस्पताल में तुरंत उपचार करते हुए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर किया गया है…
Adityapur: स्कूली बच्चों में शिक्षा के स्तर को सुधारने ,मिडिल क्लास से ही बेसिक कॉन्सेप्ट को स्ट्रांग बनाने के उद्देश्य से टाटा स्टील से सेवानिवृत हुए आदित्यपुर निवासी सुरेश शर्मा ने एक नया प्रयास किया किया है। ये भी पढ़े:- Adityapur Jharkhand Chief Minister Maiya Samman Yojana- मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की शुरुआत, लाभुकों उमड़ी भीड़, हर परिवार बने आर्थिक संपन्न सरकार का प्रयास:पुरेंद्र बच्चों के क्लासवर्क, होमवर्क हैंडराइटिंग, और बेसिक कॉन्सेप्ट बढ़ाने के उद्देश्य से नए कोचिंग सेंटर की स्थापना की है। डिप्लोमा इंजीनियर टाटा स्टील से रिटायर किये सुरेश शर्मा ने आदित्यपुर एमआईजी 172 में ए टू ज…
Saraikela:सरायकेला ज़िले में विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में मादक पदार्थों एवं नशाखोरी के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा गम्हरिया थाना क्षेत्र के कमलपुर में छापामारी कर 436 लीटर अवैध नकली अंग्रेजी शराब एवं 200 लीटर स्प्रिट बरामद किया है । ये भी पढ़े:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार इसके अलावा विभिन्न ब्रांड के बोतल तथा उसका ढक्कन एवं चिपकने वाला स्टीकर रोल बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि जिले के विभिन्न थाना…
Chaibasa (चाईबासा) : नक्सलियों के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बड़ी सफलता मिली है. इसी क्रम में पुलिस जवानों ने कराईकेला थानान्तर्गत लादुराडीह एवं सुरूगाड़ा के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र से 02 (दो) एसएलआर रायफल बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : नक्सलियों के डम्प से भारी मात्रा में हथियार कारतूस बरामद, नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल, असीम मंडल, चमन, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक…
Adityapur: आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनिन काली पूजा कमेटी द्वारा इस बार भी भव्य तरीके से काली पूजा का आयोजन होगा। रविवार को काली पूजा पंडाल निर्माण से पूर्व भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे बड़ी संख्या में कमेटी के सदस्य व गणमान्य लोग शामिल हुए। ये भी पढ़े:- आदित्यपुर सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का हुआ भूमिपूजन, गोल्डेन जुबली मनाएगी पूजा कमिटी फुटबॉल मैदान काली पूजा कमेटी द्वारा इस वर्ष भी काल्पनिक आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जाएगा।रविवार को संपन्न हुए भूमि पूजन में सम्मानित अतिथियों के रूप में पूर्व लोक अभियोजक जयप्रकाश, राजेश कुमार मुन्ना…
दिल्ली में गूंजी झारखंड के सिखों की आवाज, ऑनलाईन मिलेगा अल्पसंख्यक का प्रमाण पत्र New Delhi (नयी दिल्ली) : कल बीर खालसा दल के प्रदेश सलाहकार और झारखंड ऑब्जर्वर के संपादक प्रीतम सिंह भाटिया अचानक दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान व जागो पार्टी के संस्थापक मंजीत सिंह जीके से झारखंड के सिखों की विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा अनदेखी पर सवाल उठाए. इस सवाल के जवाब में मंजीत सिंह जीके ने कहा कि देश में जब भी आपदा या समाजसेवा की बात आई है तब सिखों को सबसे आगे देखा गया है लेकिन जैसे…
Adityapur: वेलफेयर ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष सह कार्यवाहक महाधिवक्ता झारखंड सरकार राजीव रंजन का स्वागत आदित्यपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शेरे पंजाब चौक आदित्यपुर में किया गया। ये भी पढे:-Adityapur Advocate’s Day:डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती के उपलक्ष पर आदित्यपुर अधिवक्ता संघ ने मनाया अधिवक्ता दिवस इस अवसर पर राजीव रंजन द्वारा कहा गया कि पूर्व में झारखंड सरकार द्वारा घोषित अधिवक्ता कल्याण ट्रस्टी कमेटी द्वारा जारी योजनाओं का लाभ निरंतर जारी रहेगा तथा साथ ही पूरे झारखंड प्रदेश के अधिवक्ता को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर आदित्यपुर अधिवक्ता संघ…
Saraikela: झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा सरायकेला जिले के आदित्यपुर में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय साहित्य महोत्सव “छाप” में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँची। ये भी पढ़े:- आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी महोत्सव के दूसरे दिन 35 विश्वविद्यालय हुए शामिल, मनन चिंतन विषय पर हुए कार्यक्रम झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित हो रहे दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल “छाप” में शामिल होने राज्य अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा पहुंची. जहां हस्ताक्षर जागरूकता अभियान में शामिल होकर…
Saraikela: सरायकेला -खरसावां:जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत लोपटा गांव में छापामारी करते हुए पुलिस ने विदेशी शराब की अवैध निर्माण करते हुए एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। ये भी पढ़े:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार पुलिस ने 4000 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ-साथ शराब बनाने की सामग्री तथा खाली बोतल व बोतल के ऊपर लगने वाले लोगो -रेपर बरामद किया है ।पुलिस ने इस सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों प्राथमिक के दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपड़ा में शराब कारोबारी शिवा मंडल के अवैध शराब ठिकाने पर आदित्यपुर पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब नष्ट किया है। ये भी पढ़े:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार अभियान के दौरान पुलिस ने यहां अवैध रूप से चल रहे देसी शराब ठिकाने पर छापामारी कर 6 ड्राम में रखे गए 14 सौ लीटर जावा महुआ शराब को नष्ट किया. कार्रवाई से पूर्व अवैध शराब भट्टी में काम कर रहे मजदूर भाग खड़े हुए. वही शराब माफिया शिव मंडल भी…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला स्थित नक्सलियों का बसेरा रहा सारंडा के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाये गए आइईडी ब्लास्ट हो गया है. इस आईईडी ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. जिसकी पहचान सुनील सुरिन उम्र 41 वर्ष बतायी जा रही है. घटना गुरुवार की बताई जा रही है. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है. इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन में IED ब्लास्ट, 3 जवान घायल बता दें कि नक्सलियों के द्वारा पूर्व के दिनों में पुलिस जवानों को नुकसान के लिए आईईडी विस्फोटक…
तीन श्रेणियों में दौड़ – 10 किलोमीटर, 7 किलोमीटर और 5 किलोमीटर सामान्य और स्थानीय श्रेणियों में विजेताओं के लिए 5.67 लाख रुपये की पुरस्कार राशि टाटा स्टील प्रत्येक प्रतिभागी के लिए एक पौधा लगाएगी देश भर से 5000 प्रतिभागियों के कार्यक्रम में शामिल होने की है उम्मीद Chaibasa (चाईबासा) : टाटा स्टील में खेल जीवन जीने का एक तरीका है. टाटा स्टील राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. जिससे हितधारकों के स्वास्थ्य को बढ़ावा मिले. इस वर्ष टाटा स्टील 17 नवंबर को नोआमुंडी में रन-ए-थॉन आयोजित करने जा रही है. यह टाटा…
ADITYAPUR: सरायकेला “द लैंड ऑफ़ छऊ” के नाम से देश दुनिया में चर्चित सरायकेला जिला के आदित्यपुर में दो दिवसीय लिटरेचर फेस्टिवल (साहित्यिक महोत्सव) छाप का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। जिसमें देश-विदेश के नाम चीन साहित्यकार शामिल हुए. ये भी पढ़े:- Seraikela Chhau Festival: सरायकेला चैत्र पर्व छऊ महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन सरायकेला -खरसावां जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे इस लिटरेचर फेस्टिवल का उद्देश्य जिले की गौरवशाली परंपरा को कायम रखने के साथ युवाओं और बच्चों को कला संस्कृति और किताबों से जोड़ना है। आयोजन की रूपरेखा तैयार करने में साहित्य कला फाउंडेशन की…
jamshedpur: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024का आगाज हो चुका है. आज से चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरु हो रही है.प्रखर पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता ने आज 49जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन फाॅर्म खरीदा.उनके साफ अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और प्रस्तावक कुंदन सिंह मौजूद थे. ये भी पढ़े:- Jamshedpur Journalist Anni Amrita election bugle: पत्रकार अन्नी अमृता ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, दिया नारा- बदलाव की बहार,बेटी है इस बार बता दें कि इस साल की जनवरी में ही अन्नी अमृता…
Adityapur: आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित 6 एल एफ मैदान में मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब् धूमधाम से काली पूजा का आयोजन करेगी. क्लब के सदस्यों ने गुरुवार की शाम भूमिपूजन किया. ये भी पढ़े:-Adityapur: हरिओम नगर में पहाड़ों पर विराजित मंदिर स्वरूप काली पूजा पंडाल लोगों को कर रहा आकर्षित मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब वर्ष 2020 से मां काली पूजा धूमधाम से करती आ रही है. भूमिपूजन के मौके पर क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि इस बार जल जंगल जमीन संरक्षण के उद्देश्य से भारत एवं विदेशों में विलुप्त हो रहे पक्षियों के प्रजाति के संरक्षण…
Adityapur: झारखंड मुक्ति मोर्चा सरायकेला खरसावां जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष भुगलु सोरेन उर्फ डब्बा सोरेन ने सरायकेला विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को अपनी दावेदारी पार्टी की केंद्रीय कमिटी से की है। जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो को गुरुवार को दावेदारी पेश की। ये भी पढ़े:- Adityapur JIADA -Jmm Demand: ज़ियाड़ा पार्क सुबह टहलने लोगों के लिए खुले: डब्बा सोरेन इमली चौक स्थित झामुमो कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में भुगलु सोरेन ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जनभावनाओं का ख्याल रखते हुए यह निर्णय लिया हूं। बताया कि यहां की जनता ने जिस नेता को…
Chandil: चांडिल थाना क्षेत्र रसुनिया गांव में एक जंगली हाथी ने अहले सुबह ग्रामीण सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. घटना गुरुवार की सुबह करीब अहले पांच बजे की बतया जा रहा है. ये भी पढ़े:- Saraikela Elephant Attack: राजनगर में जंगली हाथी का तांडव , हाथी के हमले में एक की मौत, दो घायल, क्षेत्र में घूम रहे हाथी, ग्रामीण दहशत में बताया जाता है की धान खेत में मौजूद गजराज को गांव के लोग भाग रहे थे. इसी दौरान गजराज ने सामल मुर्मू को कुचलकर मार डाला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गजराज ने करीब 100 मीटर दूर तक…
Adityapur: सरायकेला जिले के तेज -तर्रार एसपी अपराध रोकने हर संभव प्रयास कर रहे हैं. लेकिन पुलिसिया खुफिया तंत्र शायद साथ नहीं है। इसलिए आदित्यपुर थाना क्षेत्र में रेड की सूचना पहले ही लीक हो गई और धंधेबाज सतर्क होकर भाग खड़े हुए। ये भी पढे:- Adityapur :अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, धंधेबाज भी गिरफ्तार दरअसल आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बास्को नगर में दुर्गा पूजा से पूर्व बड़े पैमाने पर जुआ अड्डे का संचालन किया जा रहा है। जहां रोजाना अपराधियों की भारी भीड़ जमा हो रही है। देर शाम से लेकर देर…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से शुरू किया गया. एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के उद्घाटन मैच में चक्रधरपुर की शाह स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी की टीम ने गोप एवं सिंह क्लब बड़ाजामदा को एकतरफा मुकाबले में 124 रनों के भारी अंतर से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. इसे भी पढ़ें : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न, अंडर-16 प्रतियोगिता प्रस्ताव पारित चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले मैच में टॉस गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा के कप्तान ने…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18 हातिल फर्नीचर के पास शेड़ निर्माण, बिजली चोरी मामले को लेकर स्थानीय युवा समाजसेवी गांधी झा के नाम को जबरन घसीटे जाने के मामले को लेकर पूर्व पार्षद विनीत विनाश ने प्रतिक्रिया दी है। ये भी पढ़े:- शहरी जलापूर्ति को लेकर नगर परिषद में हुई विशेष बैठक, कार्यकारी एजेंसी के नदारद पर भड़के विधायक आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 18 (पहले वार्ड 17) की पूर्व पार्षद विनीता अविनाश ने स्थानीय युवक गांधी झा के ऊपर लगे आरोपी का सिरे से खारिज किया है। इन्होंने बताया कि स्थानीय राममढैया बस्ती के बेरोजगार…
Adityapur: झारखंड सरकार ने पीडीएस जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को बीते 8 माह से कमीशन अदा नहीं किया है . जिससे पीडीएस दुकानदार आने वाले दीपावली- छठ पूजा जैसे त्योहार मनाने में असमर्थ होंगे. ये भी पढें:- कोल्हान में कांग्रेस को सींचने वाले वरिष्ठ कांग्रेसी कपिल रजक की मनी पुण्य तिथि पीडीएस दुकानदार संघ के कोल्हान संयोजक एवं प्रांतीय सचिव फुलकांत झा ने इस विषय पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.श्री झा ने कहा हैं कि 8 महीने से कोल्हान के पीडीएस दुकानदारों को कमिश्नर का भुगतान नहीं किया गया है ।जिससे उन्हें…
Adityapur: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए मंगलवार का दिन दोहरी उपलब्धि भरा रहा. जहां एक ओर अस्पताल को केंद्र के महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ ।वहीं शहर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन भी अस्पताल में अब सेवा देंगे। Adityapur NSMCH Mandir Bhumi pujan: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनेगा भव्य ,”वैष्णो माता” मंदिर, भूमि पूजन संपन्न नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने इस संबंध में बताया कि 650 बेड वाले अस्पताल का टाइअप महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना(PMJAY)…
Novamundi (नोवामुंडी): कस्तूरबा गाँधी बालिका +2 विधालय नोवामुंडी का मुख्य द्वार बिना किसी सूचना के बंद किये जाने से दिन भर यहाँ की छात्राएँ परेशान रहीं. दूर्गा पूजा की छुट्टी से लौट कर छात्राएँ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आती रहीं और मेन गेट बंद रहने के चलते बैरंग लौट गयी. इसे भी पढ़ें : इलाज के अभाव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्रा ने तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया हंगामा विद्यालय के मेन गेट पर किसी तरह की कोई सूचना नहीं टाँगी गयी है. स्कूल की वार्डेन श्रुती भारती से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया,…
Chaibasa (चाईबासा) :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोन्टो थाना क्षेत्र अन्तर्गत तुम्बाहाका से चिड़ियाबेड़ा के बीच जंगली पहाड़ी क्षेत्र से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 02 (दो) आईईडी (IED) बरामद किया गया. बरामद 5-5 किलो के दो आईईडी को जवानों ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के मदद से विनिष्ट कर दिया गया. इसे भी पढ़ें : कोल्हान जंगल में फिर हुआ आईईडी विस्फोट, चपेट में आकर एक ग्रामीण हुआ घायल पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता…
Adityapur: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर के पास 7 फेज के निकट नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में वैष्णो देवी माता का मंदिर बनेगा। भव्य मंदिर निर्माण को लेकर अस्पताल के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने अस्पताल के कर्मचारी एवं डॉक्टरो की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। ये भी पढ़े:- Adityapur NSHM CT Scan Centre Inaugration: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सीटी स्कैन सेंटर , नए रिसेप्शन का कोल्हान आयुक्त ने किया उद्घाटन लाखों की लागत वाले इस भव्य मंदिर का निर्माण अगले एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा। मंदिर की भव्यता देखते बनेगी। अस्पताल के चेयरमैन मदन…
Saraikela: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवियर स्कूल के पास जंगल से पुलिस ने एक जली हुई लाश बरामद की है। मृतक की पहचान आदित्यपुर थाना क्षेत्र शिवपुरी कॉलोनी निवासी विभांशुु शशांक उर्फ जीतू के रूप में की गई है। जो गम्हरिया इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के बॉटलिंग प्लांट में ठेकेदारी करता था। ये भी पढे:- Adityapur murder: आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में गला रेत युवक की हत्या, झाड़ी में फेका लाश मृतक बीते 12 अक्टूबर से लापता था। इस बीच परिजनों ने आदित्यपुर थाना में गुमशुदगी को लेकर शिकायत दर्ज की थी। इधर 14 अक्टूबर सोमवार दोपहर पुलिस ने गुमशुदा…
Adityapur: आदित्यपुर आशियाना सालड़ीह बस्ती स्थित आपन जन क्लब की ओर से दुर्गा पूजा के विजयदशमी के मौके पर इस वर्ष भी रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन रविवार देर शाम किया गया ।जहां घंटे जबरदस्त आतिशबाजी का नजारा देखने जन सैलाब उमड़ पड़ा. ये भी पढ़े:- Saraikela- Kandra Ravan Dahan: समाज में अत्याचार करने वालों को रावण की तरह जलना है:चंपाई ,कांड्रा में 71 फीट का रावण जला देखें Video आपन जन क्लब द्वारा आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने रावण दहन कार्यक्रम में शिरकत करते हुए रावण को…
Adityapur:आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पूजा समितियों, आदित्यपुर नगर निगम, जिला शांति समिति सरायकेला- खरसावां और आदित्यपुर के समर्पित समाजसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी की निष्ठा, मिहनत और क्रियाशीलता से आदित्यपुर में दुर्गा पूजा और विजयादशमी का महापर्व शानदार एवं सफल तरीके से संपन्न हुआ। ये भी पढ़े:- Adityapur Watch Tower Monetaring: जिला प्रशासन के वॉच टावर पर अधिकारी दिखे मुस्तैद, भीड़ -भाड़ की हो रही मॉनिटरिंग आदित्यपुर और जिला सरायकेला- खरसावां दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति,…
Adityapur:आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित श्री श्री श्री सार्वजनिक दिन्दली दुर्गा पूजा कमिटि के द्वारा विजयदशमी के उपलक्ष पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंदों के बीच वस्त्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह शामिल हुए। ये भी पढ़े:-आदित्यपुर सार्वजनिक काली पूजा कमेटी फुटबॉल मैदान का हुआ भूमिपूजन, गोल्डेन जुबली मनाएगी पूजा कमिटी दिन्दली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा विगत कई वर्षों से जरूरतमंद लोगों के बीच साड़ी -धोती वस्त्र का वितरण किया जाता रहा है. इसी के तहत शनिवार देर शाम दुर्गा पूजा पंडाल के पास बने…
Saraikela: जिले के कांड्रा एसकेजी मैदान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विजयदशमी के उपलक्ष्य पर रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रावण दहन करने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन पहुंचे। ये भी पढ़े:- Kandra Ravana Dahan: विजयदशमी पर कांड्रा में रावण दहन में उमड़ी हजारों की भीड़ जबरदस्त आतिशबाजी की झलक लोगों ने मोबाइल में किया कैद रावण दहन कार्यक्रम के मौके पर चंपाई सोरेन ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचारी रावण को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत हुई। विजयदशमी का पर्व प्रतीक है…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत 7 फेज स्थित ताला इंटरप्राइजेज नामक कंपनी में बॉयलर ब्लास्ट होने से से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि काम कर रहा है एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया। ये भी पढे:- Adityapur Industry Fire: औद्योगिक क्षेत्र के कंपनी में लगी आग, काम के दौरान 7 मजदूर जलकर घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 7 बजे में अचानक कंपनी में आग लग गई। यहां पिता और पुत्र एक साथ काम कर रहे थे। मृतक की पहचान मदन प्रसाद निवासी भाटिया बस्ती के रूप में की गयीं है. घटना के बाद…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के टेबो थाना अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंपावा पंचायत के सियांकेल गांव में फिर एक बार 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. इस बार एक बुजुर्ग दंपत्ति समेत उनकी 24 वर्षीय बेटी की डायन बिसाही के आरोप में धारदार हथियार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है. इसे भी पढ़ें : चाईबासा : साप्ताहिक हाटबाजार में आये एक युवक की नक्सलियों ने गोली मारकर हत्या, देखें Video बता दें कि बरामद तीनों शव नग्न अवस्था में थे. सभी शव के सिर और शरीर पर धारदार हथियार से…
Adityapur:लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, सरायकेला युवा प्रकोष्ठ के के द्वारा स्वर्गीय रतन टाटा के पुण्य स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रदेश सचिव दीपक भंडारी के आवासीय कार्यालय में स्वर्गीय रतन टाटा की याद में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सचिव मनोज पासवान शामिल हुए।शोक सभा में मौजूद लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान ने स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि रतन टाटा जैसे रतन का चला जाना हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। मनोज पासवान ने कहा कि ऐसी शख्सियत…
Gamharia: गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया में उत्पाद विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए दो घरों से 17 ड्रम स्पिरिट नकली शराब एवं कई अन्य सामग्री बरामद किया. शुक्रवार 11 अक्टूबर तड़के सुबह 3 बजे से उत्पाद विभाग की टीम ने गम्हरिया थाना अंतर्गत छोटा गम्हरिया के दो घरों में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की जहां से उन्होंने दो ट्रैकों में भरकर अवैध शराब बनाने की कई चीजे बरामद की है। जिसमें मुख्य रूप से 17 ड्रम स्पिरिट शराब के स्टीकर सैकड़ो की संख्या में नए ढक्कन, नकली शराब, क्यूआर कोड बनाने वाली मशीन एवं पैकिंग और सीलिंग…
Adityapur: सरायकेला जिला प्रशासन एवं शांति समिति सरायकेला- खरसावां के द्वारा खरकई पुल, एमपी टावर के पास बनाए गए वॉच टावर से दुर्गा पूजा में भीड़ भाड़ का नियंत्रण अधिकारी मुस्तैदी के साथ कर रहे हैं। ये भी पढ़े:- Adityapur Watch Tower Inauguration: जिला प्रशासन एवं शांति समिति का वॉच टावर उद्घाटित, नगर निगम प्रशासक रवि प्रकाश ने कहा जन सहयोग से पूजा होगी सफल गुरुवार देर रात तक जिला प्रशासन के वॉच टावर पर आदित्यपुर खरकई पुल से होकर आने वाले श्रद्धालु को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से वॉच टावर पर सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो, आदित्यपुर नगर…
Chandil: चांडिल के लूपुंडीह स्थित नारायण आईटीआई में महान उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक मनाया गया एवं उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। ये भी पढ़े:-Adityapur Asia Ratan Tata Tribute: उद्योग हित में रतन टाटा के कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता: इंदर आदित्यपुर उद्यमी संगठन एसिया ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने शोक जताते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन 9 अक्टूबर, 2024 को मुंबई के ब्रिज कैडी हॉस्पिटल में हो गया। उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में…
Adityapur: मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन के बाद देश-विदेश में शोक की लहर है। ये भी पढे:- Adityapur Entrepreneurs congratulated: मुख्य कारखाना निरीक्षक का एसिया अध्यक्ष के नेतृत्व में उद्यमियों ने किया अभिनंदन तमाम बड़ी हस्तियों से लेकर आम आदमी तक सभी उनकी निधन पर शोक जता रहे हैं. इसी कड़ी में आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमी संगठन एसिया परिवार ने ऑटो क्लस्टर में रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित हुए श्रद्धांजलि सभा में एसिया परिवार के सदस्यों ने…
Adityapur:आदित्यपुर-2 वास्तु विहार के पास श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति शीतला मंदिर साईं कॉलोनी में भव्य तरीके से दुर्गा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।यहां बने काल्पनिक पंडाल का भाजपा नेता गणेश महाली व सतीश शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया. ये भी पढे:- Adityapur Durga Puja:भगवती संघ के दुर्गा पूजा पंडाल का रिटायर्ड जिला जज ने किया उद्घाटन उद्घाटन समारोह में गणेश महाली व कमिटी के सदस्य उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे अतिथियों का कमेटी के अध्यक्ष समेत सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता गणेश महाली ने जनसमूह को संबोधित…
Jamshedpur (जमशेदपुर) : “झारखंड में सिखों को लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा चुनाव में लगातार नजर अंदाज किया जा रहा है.सिखों के पास हरसंभव साधन और शक्ति के बावजूद हम गैर सिखों को मजबूत बनाने में एक पैर पर खड़े रहे हैं.अब वक्त आ गया है जब पूरे झारखंड में सिखों को जागरूक करने में हम पीछे नहीं हटेंगे. इसकी शुरुआत सोशल मीडिया पर भी शुरू हो गई है”. उक्त बातें आज जमशेदपुर में सिखों की आवाज उठाने वाले रिफ्यूजी कॉलोनी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरमिंदर सिंह मिंदी ने एक बयान जारी कर कहीं है. इसे भी पढ़ें : “गावहो…
Adityapur: जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं शांति समिति सरायकेला- खरसावां के एमपी टावर (खरकाई ब्रिज के निकट) स्थित वॉच टावर का उद्घाटन प्रशासक, आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश उप नगर आयुक्त श्रीमती पारुल सिंह एवं पुलिस निरीक्षक सह आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व वॉच टावर पहुंचने पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं वरिष्ठ समाजसेवी रवींद्रनाथ चौबे ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत कियाlअपर नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने कहा कि विशेषकर आदित्यपुर- गम्हरिया क्षेत्र में बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है, जिसे…
पूर्व के दिनों में भी गुदड़ी थाना क्षेत्र में हो चुकी है कई हत्याएं Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गुदड़ी थाना क्षेत्र के कमरोड़ा पंचायत की जतरमा गांव स्थित नदी किनारे फेरी कर कपड़े बेचने वाले तीन लोगों की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई है. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र एवं दुरूह क्षेत्र होने के कारण पुलिस को घटना की जानकारी देर से मिली. हालांकि घटना रविवार की बताई जा रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि की है. इसे भी पढ़ें : धारदार हथियार से बुजुर्ग…
Saraikela: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में 3 अक्टूबर की रात की पंकज मांझी नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में दो आरोपी किशन गोपी उर्फ कृष्णा गोप एवं चंदन यादव उर्फ चंदू के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने मामला से पर्दा हटा लिया है। ये भी पढ़े:- Adityapur Criminal Arrest:दिल्ली -कोलकाता पुलिस और सीआईएफ के संयुक्त प्रयास से आदित्यपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात संतोष थप्पा पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए हथियार लोडेड पिस्टल एवं खून लगे चाकू बरामद कर…
Adityapur: राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने पार्टी के प्रदेश सचिव देव प्रकाश को अब प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया है. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा श्री देवता को नई जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदेश के संगठन में अपना महती योगदान देने देते हुए बधाई दी है. ज्ञात हो कि देव प्रकाश राजद के वरिष्ठ नेता हैं और कई महत्वपूर्ण दायित्वों का बखूबी निर्वहन कर चुके हैं. उनके महासचिव बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
Adityapur: आदित्यपुर दो रोड नंबर 31-32 रायडीह स्थित भगवती क्लब श्री श्री दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा निर्मित पूजा पंडाल का मंगलवार की शाम को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार द्वारा फीता काटकर किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की पूजा है. उन्होंने लोगों से कहा कि पूजा शांति व हर्षोल्लास के साथ मनायें. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला नेत्री शारदा देवी, एमके मिश्रा, वरीय पत्रकार एसएन दुबे सुवोध शरण आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन पूजा कमिटी के अध्यक्ष सह…
Adiyyapur आदित्यपुर दो रोड नंबर 13-14 स्थित श्रीश्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर निर्मित भव्य पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार शाम को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता चंपई सोरेन ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया. ये भी पढें:पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन न तो संगठन तोड़ेंगे न राजनीति से संन्यास लेंगे, अब नया अध्याय लिखेंगे इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम सब साल में एक बार देवी- देवता को याद करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं, जिससे हमें शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि जब-…
Jamdhedpur: जमशेदपुर शहर पर दुर्गा पूजा का रंग चढ़ चुका है। सभी दुर्गाउत्सव में भक्ति भाव से माँ की आराधना कर रहे हैं ।इसी क्रम में मंगलवार शाम जमशेदपुर के कदम एलाइड एरिया स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने उद्घाटन किया। ये भी पढ़े:- Jamshedpur: विधायक मंगल कालिंदी ने गदड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल का किया भूमि पूजन, जगह-जगह गणेश पूजा पंडालों का भी किया उद्घाटन पूरे देश समेत जमशेदपुर शहर के भी लोग नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दुर्गा की आराधना में जुट गया है। जमशेदपुर में विभिन्न आकर्षक पूजा पंडाल महा षषठी …
Chaibasa (चाईबासा) : ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान द्वारा सादर प्रखंड के प्रभावित क्षेत्रों व गांव में जनसंपर्क अभियान चला कर ग्रामीणों को डैम से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया. इस दौरान ग्रामीणों ने निर्धारित कार्यक्रमानुसार ग्राम कुरसी गुदड़ी में हेमंत सरकार के मंत्री और विधायक का शव यात्रा निकाल कर दाह संस्कार किया गया. इसे भी पढ़ें : ईचा डैम : 2014 में झामुमो ने किया था अनुशंसा, 2019 के चुनाव में बनाया था मुद्दा शव यात्रा सभा को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष बिर सिंह बुड़ीउली ने कहा कि हेमंत सोरेन हिम्मत दिखाओ, आदिवासी…
Saraikela: सरायकेला -खरसांवा के जिला परिषद के कुल 12 सदस्यों ने उपाध्यक्ष मधुश्री महतो के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाते हुए उपायुक्त एवं विकास आयुक्त को ज्ञापन सौपा है । ये भी पढ़े:- सरायकेला:जिला परिषद बोर्ड बैठक आयोजित, कई एजेंडों पर चर्चा ज्ञापन में उन्होंने सामूहिक रूप से कहा है कि काफी उम्मीद के साथ मधुश्री महतो को उपाध्यक्ष के लिए समर्थन देकर उपाध्यक्ष पद पर चयन किया था परंतु क्षेत्र क्षेत्र के विकास कार्य के लिए कोई सहयोग नहीं मिला उनकी कार्यशैली से सभी सदस्य नाराज हैं ,इसलिए अपने समर्थन वापस ले रहे हैं।उन्होंने कहा है कि मधुश्री महतो को…
Adityapur: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गापूजा कमिटी, दिंदली पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने किया। यहां भव्य मेला का भी आयेाजित किया गया है। ये भी पढ़े:-Adityapur Football Maidan Durga Puja: आदित्यपुर फुटबॉल मैदान सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुला, मंत्री चम्पई सोरेन के पुत्र ने किया उद्घाटन, मेला भी शुरू इससे पूर्व सांस्कृतिक झूमर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकारों ने लोकल गीत और नृत्य का समां बांधा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूजा कमिटी के अध्यक्ष लालटू महतो ने की। संचालन मुख्य संरक्षक छवि महतो ने किया। इस दौरान पूर्व पार्षद राजरानी महतो, गुरूजीत सिंह, रितेन…
Adityapur:मां एक शक्ति है, और हम इस शक्ति की पूजा करते है। नौ दिनों तक मां दुर्गा की हम पूजा अर्चना करते है। इसलिए कि माता अत्याचार, दुराचार से समाज को बिगाड़नेवाले तत्वों को संहार करती है। उक्त बाते सोमवार की रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने आदित्यपुर के एस टाईप में आयोजित दुर्गापूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा। ये भी पढ़े:- Adityapur: हरिओम नगर में पहाड़ों पर विराजित मंदिर स्वरूप काली पूजा पंडाल लोगों को कर रहा आकर्षित पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की तबीयत बिगड़ने पर दो दिनों तक अस्पताल में रहने के…
Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी के रुप में गिरिजा शंकर महतो ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। ये भी पढे:- Saraikela Sate foundation day: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिले को 83 करोड़ 19 लाख रुपए की योजनाओं की सौगात मिली। इस दौरान निवर्तमान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकराचार्य सामद ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया और उन्हें पदभार सौंपा। गिरिजा शंकर महतो ने बताया कि जिले में सड़क हादसा पर लगाम लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिले में अक्सर सड़क हादसे है रहे हैं जिसमें लोगों की जान जा रही है। इन सड़क…
Adityapur: माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा कमिटी के द्वारा हरिओम नगर, आदित्यपुर स्थित 6एलएफ दुर्गा पूजा मैदान में निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल रविवार रात दर्शकों के लिए खोल दिया गया. ये भी पढ़े:-Adityapur Durga Puja Pandal Attractions: दुर्गा पूजा पंडाल में दिवंगत सांसद सुनील महतो हत्याकांड और झारखंड आंदोलनकारी निर्मल महतो हत्याकांड को सचित्र किया गया वर्णित, बना लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र इससे पूर्व इस पूजा पंडाल का उदघाटन प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अजय सिंह तथा प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह जिला प्रभारी संजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.माँ भवानी यूथ क्लब दुर्गा…
Saraikela: भाजपा झारखंड में आदिवासियों के साथ छलावा कर रही है। सत्ता में है नहीं लेकिन लोगों को गुमराह करने गोगो दीदी योजना जैसे मुंगेरीलाल के हसीन सपने जनता को दिखा रही है। जनता उन्हें सबक सिखा के रहेगी ।यह बात झारखंड सरकार के जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन ने सरायकेला जिले के कांड्रा में कहीं। ये भी पढ़े: कांड्रा: मांझी बाबा ग्राम प्रधान मिलन समारोह सह वनभोज में मंत्री चंपाई सोरेन हुए शरीक, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन रविवार रात कांड्रा मोड़ स्थित बालीडीह मैदान में आयोजित आदिवासी समाज मांझी परगना महल की…
Adityapur: आदित्यपुर कल्पनापुरी से सटे आदिवासी समाज के लिए वर्षों से चिन्हित शमशान भूमि घेराबंदी की लंबित मांग पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से पूरी हो रही है। शनिवार को शमशान भूमि स्थल पर घेराबंदी-सौंदर्यकरण निर्माण कार्य योजना का सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने शिलान्यास किया. उनके साथ जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो भी मौजूद थी. ये भी पढ़ें:- Saraikela Foundation stone board missing: मानकी मुंडा भवन के शिलान्यास के बाद बोर्ड गायब ! हो रही है कई तरह की चर्चा, सांसद-विधायक ने किया था शिलान्यास सरायकेला जिला परिषद के द्वारा आदित्यपुर कल्पनापुरी में चिन्हित शमशान घेराबंदी निर्माण…
Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम के एसआर रुंगटा पैविलियन में जिला के अंपायरों की दक्षता बढ़ाने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. कार्यशाला का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक अतुल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इसे भी पढ़ें : 8 वीं अशोक जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता, 2023-24, एमसीसी को पराजित कर सेरसा चक्रधरपुर बना चैंपियन कार्यशाला के बारे में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने बताया कि 25 अक्तुबर…
Adityapur: झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री खुशहाली ऊर्जा योजना के तहत राज्य में लोगों के बकाया बिजली बिल माफ कर दिए हैं। उपभोक्ताओ को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। किसी कड़ी में आदित्यपुर स्थित अवर प्रमंडल कार्यालय में शिविर लगाकर उपभोक्ताओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। ये भी पढ़े:- आदित्यपुर: विद्युत ऊर्जा मेले में उपभोक्ताओं के समस्याओं का निपटारा ,जीएम रहे मौजूद प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से जमशेदपुर सर्कल अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ,आदित्यपुर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, सहायक अभियंता प्रियंकर पांडे, जूनियर इंजीनियर संजय महतो आदि उपस्थित थे। शिविर में चिन्हित किए गए…
Saraikela: झारखंड में आदिवासी बहू- बेटियों को दूसरे समाज में शामिल होने के बाद आदिवासी समाज उन्हें स्वीकार नहीं करता. उनके अस्तित्व पर संकट है. ऐसे में झारखंड की बहू -बेटियों को बचाना है तो भाजपा को सत्ता में लाना जरूरी है। यह बातें झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहीं। ये भी पढ़े:-Adityapur JMM Mass resignation: आदित्यपुर में झामुमो को तगड़ा झटका, 700 चंपाई समर्थकों ने छोड़ी पार्टी, कहा हमारे गुरुजी चंपाई सोरेन संथाल दौरे से लौटने के बाद चंपाई सोरेन अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान चंपाई ने दावा…
Adityapur: झारखंड के युवाओं को हमेशा से ठगने का काम किया गया है। केंद्र की सरकार ने झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार किया है। युवाओं का भविष्य अधर में है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। झारखंड का युवा जाग चुका है। झारखंड के भटके युवाओं के दशा दिशा को बदलना है। यह बातें आदित्यपुर सरना महासभा के सदस्य और पूर्व कांग्रेस नेता दिकू राम मांझी के पुत्र सुधाकर हांसदा ने कहीं। ये भी पढ़े:- Adityapur Sohrai: आदित्यपुर सरना महासभा का दिशोम सोहराय फुटबॉल मैदान में आयोजित अर्का जैन यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी के छात्र सुधाकर ने आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव…
Novamundi (नोवामुंडी) : नोवामुंडी पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी के प्रांगण में किशोर वर्ग एवं शिशु वाटिका के भैया बहनों द्वारा मां दुर्गा के नव रूप एवं महिषासुर का वध करते हुए एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. साथ ही, बहन हंसिका सन्पूरिया एवं भैया केशव पोद्दार के द्वारा एक गीत गया गया. जिसमें वाद्य केशव भैया द्वारा प्रस्तुत किया गया. गीत हंसिका सन्पूरिया द्वारा प्रस्तुत किया गया. भैया बहनों द्वारा आज के कार्यक्रम की प्रस्तुति से समस्त विद्यालय प्रांगण भक्ति में हो गया. सभी ने मां दुर्गा की स्तुति की. प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित गुरु मां ने कार्यक्रम…
JAGANNATHPUR (जगन्नाथपुर) : महिषामर्दिनी माँ दूर्गा पूजा के अवसर में शुक्रवार को जगन्नाथपुर थाना परिसर में पुलिस उपाधीक्षक राफेल मूर्मू की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा 2023 : शारदा संगीतालय ने किया महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका का मंचन बता दें कि जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में जगन्नाथपुर में दो तथा जैंतगढ़ में एक जगह दूर्गा पूजा होती है. बैठक में तीनो समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में श्री मूर्मू ने दूर्गा पूजा की शुभकामना देते हुए कहा कि आफवाह पर ध्यान न दें. किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक बात सामने आये तो…
Adityapur: आदित्यपुर शेरे पंजाब चौक आनंद भवन के पास स्थित जलपान रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम उसे वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रेस्टोरेंट के किचन में गैस पाइप लीक होने से आग लगी. हालांकि रेस्टोरेंट के किचन में काम करने वाले कर्मचारियों ने फायरफाइटर से फौरन आग बुझा दिया. ये भी पढ़े:- Adityapur Thana Road incident: आदित्यपुर थाना रोड में मची अफरा -तफरी टला बड़ा हादसा बताया जाता है कि रेस्टोरेंट के किचन में पाइप लीकेज हुआ .जिससे आग लग गया. कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन आग बुझा दिया नहीं. तो यहां बड़ा हादसा हो सकता था. इधर…
Chaibasa (चाईबासा): कोल्हन विश्वविद्यालय छात्र संघ के नेतृत्व में छात्र हित के विभिन्न मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. कोल्हान विश्वविद्यालय को जिस उद्देश्य से बनाया गया था. वह आज उसके विपरीत कार्य कर रहा है, और लाखों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. विश्वविद्यालय प्रांगण में छात्रों ने आंदोलन कर अपना रोष प्रकट किया. इसे भी पढ़ें : छात्र हित को लेकर छात्र संघ ने महिला कॉलेज चाईबासा के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, अपनी समस्या से कराया अवगत आंदोलन में छात्र संघ की ओर से इन मांगों को रखी 1. वर्ष 2024 के इंटर…
Saraikela: जिला कल्याण विभाग कार्यालय के क्लर्क प्रेम कुमार चौधरी द्वारा नौकरी देने के नाम पर लगभग एक दर्जन युवक एवं युवतियों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ये भी पढ़े:- सरायकेला: फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर जमीन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश ,चार गिरफ्तार लगभग तीन-चार सालों से सभी युवक युवतियों से पैसा लिया गया है, जब नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित युवक- युवती प्रेम कुमार चौधरी से पैसे वापस मांगने लगे परंतु प्रेम कुमार चौधरी ने पीड़ित युवक युवतियों का फोन रिसीव नहीं कर रहा था। अंत में सभी पीड़ित युवक युवती शुक्रवार को अपने…
ADITYAPUR: आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर औद्योगिक क्षेत्र फेज 7 के पास स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के नाम शुक्रवार को एक और उपलब्धि जुड़ी है. अस्पताल में नए एडवांस्ड सीटी स्कैन सेंटर और सेंट्रल रिसेप्शन का कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त हरि कुमार केसरी में उद्घाटन किया. ये भी पढ़े:-Adityapur Netaji Subhash Medical Hospital Free OPD service : कोल्हान में वर्ल्ड क्लास मेडिकल सुविधा, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में फ़्री ओेपीडी सेवा शुरु उद्घाटन समारोह में शिरकत करने पहुंचे प्रमंडल आयुक्त हरि कुमार केसरी का अस्पताल के चैयरमैन मदन मोहन सिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल केएन सिंह अस्पताल…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सालडीह बस्ती में हिस्ट्रीशीटर अपराधी की बीती रात आपसी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान पंकज मांझी के रूप में की गई है। जिस पर तीन हत्याकांड में शामिल होने का मामला पहले से दर्ज है। ये भी पढ़े:- Adityapur Gangwar murder: आदित्यपुर में गैंगवार: हत्या आरोपी फरार स्क्रैप कारोबारी के क़रीबी को गोली मार उतारा मौत के घाट, जाने पुरा मामला मृतक पंकज मांझी कुख्यात अपराधी कृष्णा गोप गिरोह से जुड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते देर रात मृतक पंकज मांझी जमशेदपुर के बिष्टुपुर से लौटा…
आदित्यपुर: शारदीय नवरात्र के उपलक्ष पर आदित्यपुर 2 LIG रो-हाउस 170 में नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा -काली की विशेष पूजा आराधना की गई. ये भी पढे:- Adityapur Vasantik Durga Puja :दस महाविद्या काली स्थान में बासंतिक दूर्गा पूजा का आयोजन कलश स्थापना से प्रारंभ आचार्य राजेश कुमार कौण्डिल्य की देखरेख में शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना में भक्त प्रतिदिन दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना की गई. जहां दिनभर भक्तों का तांता मां दुर्गा -काली के दर्शन को लग रहा। आचार्य राजेश…
सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी के तमोलिया पंचायत के ब्रह्मानंद आशियाना सोसायटी में कर्ज के बोझ तले डूबे एक परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई ।जबकि एक पुरुष जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ये भी पढ़े:- Seraikela student suicide: घर में अकेली नौवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत तंमोलिया के ब्रह्मानंद आशियाना सोसायटी में रहने वाले ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव का बेटा अंश श्रीवास्तव शेयर मार्केट…
Hatgamhariya (हाटगम्हरिया) : कुम्हार सृष्टि का प्रथम जाति होने के बावजूद इस जाति के लोग शिक्षा से कोसों दूर हैं. कुम्हार समाज आजादी के 75 बर्ष बाद भी अशिक्षित हैं. इनका सही तरह से समाजिक और शैक्षिक विकास संभव नहीं हो पाया है.शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. आज के समय में शिक्षा बहुत ही जरुरी है . शिक्षा समाज को दर्पण होता है. उक्त बातें निरंजन बेहरा ने गुरुबार को माझगांव प्रखंड के गाँव गुड़गांव में अपने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा. इसे भी पढ़ें : जनजातीय क्षेत्रों में प्रचलित नियमों, अधिनियमों को अनदेखी कर बन रही ईचा…
Chaibasa (चाईबासा): कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ के द्वारा नेतृत्व में आगामी 4 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे से विश्वविद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय आंदोलन की घोषणा की गई है. इसे भी पढ़ें : कोल्हान विश्वविद्यालय छात्र संघ ने जमकर काटा बवाल, विश्वविद्यालय प्रशासन के लिखित आश्वासन पर माने छात्र इस आंदोलन के माध्यम से विद्यार्थी विश्वविद्यालय प्रशासन से छात्र के विभिन्न मांगों पर सवाल करेंगे और उन सवालों का जवाब विश्वविद्यालय अधिकारी को देना होगा बिगत दिनों से ही छात्र संघ विभिन्न छात्रहित के मांगों को लेकर अपने मांग कर रहे है परंतु बार-बार मांग करने के बावजूद भी…
Adityapur: नशा का सफेद जहर ब्राउन शुगर के खिलाफ आदित्यपुर पुलिस ने बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने कुख्यात पेडलर डॉली प्रवीण के पुत्र शाहबाज खान उर्फ गुड्डू तथा आसुमान बीबी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं। ये भी पढे: Adityapur arrest in brown sugar:आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से रांची और गुमला के युवक ब्राउन शुगर खरीदते गिरफ्तार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुस्लिम बस्ती से गिरफ्तार किया है। पुलिस इसके पास से 113.44 ग्राम ब्राउन शुगर तथा 1 लाख 49 हजार 7 सौ 80 रुपए कैश बरामद किया है। ब्राउन शुगर का बाजार में मूल्य 22…
Saraikela: जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत ईटागढ- आसंगी पुल बनकर तैयार हुए 2 साल बीत जाने के बाद भी पहुंच पथ ,अप्रोच सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पहुंच पथ बनाने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह घंटो पुल जाम कर रखा। ये भी पढ़ें:- Adityapur minor drowned : आसंगी चेकडैम नहाने आए पांच नाबालिग छात्र में दो डूबे, मौके पर पहुंची पुलिस आसंगी ईटागढ़ पुल जाम होने से सैकड़ो की संख्या में राजनगर प्रखंड से गम्हरिया और आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र काम करने आने वाले मजदूर घंटो…
Adityapur: आदित्यपुर एम टाइप स्थित प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल में दर्शन करने देर रात पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा पहुंचे। जहां पूजा कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने अर्जुन मुंडा का स्वागत किया। ये भी पढ़े:Adityapur Durga puja pandal inauguration: आदित्यपुर में प्रवीण सेवा संस्थान के भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया उद्घाटन, कहा पंडाल से झलक रही भारत की समृद्धशाली धरोहर पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पंडाल उद्घाटन समारोह में शिरकत करने वाले थे। लेकिन हजारीबाग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के…
Adityapur: (आदित्यपुर): श्रीश्री दुर्गा पूजा कमिटी, प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा एम टाईप मैदान, आदित्यपुर में बनवाए गए भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल को कलश स्थापना की पूर्व संध्या (महालया अमावश्या के दिन) पर देर शाम दर्शकों के लिए खोल दिया गया. उसके बाद पूजा पंडाल को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे भी पढ़ें : दुर्गा पूजा दशहरा-2023 : विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी एसपी ने किया पंडालों का निरीक्षण, दिए कई निर्देश दर्शकों की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इससे पूर्व पूजा पंडाल का उदघाटन मुख्य अतिथि के रुप…
कार्यक्रम स्थाल पर मौजूद रहे जिप अध्यक्ष समेत कई लोग Kharswan (खरसावां) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हजारीबाग से कुचाई के गालुडीह में बनने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का ऑन लाइन शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिप सदस्य जींगी हेंब्रम, आईटीडीए परियोजना निदेशक आशीष अग्रवाल, बीडीओ साधु चरण देवगम, अनुप सिंहदेव, राम सोय, लुबुराम सोय, मंगल सिंह मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, मंगल सिंह मुंडा, बबलू सोय, डुमू गोप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झामुमो पर जमकर बरसीं और कहा: झामुमो के दुष्प्रचार के झांसे में नहीं आयेगी जनता, मोदी तीसरी…
