Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर कांड्रा मुख्य सड़क बिको मोड़ के पास रविवार दोपहर दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल में टक्कर होने से एक महिला समेत बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना के बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि बिको मोड़ के पास बाइक पर सवार एक महिला समेत दूसरे बाइक पर सवार एक व्यक्ति आदित्यपुर की ओर आ रहे थे. इस बीच दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. जिसमें 3 लोग घायल हुए घटना की सूचना मिलने पर आदित्यपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज…
Author: The News24 Live
Chaibasa :- आदिवासी हो समाज का सबसे बड़ा सामाजिक कार्यक्रम उपरुम-जुमुर रविवार सुबह पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ हुआ. मुख्य पुजारी बोयो गागराई तथा सतीश सामड ने अपने सहयोगियों के साथ आराध्य साल वृक्ष की डाल सामने स्थापित कर ग्राम देवता तथा इष्ट देवी-देवताओं का आहवान करते हुए पूजा-अर्चना की और हो समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही एक मुर्गे की बलि देकर रासी अर्पित की गयी. ज्ञात हो तांबो चौक के पास आयोजित इस सामाजिक कार्यक्रम में 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें आदिवासी कला-संस्कृति, रोजगार, चिकित्सा, आयुर्वेद, वनोत्पाद, हस्तशिल्प, जनजातीय पुस्तकों से संबंधित दुकानें…
Saraikela: राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाना पंचायत के टांगरानी गांव में शराब के नशे में पिता ने 3 बच्चों समेत पत्नी के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जिसमें बच्चे घायल हो गए .घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात शराब के नशे में बबलू सोय नामक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में पत्नी समेत तीन छोटे बच्चों के साथ मारपीट की. इस घटना में पत्नी मामूली रूप से जख्मी हुई. जबकि 2 बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद रविवार सुबह स्थानीय लोगों…
जमशेदपुर: विधायक सरयू राय ने अपने विधायकी के तीन साल का लेखा- जोखा पेश करते हुए पिछले एक साल में किए गए कार्यों एवं अगले एक साल के कार्य योजना की जानकारी मीडिया से साझा की. श्री राय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सिलसिलेवार ढंग से बताते हुए उनके समाधान एवं विकल्प को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से टाटा कमांड एरिया एवं उससे बाहर के लोगों को बिजली और पानी मिल रही है. इसके लिए सभी इलाकों में को- ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है जो विभाग एवं कंपनी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिण्डली निवासी रिटायर्ड रेलवे कर्मी एन एस आर नायडू के इंडसइंड बैंक खाते से अकाउंट बेनिफिशियरी जबरन ऐड कर साइबर क्रिमिनलो ने खाते से एफडी के 2 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. मामले की लिखित शिकायत पीड़ित सेवानिवृत्त रेल कर्मी द्वारा आदित्यपुर थाने में की गई है. पीड़ित ने बताया कि शिवा नर्सिंग होम कांप्लेक्स स्थित इंडसइंड बैंक में इनका सेविंग अकाउंट है जहां पिछले वर्ष जून में इन्होंने खाता खुला था खाता खुलवाने के कुछ दिनों बाद ही साइबर क्रिमिनलों ने इनके फोन पर कॉल कर ओटीपी मांग खाते से ₹9999 उड़ा लिए थे.…
Chaibasa :- चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम विजय संकल्प महारैली में उपस्थित झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंच से कह दिया, राज्य की लुटेरी सरकार से हमें निजात दिलायें अमित शाह जी. कार्यक्रम में उमड़े 50 हजार से ज्यादा महिला, पुरुष, युवक, युवतियों व बच्चों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विकास की उम्मीद के साथ बना था. झारखंड में जब भाजपा की सरकार आयी तो यह राज्य विकास के पथ पर चल पड़ा था. यहां का आयरन ओर देश-विदेश जाता रहा. यहां की बदौलत कई शहर बसे…
Chaibasa:- चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल हुए. रघुवर दास ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ने क्षेत्र में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कर यहां के आदिवासी बच्चों का भविष्य मारने का काम किया. इसके लिए मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य की शुरुआत हुई. लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे भी बंद करा देने का काम किया. इसी तरह 400 करोड़ से भी ज्यादा डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड पड़ा हुआ है. लेकिन यह…
Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने ग्रॉसरी शॉप में ड्राई फ्रूट्स आइटम चुराने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक कपाली ओपी क्षेत्र के ताजनगर का रहने वाला मोहम्मद फरीद अंसारी है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि रहमान ग्रॉसरी शॉप के मालिक हसीबुल रहमान ने दुकान में लगातार चोरी होने की शिकायत दर्ज की थी. जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे के पड़ताल में पाया गया कि आरोपी युवक द्वारा ग्रॉसरी शॉप में लगातार ड्राई फ्रूट्स आइटम की चोरी की जा रही है. इसी…
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाल बिल्डिंग चौक के पास राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर मालाकार की हीरो होंडा पैशन बाइक को चुराकर भाग रहा युवक को रंगे हाथो धर दबोचा गया. जिसे बाद में आदित्यपुर पुलिस के हवाले सुपुर्द कर दिया गया. बरामद बाइक के साथ राजद किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मामले के संबंध में जानकारी देते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर मालाकार ने बताया कि शनिवार दोपहर तकरीबन 3:00 बजे वे काम से गम्हरिया ब्लॉक गए थे। इस बीच में लाल बिल्डिंग चौक पर रुक कर खरीदारी करने लगे तभी उन्होंने देखा…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी झारखंड के चाईबासा जिले से अपने मिशन 2024 का आगाज किया. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विजय संकल्प महारैली कार्यक्रम में शामिल हुए. गृहमंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर जैसे ही चाईबासा की धरती पर उतरा वैसे ही कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम, भारत माता की जय, अमित शाह जिंदाबाद, जय श्रीराम के नारे लगने लगे. उनके आने से लोगों में एक अलग ही जोश और उत्साह देखने को मिला. चाईबासा आने के बाद उन्होंने कोर कमिटी के साथ बैठक की, उसके बाद…
Chaibasa :- भारतीय जनता पार्टी झारखंड के चाईबासा जिले से अपने मिशन 2024 का आगाज करने जा रही है. जिसे लेकर अमित शाह खुद आ रहे हैं. चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान से आज वे विजय संकल्प रैली की हुंकार भरेंगे. बता दें कि आज चाईबासा में गृहमंत्री अमित शाह के दो कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें पहला विजय संकल्प महारैली को वह संबोधित करेंगे. इसके बाद वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे जिसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की तैयारी की गई है चाईबासा के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोईलकेरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र स्थित आराहासा सीआरपीएफ 60 बटालियन कैंप में तैनात जवान अमित कुमार सिंह ने अपने एके-47 राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जवान गुरुवार की रात कैम्प के पोस्ट पर संतरी की ड्यूटी पर तैनात था. अचानक संत्री कि ड्यूटी पर तैनात अमित कुमार सिंह ने रात्रि करीब 9:40 बजे फायरिंग शुरू कर दी जिससे कैंप में अफरा-तफरी मच गई. अमित ने अपने रायफल से लगभग सात राउंड फायरिंग किया. उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. संत्री ड्यूटी में तैनात अमित के…
Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीईईओ कार्यालय शुक्रवार को उस वक्त अखाड़ा में तब्दील हो गया जब गम्हरिया बेसिक स्कूल के चारदीवारी निर्माण को लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद ममता बेंज और झामुमो नगर उपाध्यक्ष सह स्थानीय निवासी शंकर गोप आपस में उलझ गए. Video बताया जाता है कि गम्हरिया बेसिक स्कूल में सीएसआर फंड के तहत चारदीवारी निर्माण का कार्य किया जाना है. इससे पूर्व स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ने का काम स्कूल के हेड मास्टर ने बीईओ सुब्रता महतो से अनुमति प्राप्त कर किया. चारदीवारी निर्माण में बाधा बने जर्जर भवन को तोड़ने के पश्चात काम में लगे…
Chaibasa:- झारखंड मुक्ति मोर्चा पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के बैठक में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम को जिला में सफल बनाने का रणनीति बनाया गया. खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम के तहत आगामी 24 जनवरी को पश्चिमी सिंहभूम जिला में मुख्यमंत्री सह पार्टी के केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. जिसके तहत मंझारी में एक विशाल आमसभा प्रस्तावित है. जिसे लेकर आज 6 जनवरी को मानकी मुंडा भवन चक्रधरपुर में पूर्ण विस्तारित झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति की बैठक आहूत किया गया. बैठक में शारीरिक अस्वस्थता के कारण जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव बैठक में उपस्थित नहीं हो सका.…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जा रहे सप्तम एके जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में आज फ्रेंड्स कोल्टस चाईबासा की टीम ने आरके क्रिकेट अकादमी सोनुवा को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से पराजित कर अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस आर के क्रिकेट अकादमी के कप्तान आशीष लोहरा ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पर इस निर्णय पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया और पूरी टीम 21.2 ओवर में मात्र…
Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेते हुए उपायुक्त अनन्य मित्तल और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर और उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अधिकारी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में उपस्थित रहने और ड्यूटी में शामिल होने के लिए विशेष दिशा निर्देश दिया है. डीसी और एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा की भी…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड के खड़बंध गांव में पिछले दिनों हुए धर्मांतरण को लेकर खड़बंध के ग्रामीणों द्वारा जागरूकता अभियान निकाला गया. ग्रामीणों ने अपने समाज की कई उपलब्धियों को बताते हुए अपने सरना धर्म में ही रहने की अपील की गई और आगे से ईसाई धर्म में धर्मपरिवर्तन न करने को लेकर भी खड़बंधवासियों द्वारा एडवाइजरी भी जारी किया गया. इस एडवाइजरी में अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है तो उसके खिलाफ सामाजिक कारवाही करते हुए सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा और पर्व त्यौहार में आना जाना बंद कर दिया जायेगा. इस जागरूकता अभियान मे खड़बंध…
Saraikela: भारत सरकार के द्वारा मिशन कायाकल्प के तहत पूरे देश भर में अस्पतालों का स्वच्छता रैंकिंग किया जा रहा है, इसी कड़ी में सदर अस्पताल सरायकेला का भी स्वच्छता रैंकिंग किया जाएगा। मिशन कायाकल्प के लिए राज्य स्तरीय टीम शुक्रवार को सदर अस्पताल पहुंच कर स्वच्छता के विभिन्न बिंदुओं पर आकलन किया गया। टीम में शामिल डॉ नलिन ने अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट पर अस्पताल प्रबंधक अस्पताल प्रबंधक संजीत कुमार से जानकारी ली तथा और बेहतर ढंग से इस पर कार्य करने को कहा। अस्पताल में लाइट की कमी है, लाइट लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश…
आदित्यपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करते दो तस्करों को 300 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की मुस्लिम बस्ती के रहने वाले वकील अंसारी और जमशेदपुर विद्यापति नगर के रहने वाले राजकुमार लोहरा ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री के धंधे में संलिप्त हैं. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस ने 300 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत…
सरायकेला: जिले के विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में अवैध लॉटरी गोरखधंधे के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सीनी ओपी पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लॉटरी के धंधेबाज चंद्रशेखर महतो को 74 बंडल लॉटरी टिकट ,समेत नगद 63,000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए सीनी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी कि सीनी ओपी क्षेत्र में लगातार प्रतिबंधित अवैध लॉटरी का कारोबार कर ग्रामीणों को ठगा जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए…
Chandi : प. बंगाल के निवासी ट्रक चालक ने कपाली निवासी मालिक का ट्रक चोरी करवा प. बंगाल के अड़सा स्थित स्क्रैप टाल में कटवा दिया। ट्रक कपाली टीओपी क्षेत्र निवासी हीरो का था, जो कपाली के ताजनगर के वार्ड नंबर-13 में काफी दिनों से खराब पड़ा था। पुलिस ने चालक प. बंगाल के बलरामपुर के हनुमान गली निवासी चालक श्रावण कालिंदी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में मालिक द्वारा कपाली टीओपी में शिकायत दर्ज की गयी थी। 31 दिसंबर को ट्रक का मालिक ट्रक को देखने गया तो ट्रक गायब मिला। उसने चालक श्रवण…
Chaibasa : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि अमित शाह का कार्यक्रम कोल्हान प्रमंडल चाईबासा में ऐतिहासिक होगा. 7 जनवरी को गृहमंत्री टाटा कालेज मैदान में 10 बजे मंच पर पहुंच जाएंगे. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तैयारी में जुट गया है. सभी कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें. गुरुवार को चाईबासा परिसदन में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर प्रेसे कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि लोगों के जनसमर्थन…
Saraikela: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया बोलयडीह रोड स्थित एचडीएफसी बैंक एटीएम में विगत 17 नवंबर को हुए चोरी प्रयास मामले की समानता गुरुवार सुबह चांडिल बाजार स्थित एक्सिस बैंक एटीएम चोरी प्रयास से है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस गिरोह ने गम्हरिया के एटीएम में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था. वही गिरोह चांडिल में भी शामिल है. पुलिस दोनों मामलों के समानता के आधार पर तफ्तीश में जुट गई है एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे चोर ने एक कैमरे पर ब्लैक स्प्रे तो कर दिया. लेकिन पहुंच से दूर दूसरे कैमरे में उसकी…
खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक गागराई ने पहले खमारडीह गांव में कल्याण विभाग की ओर से करीब 24.88 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 1500 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके पश्चात कुदासिंगी गांव में विधायक फंड से बनने वाली चबुरता निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्य रुप से बासंती गागराई, नायडू गोप, धनु मुखी, धरमु प्रधान, नटवर प्रधान, चैंपियन सोरेन, सुनील साहू, टुटू साहू, निर्मल महतो, सुशांत प्रधान आदि उपस्थित थे.
Saraikela: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडिल बाजार स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरों ने गुरुवार अगले सुबह चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की सजगता के कारण चोर अपने मंसूबे में विफल रहे. घटनाक्रम के अनुसार गुरुवार सुबह तकरीबन 3:30 बजे एटीएम में चोरी की नीयत से घुसे नकाबपोश एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक रंग का स्प्रे मार दिया. जिसके बाद एटीएम में लगे फायर अलार्म और सेफ्टी उपकरण के भी तार काट डालें. इतने में बैंक सुरक्षा से संबंधित जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई. जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों के मंसूबे…
Chaibasa:- झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टुटुगुटू पंचायत के इंदीकुड़ी गांव की जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को विशेष बैठक हुई. जिसमें ग्रामीणों के आग्रह पर झामुमो विधायक दीपक बिरुवा ने भी शिरकत की. बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को ग्रामीण क्षेत्र की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. जिसमें मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, खराब चापाकल, जर्जर सड़कें जो विभिन्न गांव-कस्बों को जोड़ने के साथ प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सड़क जर्जर होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की समस्यायों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद माननीय विधायक दीपक बिरुवा ने क्षेत्र की छोटी-छोटी…
Saraikela: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में राजनगर प्रखंड क्षेत्र के तिरिलडीह में गुरुवार को एक दिवसीय एसटीटीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा इसका लाभ उठाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के श्रम विभाग द्वारा असंगठित तथा भवन निर्माण श्रमिकों का बीओसी लेबर कार्ड के लिए निबन्धन किया जा…
Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में एंबुलेंस की कमी से हो रही मौत को लेकर युवा अधिकार मंच द्वारा घोषित चांडिल अनुमंडल कार्यालय में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल एसडीओ रंजीत लोहरा के आश्वासन के बाद टाल दिया गया. आकाश महतो ,अध्यक्ष , युवा अधिकार मंच युवा अधिकार मंच ईचागढ़ के अध्यक्ष आकाश महतो के नेतृत्व में गुरुवार से पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत एसडीओ ऑफिस में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की शुरुआत की जानी थी. लेकिन मामले पर गंभीरता दिखाते हुए एसडीओ रंजीत लोहरा ने आश्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर चौका थाना…
सरायकेला: जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के सपादा स्वर्णरेखा नदी से अबैध रूप से बालू ले जा रहे दो अबैध बालू लदा ट्रैक्टर को तिरुलडीह थाना की पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयीं. रितेश कुमार, थाना प्रभारी,तिरुलडीह हालांकि दोनों ट्रैक्टर के चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। मामले की पुष्टि तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि चोरी-छिपे बालू का उठाव किया जा रहा था, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, इसी आधार पर करवाई किया गया, उन्होंने बताता…
Gamhariya: गम्हरिया थाना अंतर्गत टाटा स्टील लोग प्रोडक्ट कंपनी के वेदता डम्प क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों के उद्देश्य से पहुंचे असामाजिक तत्वों द्वारा डम्प पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान मो अजमुद्दीन व वी शिफ्ट प्रभारी सुरक्षा पदाधिकारी संजय बिरूआ घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल मो अजमुद्दीन का इलाज टीएमएच में चल रहा है. मामले को लेकर कंपनी के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी जयंत कुमार मोहंती ने गम्हरिया थाना में आठ नामजद समेत कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेले जाने वाले अशोक कुमार जैन जिला नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता कल से स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ होगा. इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने दी है. उन्होनें बताया कि नॉक आउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 24 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें चाईबासा के बारह, चक्रधरपुर से छः, जामदा से दो, मेघाहातुबुरू, गुवा, जगन्नाथपुर, एवं सोनुवा से एक-एक टीम शामिल है। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जारी टाई सीट में पिछले बार की चैंपियन…
Gamhariya: गम्हरिया थाना के सामने बुधवार दोपहर मुख्य सड़क पर तेज गति से आ रहे मालवाहक 407 की चपेट में आकर बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे पुलिस द्वारा फौरन इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया. घटनाक्रम के अनुसार गम्हरिया थाना के सामने मालवाहक 407 तेज गति में था .जिसकी चपेट में आकर बाइक सवार (JHO5Y 2795) घायल हो गया. तेज गति होने के कारण बाइक सवार को कुछ दूर तक 407 ने घसीटा जिससे बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद फौरन पुलिस ने बाइक सवार को एंबुलेंस से इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भिजवाया.…
Saraikela: हाता – चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 220 पर हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप हाता की ओर से आ रही कैश वैन के चपेट में आने से 12 वर्षीय किशोरी रूनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना करीब दोपहर साढ़े बारह बजे की है। स्थानीय लोगों ने घायल किशोरी को इलाज के लिए तत्काल जमशेदपुर टीएमएच भेज दिया। घायल किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार टाटा की ओर से आ रही कैश वैन राजनगर स्थित केनरा बैंक और भुरकुली में कैश डिलीवरी करने जा रही थी। इसी दौरान हेंसल बजरंगबली मंदिर के…
सरायकेला: कांड्रा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां कुछ दिन पूर्व एक ही रात चोरों ने 3 घरों को निशाना बना कर लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ फेरा था। वही चोरों ने कांड्रा आजाद बस्ती स्थित माता काली के मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर साहस का परिचय देते हुए मां काली को भी नहीं बख्शा चोरों ने माता की मंदिर का ताला तोड़कर मां काली की साज-सज्जा के लिए लगाए गए लाखों रुपया के सिंगार की चोरी कर ली। स्थानीय लोगों के अनुसार जब सुबह मंदिर…
Chandil: चण्डिल अनुमंडल पुलिस ने फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार कर जमीन ठगी कर बेचे जाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कार्यालय में आयोजित प्रेस वर्ता में बताया कि जमशेदपुर के सोनारी निवासी संजय घोष, कपाली कमारगोड़ा के राजू कर्मकार, पश्चिम बंगाल पुरुलिया निवासी वीरेन कर्मकार ,चांडिल तामुलिया के धासु कर्मकार को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी के पास से पुलिस ने जाली डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड, जमीन के कागजात आदि भी बरामद किए हैं।वही…
Gamhariya: बड़ा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के साथ स्थानीय दुकानदारों की बैठक हुई। बैठक में दुकानदारों तथा दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई। इस दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि सभी दुकानदार भयमुक्त वातावरण में निर्भीक होकर अपना व्यवसाय करें। पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी उन्होंने सभी दुकानदारों को अपना-अपना सीसीटीवी कैमरा दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर दुकानों को रात्रि में देखभाल करने के लिए दो सुरक्षा गार्ड रखने पर सहमति बनी जिसका वेतन दुकानदारों द्वारा आपसी सहयोग से दिया जाएगा। इस दौरान…
Chaibasa :- कुमारडूंगी प्रखंड अंतर्गत पातरहातु गांव का विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत कनेक्शन काट दिए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार को बताना चाहिए की विद्युत विभाग ने शुरुवाती समय से ग्रामीण क्षेत्र में जाकर बिजली बिल कलेक्शन करने का काम क्यों नही किया. अब जब प्रत्येक ग्रामीण 15 से 20 हजार रुपए बिजली बिल का बकाएदार बन गया है. तब विद्युत…
Chaibasa : कोल्हान के आदिवासी “हो” बहुल गांवों में उनका सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्योहार “माघे पर्व” की तैयारी शुरू हो गयी है. घरों की मरम्मत एवं पूजा स्थलों की सफाई का काम श्रमदान से चालू हो गया है. महिलाएं भी मिट्टी के घरों की लिपाई तथा दीवारों की रंगाई-पुताई में जुट गयी है. घरों के छप्पर भी व्यवस्थित किया जा रहा है. पूजा स्थल की साफ-सफाई तथा समतलीकरण का कार्य भी चल रहा है. वहीं गांवों में सामूहिक नृत्य के लिये बने नृत्य अखाड़ों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. वहीं कई गांवों में माघे पर्व के…
Adityapur: आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 10 के दिवंगत पार्षद स्वर्गीय महेंद्र सरदार की याद में स्वर्गीय महेंद्र सरदार मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन पार्वती पुर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को हुआ. इस टूर्नामेंट में कम 16 टीमें हिस्सा लीं. टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष मुख्य अतिथि पुरेन्द्र नारायण सिंह ने स्वर्गीय पार्षद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. जिनको बैच पहनाकर और पुष्प गुच्छ देकर शंकर सरदार ने सम्मानित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों के द्वारा पार्षद को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि दिया जाना अविस्मरणीय है.…
Chaibasa : मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती के अवसर पर मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में मनाई गई. कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि जयपाल सिंह मुंडा आदिवासियों की आवाज थे. आज भी उनके विचार बहुत सामयिक है। जयपाल सिंह मुंडा ने न सिर्फ झारखंड आंदोलन को एक स्थायी रूप दिया. बल्कि संविधान सभा में भी पूरे देश के आदिवासियों का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके हक के लिए संविधान में व्यवस्था करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. जयपाल सिंह मुंडा ने ही यह कहा था कि आदिवासी समाज में…
Gamhariya: गम्हरिया ऊपरबेड़ा मैदान स्थित मजदूर नेता स्वर्गीय रतिलाल महतो की जयंती के उपलक्ष पर मंगलवार सुबह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री चंपई सोरेन ने स्वर्गीय रति लाल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। मजदूर नेता स्वर्गीय रति लाल महतो को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में रतिलाल महतो ने मजदूरों की लंबी लड़ाई लड़ी हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता. मजदूरों के हक और अधिकार के लिए स्वर्गीय महतो हमेशा मुखर रहे जिन्हें हम आज भी याद करते हैं।गौरतलब हैं कि जयंती के उपलक्ष खेल -…
सरायकेला : आदित्यपुर-कान्ड्रा मुख्य मार्ग पिछले करीब एक माह से अंधेरे में डूबा हुआ है. लेकिन इसकी सुध लेने वाला शायद कोई नहीं है. इस सड़क से होकर कई बार आईएएस ,आईपीएस से लेकर मंत्री ,सांसद ,विधायक तक गुजर रहे हैं. लेकिन शायद किसी माननीय की नजर इस पर नहीं पड़ी है. आदित्यपुर विद्युत अवर प्रमंडल द्वारा गत 3 दिसंबर से लाईन काट दिये जाने की वजह से आदित्यपुर स्थित खरकई पुल से लेकर आरआईटी मोड़ एवं गम्हरिया स्थित टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ से बीको मोड़ तक मुख्य मार्ग पर अंधेरा व्याप्त है, जिसकी वजह से मुख्य मार्ग पर आवागमन करने…
सरायकेला: कुचाई प्रखंड के दलभंगा में स्थित डी / 157 सीआरपीएफ की कंपनी वाहिनी के कमांडेंट भूपाल सिंह के निर्देशानुसार समय-समय पर स्थानीय लोगों की सहायता और उनके विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं इसी क्रम में कुचाई में संचालित स्थानीय संस्था ‘कोल्हान नितिर तुरतुंग” (के. एन. टी) के सहयोग से स्थानीय पुलिस, एस एस सी (जीडी) व अग्निवीर जैसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्थानीय छात्र-छात्राओं की शारीरिक व चिकित्सा जांच की गई ताकि उनको अपनी योग्यता व क्षमताओं के बारे में मालूम चल सके और समय रहते अपनी कमियों को दूर…
Adityapur: राष्ट्रीय जनता दल आगामी आदित्यपुर नगर निगम चुनाव में पार्वती किस्कु को मेयर प्रत्याशी के तौर पर समर्थन देगा इस बात की घोषणा राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने सोमवार को गम्हरिया स्थित राजस्थान भवन में राजद बैठक के दौरान की. जनता दल यूनाइटेड में प्रदेश सचिव के पद को त्याग कर पार्वती किस्कु ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थामा. जहां प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने पार्वती किस्कु का अभिनंदन करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलवाई. मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे कोल्हान में पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से सभी नगर निगम और निकायों में राजद…
(Devendra Singh) Chaibasa:- 2 जनवरी 1838 को कोल विद्रोह के दो नायक बोड़ो हो’ और पांडुआ हो’ को सेरेंगसिया घाटी के पास फांसी दी गई थी. यहां उत्तरी कोल्हान के लोग सार्वजनिक फांसी को देखने के लिए इकट्ठे हुए थे. यह घटना 1 जनवरी 1838 को, पोटो हो’, नारा हो’ और बुड़ाई हो’ को जगन्नाथपुर के पास सार्वजनिक रूप से फांसी देने का बाद आतंक का महौल बनाने वास्ते अंजाम दिया गया था. इन्हीं को श्रदांजलि देने के लिए हम हो समाज के लोग आज सेरेंग्सिया घाटी शहीद स्थल पहुँचे हैं. उपरोक्त बातें मुकेश बिरुवा पूर्व महासचिव आदिवासी हो समाज…
Adityapur: आरआइटी थाना अंतर्गत कृष्णापुर के पास रविवार की देर रात स्थानीय युवक दिलीप महतो, संजय महतो, संजीव महतो व दीपक महतो द्वारा एक युवक को रोते हुए बच्चे को लेकर जाते देखा गया. देर रात बच्चे को इस प्रकार ले जाते देख युवकों को शक हुआ. साथ ही उसे पीछा कर पकड़ लिया गया. इसके बाद पूछताछ करने पर उसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी समाजसेवी दुर्गा सिंह मुंडा को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे श्री मुंडा ने मामले से आरआइटी थाना को सूचित किया गया. सूचना के बाद कृष्णापुर पहुंची पुलिस…
चांडिल : चौका थाना क्षेत्र के चौका मोड़ पर एक कोयला लदे ट्रक के इंजन में अचानक धुंआ निकलने से अफरा तफरी मच गयीं .चालक के सुजबुझ से ट्रक में आग लगने से बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार ट्रक टाटा से रांची की ओर जा रही थी।उसी दौरन ट्रक का इंजन गरम हो गया जिससे इंजन से धुंआ निकलने लगा।चालक ने इंजन गरम होने की अनुभव होते ही ट्रक को खड़ी कर दिया।ट्रक में धुंआ निकलते देखकर आस-पास के लोग पहुंचे तथा इंजन में पानी डालकर ट्रक को आग लगने से बचा लिया।सूचना पर चौका पुलिस भी पहुँच मामले…
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 19 मोड़ के पास रविवार रात एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे गोलगप्पा बेच रहे ठेले में जाकर ठोकर मार दी. जिससे गोलगप्पा बेच रहा युवक समेत बच्ची घायल हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार चालक चंदन कुमार तेज गति से कार चलाकर बाबा आश्रम की तरफ आ रहा था.तभी 19 नंबर चौक के पास सड़क किनारे गोलगप्पा बेच रहे दीपक कुमार के ठेले से कार जा टकराया. जिससे दीपक समेत गोलगप्पा खा रही 10 वर्षीय बच्ची भी…
Gamhariya: आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के शिव नारायणपुर स्थित सरना टोला में आपसी विवाद के कारण चार-पांच लोगों द्वारा गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। रविवार की देर शाम हुई इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस्ती के ही बबलू बोदरा नामक युवक ने अपने चार-पांच साथियो के साथ मिलकर उक्त बस्ती के बबलू हाईबुरु की चार माह की गर्भवती पत्नी सरस्वती हाईबुरु के साथ मारपीट की गई। इस दौरान महिला के पेट में भी चोट लग गई जिससे वह बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इस बाबत आदित्यपुर थाना को सूचना देने के बाद तत्परता दिखाते…
Adityapur: आदित्यपुर के चुना भट्टा के पास एक अनियंत्रित एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे सड़क किनारे एक महिला और एक बच्चे को धक्का मारते हुए झोपड़ीनुमा दुकान में घुस गई। इस घटना में महिला और बच्चे घायल हो गए और जिस दुकान में एंबुलेंस घुसी वह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना आज दोपहर ढाई बजे की है। जानकारी के अनुसार नशे में धूत रोहित नामक एंबुलेंस चालक आकाशवाणी की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में चुना भट्टा के पास उसकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद एक कार में ठोकर मारते हुए आगे बढ़ी और एक महिला और बच्चे को…
Adityapur: नव वर्ष के शुभ अवसर पर आदित्यपुर के इच्छापुर स्थित इंद्रलोक अपार्टमेंट निवासी टाटा स्टील सिंटर प्लांट के कमिटी मेंबर प्रमोद कुमार सिंह के द्वारा माता का जागरण व भोग का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम माता की ज्योति यजमान प्रमोद कुमार सिंह, उनकी धर्मपत्नी रिंकू सिंह एवं सैकड़ों भक्तजनों की उपस्थिति में प्रज्वलित की गई। जागरण की प्रस्तुति सरोज वर्मा जागरण ग्रुप, जुगसलाई द्वारा की गईl जागरण कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियां आकर्षण का केंद्र रही lमाता के जागरण का कार्यक्रम प्रमोद कुमार सिंह द्वारा पिछले 12 वर्षों से किया जा रहा है। माता के जागरण कार्यक्रम में…
Kharsawan: खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से रद्द हो गया. राज्य के आदिवासी कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के मंत्री और विधायकों ने शहीद स्थल पहुंचकर शहीद बेदी पर माल्यार्पण करते हुए शहीदों को नमन किया. जिसमें मुख्य रुप से समाज कल्याण मंत्री जोबा मांझी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा, चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव मुख्य रूप से मौजूद रहे. चंपई सोरेन ,मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उपरांत मंत्री चंपई सोरेन ने कहा की खरसावां गोलीकांड से ही झारखंड आंदोलन का बीजारोपण हुआ…
Kharsawan: खरसावां गोलीकांड के शहीदों के बेदी पर संकल्प लेने की जरूरत है कि आदिवासी समाज पीछे ना छूटे यह बातें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां शहीद दिवस के मौके पर शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि देते हुए कही 1 जनवरी 1948 खरसावां गोलीकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शहीद स्थल पर यात्रा करते पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने शहीद बेदी पर माल्यार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि प्रतिवर्ष शहीद दिवस के उपलक्ष पर लोग शहीदों को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचते हैं .बलिदान देख दुख…
Adityapur: आदित्यपुर स्थित द क्रूज डीलक्स होटल में 31 दिसंबर की रात नए साल के स्वागत का जश्न मनाया गया. बॉलीवुड फेम सिंगर जमशेदपुर के अरुण देव ने कार्यक्रम में गीतों से समा बांध लोगों को खूब झुमाया. वहीं डीजे के धुन पर भी लोग खूब थिरकते रहे। नए साल का जश्न मनाते लोग जेमलॉक इवेंट्स द्वारा आयोजित किए गए न्यू ईयर सेलिब्रेशन में शहर के लोगों ने दिल खोलकर नए साल का स्वागत किया. कार्यक्रम की मेजबानी चंडीगढ़ से आए सुरजीत सिंह ने किया. इस मौके पर यहां लोगों के बीच स्वादिष्ट व्यंजन भी परोसे गए. फैमिली गैदरिंग के…
Gamhariya: गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयपुर के लुपुंगडीह गांव में शनिवार दोपहर सीतारामपुर डैम के पास बाइक से गिरकर महिला मैना देवी घायल हो गयी. जिन्हें तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. बताया जाता है कि नारायणपुर पंचायत अंतर्गत घाघी की रहने वाली मैना देवी बाइक पर सवार होकर जा रही थी. इस बीच उदयपुर लुपुंगडीह में बाइक से गिरकर घायल हो गई. घटना की सूचना पाकर आजसू एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष दिनेश हांसदा, समाजसेवी मंगल माझी ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर महिला को सरायकेला सदर अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया. जहां महिला का इलाज किया गया।
Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई टीओपी से सटे जयप्रकाश उद्यान नदी घाट से 2 महीने बाद अवैध बालू का उठाव बेरोकटोक रात के अंधेरे में लगातार जारी है. 19 अक्टूबर की रात जहां सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह ने छापामारी करते हुए जयप्रकाश उद्यान से 6 बालू ट्रैक्टर ज़ब्त किए थे. वही दोबारा बालू खनन कर माफियाओं ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दे डाली है. आदित्यपुर के विभिन्न क्षेत्रों में रात भर नदी से खनन कर बालू का स्टॉक किया जा रहा है. जिसमें मुख्य रुप से सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बगल आवास बोर्ड के खाली पड़े जमीन. दिण्डली बस्ती…
Gamhariya: गम्हरिया रेलवे स्टेशन से सटे पाकुरगोड़ा में बीती रात मुंबई हावड़ा अपलाइन में ट्रेन की चपेट में आकर 40 वर्षीय व्यक्ति की कटकर मौत हो गई है. मुंबई हावड़ा अपलाइन पोल संख्या 261/9 ,11 के बीच ट्रैक से अज्ञात व्यक्ति का शव आरपीएफ ने बरामद किया है. बताया जाता है कि बीती रात 7:50 पर लोको पायलट द्वारा आरपीएफ को सूचित किया गया कि ट्रैक पर शव पड़ा है. जिसके बाद आरपीएफ अधिकारियों ने शनिवार सुबह शव को ट्रक से बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे कार्रवाई में जुट गई है.
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी प्लांट1 में कंपनी के तीन कर्मचारियों ने चार सप्लायर के साथ मिलकर कंपनी प्रबंधन को 98 लाख का चूना लगाया है. कर्मचारी और सप्लायरो की मिलीभगत से किए गए इस फर्जीवाड़े के विरुद्ध कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट फाइनेंस गुरुप्रसाद बनर्जी ने सभी सातों आरोपियों के विरुद्ध गबन, धोखाधड़ी संबंधित मामला दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरएसबी ट्रांसमिशन कंपनी के एम्पलाई विनोद जीवन वैलपुला, अभिजीत गौरव और जयंत डे ने सुनियोजित तरीके से मिलकर कंपनी के सप्लायर प्रभाकर मिश्रा, अभिषेक गौरव, अर्चना कुमारी एवं रंजन झा के साथ मिलकर मार्च…
Gamhariya: दिल्ली के द्वारिका में आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में गम्हरिया की प्रिया दास ने मिसेज इंडिया का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शुक्रवार को गम्हरिया पहुंचने पर लोगों ने गाजे बाजे के साथ उसका भव्य स्वागत किया। गम्हरिया के रोहतास कॉलोनी में रहनेवाली प्रिया दास को यह खिताब फिट एंड फेबल्स के क्षेत्र में दिया गया है। इस मॉडलिंग प्रतियोगिता में पूरे भारत से दर्जनों प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रिया ने बताया कि ब्यूटी एंड बेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन प्राइम कम्युनिकेशन की ओर से किया गया था.उनकी टीम में अव्वल प्रतिभागियों में बचे 7 में उनका…
Saraikela: आदित्यपुर के ईमली चौक स्थित विदेशी शराब के लाईसेंसी दुकान में शराब में पानी मिलाते कर्मी पंकज पांडे को उत्पाद विभाग ने रंगे हाथ पकड कर जेल भेज दिया है.जबकि चांडिल के एक होटल से प्रवीर मंडल को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि उत्पाद अधिक्षक के निर्देश पर आदित्यपुर, चांडिल व सीनी ओपी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया.छापामारी के क्रम में आदित्यपुर में लाईसेंसी शराब दुकान के कर्मचारी को शराब के साथ पानी मिलाते पंकज पांडे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया…
Chaibasa:- चक्रधरपुर में हिंदूवादी नेता कमलदेव गिरी के हत्या के मामले मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सोरेन के सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आखिर क्यों राज्य सरकार कमलदेव गिरी की हत्या का सीबीआई जांच नही करवाना चाह रही है. दीपक प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब से हेमंत सोरेन की सरकार आयी है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट है, ध्वस्त है. जिस प्रकार से चक्रधरपुर में एक समाज सेवी की हत्या हुई है उसके बाद भी सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. जब उनके परिजनों या समर्थक…
Gamhariya: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत नुवागढ़ में प्रस्तावित राज्य के पहले ओबीसी स्कूल निर्माण में उत्पन्न बाधा को दूर कर लिया गया है. शुक्रवार को गम्हरिया अंचल कार्यालय के सीआई मनोज कुमार सिंह ने योजना स्थल पर पहुंचकर प्रभावित रैयातदारो को जमीन के बदले जमीन उपलब्ध कराने की कवायद प्रारंभ की। नुवागढ़ पंचायत अंतर्गत खरकई नदी के किनारे प्रस्तावित प्लॉट नंबर 27 में आदिवासी कल्याण मंत्रालय द्वारा 3 एकड़ जमीन पर ओबीसी स्कूल निर्माण योजना का स्थानीय रैयत विरोध कर रहे थे. 2 दिन पूर्व काम बंद कराए जाने के बाद गम्हरिया अंचल के सीआई मनोज कुमार सिंह ने जमीन के…
Adityapur: आदित्यपुर थाना के ठीक सामने स्थित पीएचइडी कार्यालय के स्टोर रूम को चोरों ने दोबारा अपना निशाना बनाया है. बीती रात चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए स्टोर रूम के दीवार को तोड़ स्टोर में रखें सामानों की चोरी की है. कुछ दिन पूर्व भी चोरों ने जमशेदपुर डिवीजन अंतर्गत इसी स्टोर रूम से लाखों रुपए के पाइप आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले पर तत्परता नहीं दिखाए जाने के बाद दोबारा चोरों ने स्टोर रूम के दीवार में सेंधमार करते हुए स्टोर में रखे जीआई पाइप, हैंड पंप सेट के उपकरण, कनेक्टिंग रॉड…
Chaibasa : कोल्हान के आदिवासी हो बहुल गांवों में माघे पर्व की तैयारी शुरू हो गयी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर प्रखंड के बरकुंडिया गांव में अगले वर्ष माघे पर्व 24 फरवरी को मनाने की घोषणा की गयी. इस संबंध में गांव में दिऊरी सतीश चंद्र बुड़ीउली की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें माघे पर्व के अलावे बाहा पर्व की तिथि भी तय की गयी. बैठक में तय हुआ कि बाहा पर्व 3 मार्च को मनाया जाएगा. ग्रामीणों के फैसले के मुताबिक माघे पर्व के पूर्व 17 फरवरी को अनादेर, 21 फरवरी को…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में संगठनात्मक बैठक एवं आगामी 7 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के निरीक्षण एवं तैयारी को लेकर चाईबासा पहुंचे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक जताया है. संगठनात्मक बैठक के पूर्व चाईबासा स्थित पार्टी कार्यालय में उपस्थित सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां स्वर्गीय हीराबेन मोदी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया और उनके आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि…
Gamhariya: गम्हरिया स्थित टाटा ग्रोथ शॉप में 43 साल सेवा देने के बाद गम्हरिया गायत्री नगर निवासी प्रमोद कुमार शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए. सेवानिवृत्त होने पर प्रमोद कुमार के परिजन शुभचिंतकों ने टीजीएस गेट पर ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत और अभिनंदन किया. सेवानिवृत्त होने पर प्रमोद कुमार ने बताया कि 1979 महज 16 वर्ष की आयु में ट्रेड अप्रेंटिस के रूप में टीजीएस कंपनी से जुड़े और निरंतर सेवा करते रहे. इन 43 साल में इन्होंने जेआरडी टाटा को अपना आदर्श मानते हुए कड़ी मेहनत और लगन के साथ नौकरी की. जिसका नतीजा रहा कि कंपनी…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संगठनात्मक बैठक बुलाई गई. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी शामिल हुए इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता काबू दत्ता ने भारतीय जनता पार्टी मैं अपनी सदस्यता ग्रहण करने की इच्छा जताई. इसी क्रम में उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के लिए आवेदन सौंपा. इस दौरान काबू दत्ता ने बताया कि मात्र सदस्यता आवेदन देने के क्रम में ही भाजपा में इतना प्यार मिला कि मैं बता नही सकता. मुझे अफसोस है…
Chaibasa :- भारत के गृहमंत्री अमित शाह के संभावित 7 जनवरी को चाईबासा आगमन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के साथ संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने टाटा कॉलेज अवस्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. वही पत्रकारों से बात करते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि अभी 7 जनवरी को देश के गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम संभावित है जिसको लेकर आज स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. देश के गृहमंत्री होने के नाते उनका सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र का दौरा संभावित है. जिसके निमित्त…
आदित्यपुर: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के उपर हमला करने के प्रयास मामले को लेकर कांग्रेसी एकजुट हो रहे हैं. कांग्रेस नेता के घर में अपराधी तत्व द्वारा जबरन प्रवेश किए जाने की घटना को लेकर अब कांग्रेसी नेताओं ने प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. आनंद बिहारी दुबे, जिला अध्यक्ष, पूर्वी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे और सरायकेला जिला कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष अंबुज कुमार ने कांग्रेस नेता के साथ घटित मामले को लेकर उनके आवास पर एक बैठक की. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों से अभिलंब मामले का पटाक्षेप…
Jamshedpur :- आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम जिला समिति द्वारा निर्मल गेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता कर झारखंड प्रदेश में हेमंत सरकार के 3 वर्षो की विफलताओं की चर्चा की गई. साथ ही आजसू पार्टी आगामी दिनों में जनता के बीच जनता के हक और अधिकार के लिए आंदोलन करने की तैयारी करेगी. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव सह राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने कहा की हेमंत सरकार ने अपने 3 साल के कार्यकाल में सबसे ज्यादा झारखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है. नियोजन नीति, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता के नाम पर…
खरसावां : भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली ने गुरुवार को खरसावां में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ खरसावां शहीद दिवस की तैयारी को लेकर बैठक की. खरसावां विस क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से आये पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहीद दिवस की तैयारी पर रुप रेखा तय की गयी. शहीद दिवस के मद्देनजर आयोजन के विभिन्न पहलूओं पर भी चर्चा की गयी. गणेश माहली ने बताया कि खरसावां विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों से पार्टी कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में खरसावां हाई स्कूल से पदयात्रा कर शहीद पार्क पहुंचेंगे. इसके पश्चात शहीदों को…
Chaibasa : गिरिराज सेना के संरक्षक कमल देवगिरी के हत्या के सीबीआई जांच और गिरफ्तार आरोपियों के नारको टेस्ट की मांग को लेकर गुरुवार को परिवार और समर्थकों ने जिला मुख्यालय सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. देर शाम तक धरना में बैठने के बाद संध्या 5 बजे परिवार के सदस्यों ने डीसी और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए. इसी दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पदाधिकारी समझाने का प्रयास किया जा रहा था तभी मामला सुनने के लिए धरना पर बैठे लोग सड़क पर आ गए थे. इसको देखते हुए सदर थाना…
Saraikela: चांडिल अनुमंडल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया. यहाँ नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगीलोंग गांव के बाहर जंगल की झाड़ी में अवैध शराब भट्टी के सुचना पर कार्रवाई करते हुए महुआ शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया। चांडिल अनुमंडल पुलिस लगातार अबैध शराब भट्टियों को ध्वस्त कर रही है। इधर इस अभियान में नीमडीह थाना की पुलिस भी थाना प्रभारी अमित गुप्ता के साथ सख्त एक्शन में नजर आ रही है. नीमडीह थाना क्षेत्र के बुरुडीह गांव के बाहर पश्चिम बंगाल की सीमा पर किये जा रहे…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति उग्रवाद प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मारादिरी के समीप मालिका कोचा जंगल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा लगाए गए लैंडमाइंस की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना बुधवार की देर शाम की है. गुरुवार की सुबह पुलिस को इसकी जानकारी मिली और पुलिस ने पुलिस पार्टी तैयार कर घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान ग्राम छोटा कुईया के निवासी सिंगराय पुर्ति उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में कई गई है.…
Chaibasa:- सदर प्रखंड अंतर्गत कुंदुबेड़ा ग्रामीणों की बकाया बिजली संबंधित समस्या को लेकर विधायक दीपक बिरुवा की पहल पर 3 जनवरी को बिजली विभाग द्वारा कुंदूबेड़ा गांव में कैंप लगाया जाएगा. इस आशय की जानकारी गुरुवार को कुंदुबेड़ा गांव में मुंडा लुकना पूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामीणों को दी. कैंप में ग्रामीण बिजली संबंधित समस्या का निदान करेंगे. वहीं नये बिजली कनेक्शन के लिए ग्रामीण आवेदन भी दे सकेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2010 में कई घरों में बिजली कनेक्शन नहीं था. इसके बावजूद 2010 से अब तक बिल जोड़ कर…
सरायकेला: झारखंड सरकार के 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में सेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन राज्य भर में किया जा रहा है. इसी कड़ी में सरायकेला जिला मुख्यालय में भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकारी महकमे को संबोधित किया. कार्यक्रम में मंत्री चंपई सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े मंत्री चंपई सोरेन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि को गिनाते हुए राज्य को विकास के प्रथम पंक्ति में लाने संबंधित बातें कही. मुख्यमंत्री ने 3 वर्षों में चलाए जा…
Chandil: चांडिल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंदरबेड़ा में झारखंड सरकार के जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर निर्माण किए जाने के विरुद्ध अंचल कार्यालय द्वारा गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर निर्माणों को ध्वस्त किया गया. चांडिल अंचलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से पूर्व स्थानीय अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं करने के विरुद्ध बुलडोजर चलाते हुए सभी निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस बल भी मौजूद थी. इधर जमीन पर निर्माण कर दुकान और मकान बनाकर रह रहे लोगों ने कहा कि बिना किसी पूर्व…
Chaibasa:- नेशनल एससी-एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची कार्यालय के द्वारा ट्राईबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से आत्मा भवन, चाईबासा ब्लाक के बगल में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें काफी संख्या में एससी एसटी उद्यमीगण शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेशनल एससी-एसटी हब के अधिकारी प्रिंस राहुल के अलावा टिक्की के प्रदेश अध्यक्ष वैद्यनाथ माडी एवं राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की के अलावा टिक्की चाईबासा चैप्टर के अध्यक्ष छोटेलाल तामसोए एवं प्रभारी अनिल हेंब्रम उपस्थित थे. नए उद्यमियों को नेशनल एससी-एसटी हब की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई. वही,…
Chaibasa:- मझगांव विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता बैठक टांगरपुखरियां पंचायत के जोडापुखरी स्तिथ सिंगासहन पहाड़ तट पर मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए माधव चंद्र कुंकल ने कहा कि मझगांव विधानसभा के विधायक विगत 15 सालों से इस क्षेत्र के प्रतिनिधित्व कर रहे है. मगर क्षेत्र में कोई बदलाव नहीं आया. हेमंत सरकार मुफ्त बिजली का वादा कर गरीबों के घरों में 15 से 20 हजार का बिजली बिल भेज रही है और बिजली विभाग के पदाधिकारी थाना पुलिस को भेजकर गरीबों पर प्राथमिकी…
Chaibasa : भारत का एक मात्र क्रान्तीकारी छात्र संगठन एआईडीएसओ का 69 वां स्थापना दिवस पूरे देश भर मे मनाया गया. साथ ही साथ झारखण्ड का पाश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर और चुक्रधारपुर प्रखण्ड में भी मर्यादापूर्वक रूप से स्थापना दिवस को मनाया गया. इस अवसर पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से शैक्षणिक समस्याओं और शिक्षा से जुड़े तमाम छात्र-छात्राओं, शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं शिक्षा प्रेमियों के साथ साथ पूरे शिक्षा जगत को बर्बाद करने वाली नई राष्ट्र शिक्षा नीति 2020 पर भी चर्चा किया गया. उसके बाद वीर शिक्षा और समाज खातिर शहीदों के जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए एआईडीएसओ के…
Saraikela: सरायकेला जिला अंतर्गत कपाली ओपी के धरनीगोड़ा में बीती रात तीन- तीन घरों में चोरी की घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात धरनीगोड़ा निवासी मनोरंजन महतो के घर पर चोरों ने सेंधमारी करते हुए घर में रखें आभूषण पर हाथ साफ किया. वही चोरों ने स्थानीय माखन महतो के घर से भी आभूषण की चोरी की. जबकि स्थानीय चांदू कुम्भकार के घर से भी चोरो ने आभूषण चुरा फरार हो गए.घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों द्वारा कपाली पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची…
Chaibasa : कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस बुधवार को कांग्रेस भवन, चाईबासा में धूमधाम से मनाया गया. समारोह में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास द्वारा पार्टी ध्वज फहराया गया तथा वंदे मातरम, झंडा ऊंचा रहे हमारा और राष्ट्रगान का सस्वर पाठ किया गया. कांग्रेस का स्थापना 28 दिसंबर 1885 को बम्बई स्थित गोकलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज के हॉल में हुई थी और उस प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता उमेश चंद्र बनर्जी ने की और एओ हयूम इस अधिवेशन में संस्थापक महामंत्री बने. हयूम 1885 से लेकर 1906 तक लगातार महामंत्री के पद पर कार्य करते रहे. कांग्रेस की स्थापना आम आदमी…
Adityapur: गम्हरिया बीको मोड़ के पास स्थित श्मशान काली मंदिर से सटे जमीन को जियाडा द्वारा स्थानीय उद्योग को आवंटित करने के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कंपनी के चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगा दिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन श्मशान काली मंदिर से सटा जिसमें वर्षों से लोग शव दफनाते हैं. जिस पर कंपनी का कब्जा नहीं होना चाहिए .बताया जाता है कि नजदीक में ही स्थित एक कंपनी को उक्त जमीन जियाडा द्वारा आवंटित किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर से सटे जमीन में किसी प्रकार…
Chaibasa:- नेहरू युवा केन्द्र चाईबासा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से खादी ग्रामोद्योग भवन में 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम युवाओ को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. श्री बिरुवा ने कहा कि युवाओ को एक दिशा जरूरत है और उस दिशा को नेहरू युवा केन्द्र प्रदान कर रहा है.…
सरायकेला – ज़िला उत्पाद अधीक्षक ने चांडिल थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़, टोला रांगाटाड़ में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया हैं इस अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री से उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा से विदेशी शराब, शराब बनाने वाले स्प्रीट, बोतल , ड्राम आदि को ज़ब्त किया हैं. उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में चांडिल थाना क्षेत्र के गांव रामगढ़, टोला रांगाटाड़ में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री में रेड किया गया .हालांकि इस कार्रवाई से पूर्व ही फैक्ट्री का संचालक मौके से भागने में सफल रहा है. उत्पाद विभाग द्वारा ज़ब्ती सूची तैयार कर फैक्ट्री मालिक के संबंध…
आदित्यपुर: कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा के उपर जानलेवा हमला करने का प्रयास करने की बात सामने आयी है. इस संबंध में ऋषि मिश्रा द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसमें जांचोपरांत घटना के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. दर्ज शिकायत में कहा गया है कि ऋषि मिश्रा के आदित्यपुर-1 एम 18 स्थित घर में 25 दिसंबर को रात्रि 12.30 बजे तीन अज्ञात व्यक्ति कमरे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास किया. खिड़की टूटने की आवाज सुनकर घर में सो रहे दीपक प्रसाद की नींद खुल गई।…
Adityapur: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज 1, प्लाट B15 के पास से पुलिस ने पार्किंग एरिया में खड़े बाइक चुराते एक युवक को रंगे हाथों धर दबोचा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 प्लॉट संख्या B15 के पास स्थित कंपनी के पार्किंग में खड़े मोटरसाइकिल को एक युवक द्वारा चुराए जाने का प्रयास किया जा रहा था. जिसे सुरक्षाकर्मियों ने देखा और खदेड़ कर पकड़ लिया. बाद में स्थानीय आरआईटी पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया है और मामले…
गम्हरिया: प्रखंड के नुवागढ़ पंचायत अंतर्गत खरकई नदी के समीप ओबीसी बच्चों के लिए बन रहे स्कूल की जमीन बगैर नोटिस के ही अधिग्रहण किए जाने का रैयतदरों ने विरोध किया है।इससे आक्रोशित रैयतदारों ने मंगलवार को कार्यस्थल पर प्रदर्शन कर निर्माण कार्य पर आपत्ति व्यक्त करते हुए काम पर रोक लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण से संबंधित नोटिस देने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही। इसके अलावा ग्रामीणों ने तीन एकड़ जमीन पर करीब दो लाख रुपए के सब्जियों को बर्बाद किए जाने पर क्षतिपूर्ति की मांग किया है। इस दौरान प्रेम…
Saraikela: ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धुंधाडीह गांव में 60 वर्षीय वृद्ध महिला को डायन कह कर प्रताड़ित करने के मामले में ईचागढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 वर्षीय आरोपी महिला शांति देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला के संबंध में जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि स्थानीय गांव की ही महिला शांति देवी लगातार डायन बिसाही के आरोप में 60 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर प्रताड़ित करती थी .इस बीच आरोपी महिला ने वृद्धा को मल -मूत्र भी पिला दिया था. जिसके बाद पीड़ित वृद्ध महिला द्वारा थाने में…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध कोल्हान कोर एरिया में अभियान संचालन किया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा कैम्प से हुसिपी – कटंबा के रास्ते में नक्सलियों ने पुलिस जवानों नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 से 6 किलो का 1 केन बम विस्फोटक लगाया था जिसे पुलिस जवानों ने सतर्कता से बरामद कर लिया. पुलिस को भाकपा माओवादी के कमांडर अजय महतो, मोछु एवं अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की अ…
Adityapur : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 14 ,15 में एस टाइप चौक से मांझीटोला नदी किनारे तक नए बने सड़क में अनियमितता कि शिकायत मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग किए जाने के बाद गठित जिला स्तरीय जांच कमेटी ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता सही पाए जाने के बाद मामले में क्लीन चिट दे दी है. उपायुक्त के निर्देश पर पिछले दिनों गठित जांच दल ने नवनिर्मित सड़क के जांच में 7 अलग-अलग स्थानों से सैंपल लेकर जांच किया गया था. जिसमें पाया गया है कि पीसीसी सड़क की ढलाई सही है. और सड़क निर्माण में मटेरियल का भी…
सरायकेला: न्यूज़ 11 भारत के पत्रकार बसंत साहू पर चांडिल थाना में पाटा डाउन टोल प्लाजा में मामूली कार दुर्घटना के बाद छेड़खानी संबंधित गंभीर मामले दर्ज किए जाने पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने संज्ञान लिया है. विधायक ने पत्रकार को साजिश के तहत फंसाने की बात कही हैं। सविता महतो, ईचागढ़ विधायक ईचागढ़ सविता महतो ने कहा की गलत तरीके से पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास पुलिस द्वारा किया गया है. जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी, विधायक ने कहा कि एक्सीडेंट मामले में छेड़खानी मामला दर्ज किया जाना न्यायोचित नहीं है. विधायक ने कहा…
Chaibasa : कांग्रेस भवन चाईबासा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व जिला कांग्रेस कमिटी के पूर्व कोषाध्यक्ष स्व. सीताराम रुंगटा की जयंती पर मंगलवार को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. विदित हो कि चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रुंगटा की देन रही है जिसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय ने किया था. पश्चिमी सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में स्व०रुंगटा की अग्रणी भूमिका रही है. कई शिक्षण संस्थान सहित अन्य संस्थान एवं कई नागरिक सुविधाएं आज इनकी देन…
Saraikela: चौका थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव रेयड़दा में 70 वर्षीय विधवा सोमवारी सरदार को आपसी विवाद में दावली से मार कर हत्या कर दी गई. थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि पड़ोस के रहने वाला बुधु सरदार ने सोमवारी सरदार को दावली मार कर हत्या की हैं. सूचना पर पुलिस पहुंचे तथा शव को मृतिका के घर से बरामद कर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया. हत्यारोपी बुधु सरदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. थाना प्रभारी धर्मराज कुमार ने बताया कि…
Saraikela: राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर कुसुमबनी गांव के समीप सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए बाइक सवार चचेरे भाई डुमरडीहा पंचायत के सुफलडीह निवासी 22 वर्षीय सागर महतो, और 23 वर्षीय अनिल महतो का शव तकरीबन 10 घंटे के बाद रात 11.30 बजे हाईवा के नीचे से कड़ी मशक्कत और मुआवजा सहमति के बाद निकाला जा सका। देर रात घटनास्थल की LIVE वीडियो भीषण सड़क दुर्घटना के बाद देर शाम पुलिस द्वारा बोल्डर लदे हाईवा (संख्या JH 05 BD – 2397) के नीचे से दोनों भाइयों के शव को निकाले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा…
Adityapur: आदित्यपुर खरकई पुल से होकर सरायकेला जिले में प्रवेश करने पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. ताकि हुड़दंग करने वालों रैस ड्राइविंग पर नजर रखी जा सके. सोमवार को आदित्यपुर खरकई पुल विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसका नेतृत्व आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने किया. इस मौके पर बिना हेलमेट चलने वाले दोपहिया वाहनों के चालकों को चेतावनी दी, जबकि तेज और अनियंत्रित गति से वाहन चलाने वाले लोगों को भी चेताया गया. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के प्राप्त निर्देश के बाद नववर्ष आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था…
Adityapur: आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र ऑटोमोबाइल सेक्टर को रेलवे से जोड़ने के उद्देश्य से सोमवार को एसिया भवन में एसिया और यंग इंडिया के तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें राइट्स के राष्ट्रीय निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी एवं आरडीएसओ के कार्यकारी निदेशक अनिरुद्ध भारती मुख्य रूप से शामिल हुए. अब तक आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के स्थानीय उद्योग टाटा मोटर्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े उद्योगों पर ही आश्रित थे. स्थानीय छोटे -बड़े उद्योगों को रेलवे से जोड़ बड़े निवेश की योजना बनाई गई है. इस निमित्त आयोजित कार्यशाला में राइट्स के राष्ट्रीय निदेशक दिनेशानंद गोस्वामी ने बताया कि…
Chaibasa:- दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस चक्रधरपुर मंडल का एक प्रतिनीधि मंडल संयोजक शशि मिश्रा के नेतृत्व में चक्रधरपुर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा से मुलाकात की. मंडल के सदुर क्षेत्र डांगुवापोसी रेल अस्पताल में पिछले 6 माह से बंद पड़ी एंबुलेंस सेवा को शुरू करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का आभार व्यक्त किया. मेंस कांग्रेस ने अपने 108 वां स्थाई वार्त्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक जो 8 दिसंबर को मंडल मुख्यालय में संपन्न हुई थी. उसमें शामिल एजेंडा के तहत नोआमुंडी टिस्को अस्पताल में अब रेल कर्मचारियों को ओपीडी का रेफरल सुविधा शुरू कर…
Saraikela: सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना अंतर्गत राजनगर- गंजिया मार्ग पर गेंगेरूली गांव के टोला कुसुमबनी के समीप सोमवार दोपहर को दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद बाइक सवार दोनों युवक हाईवा के नीचे बुरी तरह फंस गए। करीब एक डेढ़ घंटे तक दोनों शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलवाया मगर जेसीबी भी शव निकालने में नाकाम रहा। चूंकि हाईवा में पत्थर लोड हुआ था। फिर हाइड्रा बुलाया गया। घटना के…
Chaibasa:- झींकपानी प्रखंड अंतर्गत टुटुगुटू पंचायत के टुटुगुटू मैदान में विधायक दीपक बिरुवा के सौजन्य से असहाय, निशक्त वृद्ध वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया गया. सोमवार को विधायक दीपक बिरुवा ने सहयोगियों के साथ टुटुगुटू गांव के चार टोला हेस्साहातु, कासेया, टुटुगुटू और मदबेड़ा के वृद्ध वृद्धाओं के बीच 80 कंबल वितरण किया. इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्या भी बताई. ग्रामीणों ने कैरा बस्ती में नया चापाकल लगाने और टुटुगुटू मरांगबोंगा से गुमड़ा नदी तक सड़क निर्माण कराने का आग्रह विधायक दीपक बिरुवा से किया. जिस पर विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए…
