Adityapur :- चित्रगुप्त पूजा के मौके पर आदित्यपुर पान दुकान चौक स्थित दुर्गा पूजा मैदान में गुरुवार को सिंहभूम चित्रगुप्त पूजा समिति के तत्वधान में भगवान चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया गया. पूजा में बड़ी संख्या में चित्रगुप्त समाज और कमेटी के लोग शामिल हुए. इस मौके पर वैदिक मंत्रोचार के साथ कलम दवात की पूजा संपन्न की गई. वही संध्या में सामूहिक प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है. जिसमें चित्रांश सपरिवार शामिल होंगे. पूजा आयोजन में मुख्य रूप से एके श्रीवास्तव, आरएन प्रसाद, एसबीएल सक्सेना, सदाशिव समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
Author: The News24 Live
Saraikela :- ज़िले के आदित्यपुर स्थित सार्वजनिक काली पूजा समिति एमआईजी मैदान में बुधवार को मशहूर गायिका अनुपमा यादव और टीम के द्वारा भोजपुरी-गीत संगीत का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम को देखते आदित्यपुर के हजारों की संख्या में महिला-पुरूष शामिल थे. इस दौरान अनुपमा ने अपने गीतों के माध्यम से लोगो को झूमने को मजबूर कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति गीतों के साथ हुई. अनुपमा ने दुनिया चले ना श्रीराम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना, एगो काली माई बानी हमर गांव, चूड़ी हरियारका ले आइए संवरका, मेरे घर के…
Chaibasa :- काली पूजा विसर्जन जुलूस में आतिशबाजी के दौरान पटाखा फोड़ने के क्रम में राउरकेला के राहुल नाग जख्मी हो गया. उसके चेहरे और आपके पास गहरी चोट लगी है. चाईबासा सदर अस्पताल में उसे लाया गया, जहां से उसे संजीव नेत्रालय ले जाया गया है. लेकिन वहां चिकित्सा नहीं होने के कारण पुनः वापस सदर अस्पताल लाया गया. घटना के समय स्टेट बैंक के पास पटाखा के नहीं फूटने पर आतिशबाज राहुल नाग पटाखा को उठाकर किनारे कर रहा था. इसी दौरान हुए जोरदार धमाके और निकली चिंगारी से उसका चेहरा झुलस गया और आंख में चोट…
Jagnnathpur :- कुड़मी के आदिवासी बनाये जाने का विरोध होना शुरु हो गया है. इस संबंध में बुधवार को प्रखण्ड स्टेडियम परिसर में लक्ष्मी नारायण गागराई की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कुड़मी जाति को आदिवासी बनने पर विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए आगामी 18 नवंबर शुक्रवार को जगन्नाथपुर में जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी. जिसमें हर राजनितिक पार्टी के लोग शामिल होंगे. रैली के पश्चात अनुमण्डल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया, कुड़मी को आदिवासी बनने का अंतिम समय तक विरोध किया जाएगा. बैठक…
Saraikela :- झारखंड के चार नगर निकायों में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स दर को कम कर होल्डिंग टैक्स पर स्टे लगाए जाने की बात सरासर झूठी और अफवाह भरी है. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर महज सगुफ़ा छोड़ा गया है. जिस पर जनता को ध्यान देने की जरूरत है. ये बातें जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने आदित्यपुर एमआईजी काली पूजा पंडाल पहुंचने पर कहीं. विधायक सरयू राय बुधवार दोपहर एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा पंडाल पहुंचे. जहां इन्होंने मां काली की पूजा अर्चना कर मां काली का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस मौके पर विधायक…
Chaibasa :- कुड़मी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की कुड़मियों की मांग के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, विधायकों को दोषी ठहराना और उन पर आदिवासियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाना राजनीति से प्रेरित है. जो किसी भी तरह से उचित नहीं है. उक्त बातें झामुमो पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के सचिव सोनाराम देवगम ने कही. उन्होंने कहा कि भारत का संविधान में अनुसूचित जनजातियों की कोई लिखित परिभाषा नहीं है. संविधान में दो रास्ते हैं जिसके द्वारा किसी जाति, जनजाति या आदिवासी समुदाय या उसके कुछ हिस्सों या समूह को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल या…
Adityapur :- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या- 26, 30, 31, 32 एवं 33 के 1000 छठव्रती माताओं- बहनों के बीच मार्ग संख्या- 15 मैदान, आदित्यपुर-2 में जन सहयोग द्वारा कूपन के माध्यम से मिट्टी के चूल्हे, चुनरी साड़ी, लौकी एवं आम की लकड़ी का वितरण अतिथियों के द्वारा किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी उर्फ टुन्नू चौधरी, विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश सिंह एवं टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नितेश राज…
Gamhariya :- प्रखंड के जगन्नाथपुर पंचायत में गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर का नशा करने वाले तीन युवकों को रंगे हाथ खदेड़ दबोच लिया. बताया गया है कि लगातार कई दिनों से उक्त बस्ती में नशेबाजों की अड्डेबाजी की सूचना पुलिस को मिल रही थी. पुलिस को जानकारी दी जा रही थी कि इस घनी आबादी वाले बस्ती में बैठकर कई युवक ब्राउन शुगर का नशा करते हैं. साथ ही, रात में वे आसपास के क्षेत्रों में चोरी की वारदातों का अंजाम भी देते हैं. उक्त सूचना के आधार पर गम्हरिया थाना के…
Jamshedpur :- झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दीपावली पर्व से पूर्व और दीपावली के दिन तक किए गए ध्वनि प्रदूषण मॉनिटरिंग रिपोर्ट के अनुसार जमशेदपुर का साकची क्षेत्र सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण वाला क्षेत्र रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जमशेदपुर और आदित्यपुर क्षेत्र में कुल 6 स्थानों पर ध्वनि प्रदूषण की मॉनिटरिंग की गई है. जिसमें साकची गोल चक्कर के पास सर्वाधिक 80.28 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण हुआ है, 18 अक्टूबर को यहां ध्वनि प्रदूषण का स्तर 70.38 डेसिबल था. दीपावली के दिन आदित्यपुर एस टाइप चौक में 74.3 डेसीबल ध्वनि प्रदूषण का स्तर रहा है. आदित्यपुर पान दुकान चौक…
Chaibasa :- जिला बार एसोसिएशन चाईबासा के अधिवक्ता अमित कुमार आयकत उनकी धर्मपत्नी संध्या आयकत उनके छोटे भाई अधिवक्ता बैधनाथ आयकत (सभी न्यू कॉलोनी संतोषी मंदिर समीप) चाईबासा निवासी के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है. आज कोर्ट परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर बुधवार को बार एसोसिएशन में कार्यकारिणी कमेटी की बैठक आहूत की गई है. जिसमें आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर हमला करने…
Chaibasa :- कुरमी-महतो के द्वारा आदिवासी बनने की मांग के विरोध में कोल्हान का मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार को आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जन आक्रोश रैली निकाला. इस हो समुदाय के लोग बाइक पर सवार होकर चाईबासा शहर के मुख्य सड़कों से होते हुए रैली निकाली और मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायकों का पुतला दहन किया. रैली टाटा कॉलेज मैदान से शुरू होकर ताबो चौक, बस स्टैंड, सुप्पलसई साई चौक, होते हुए पोस्टऑफिस चौक पर सभी इकट्ठा हुए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक दशरथ गगराई, विधायक निरल पूर्ती, पूर्व विधायक…
Saraikela :- दीपावली के मौके पर झारखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंपई सोरेन ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित फुटबॉल मैदान सार्वजनिक काली पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य वासियों को शुभकामनाएं देते हुए मां काली से प्रदेश और जिले के तरक्की की कामना की. आदित्यपुर फुटबॉल मैदान स्थित सार्वजनिक काली पूजा कमेटी इस वर्ष गोल्डन जुबली वर्ष बना रही है. इसे लेकर 5 दिनों तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पंडाल उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री चंपई सोरेन ने मां काली की पूजा आराधना की जिसके बाद पंडाल के पट…
Saraikela :- जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर स्थित पैतृक कृष्णापुर गांव में किशोर स्पोर्टिंग क्लब द्वारा इस वर्ष धूमधाम के साथ काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. दीपावली के शाम पंडाल का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने फीता काटकर किया. काली पूजा उद्घाटन समारोह में शामिल होते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने समस्त कृष्णापुर ग्राम वासियों को काली पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस मौके पर सांसद ने बताया कि सन 1958 में गांव के पूर्वजों के सहयोग से यहां किशोर स्पोर्टिंग क्लब का गठन कर काली पूजा की शुरुआत की…
Adityapur :- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के निवासियों की चिर परिचित मांग जल्द पूरी होगी ,यहां प्रभात पार्क में प्रस्तावित सामुदायिक भवन सह वार्ड विकास केंद्र योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. जिसका शिलान्यास संयुक्त रूप से मेयर विनोद श्रीवास्तव और वार्ड पार्षद नीतू शर्मा के द्वारा किया गया. प्रभात पार्क में प्रस्तावित सामुदायिक भवन सह वार्ड विकास केंद्र का दीपावली के शुभ मौके पर शिलान्यास आयोजित किया गया. मेयर विनोद श्रीवास्तव और नीतू शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से नारियल फोड़कर योजना की आधारशिला रखी गई. यहां 38 लाख 17 हज़ार की लागत से…
Adityapur:- एनआईटी जमशेदपुर कैंपस में आयोजित होने वाले काली पूजा में डायरेक्टर के के शुक्ला, पत्नी सरिता शुक्ला के साथ शामिल हुए। जहां गोल्डन जुबली वर्ष के मौके पर बने आकर्षक पूजा पंडाल का इन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। एनआईटी परिसर में संस्थान के कर्मचारियों द्वारा विगत 50 वर्षों से प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ काली पूजा आयोजन किया जा रहा है। सन 1972 में काली पूजा की शुरुआत की गई थी, जिसमें सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहता है ।दीपावली के संध्या डायरेक्टर के के शुक्ला ने सह पत्नी सरिता शुक्ला के साथ पंडाल का उद्घाटन कर मां काली की…
Chaibasa :- कुड़मी-महतो के द्वारा आदिवासी बनने की मांग के विरोध में कोल्हान का मुख्यालय चाईबासा में मंगलवार को आदिवासी समुदाय के लोग एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए जन आक्रोश रैली करेंगे. इस प्रदर्शन की तैयारी को लेकर कोल्हान आदिवासी एकता मंच की बैठक आदिवासी सामाजिक संगठनों के साथ बैठक आदिवासी हो समाज कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू महासभा परिसर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश जेराई ने किया. बैठक में अध्यक्ष ने कहा कि सदियों से आदिवासी और मूलवासी झारखंड में आपसी भाईचारा के साथ रहते आ रहे हैं. भाषा और…
Adityapur :- जिले के आदित्यपुर स्थित MIG सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा बनाए गए भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिवर्ष सजने वाले मां काली के दरबार में शामिल होकर धन्य होने की बात कही. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के उपरांत मां काली की पूजा अर्चना की. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों से हमें जीवन लक्ष्य प्राप्त करने की सीख मिलती हैं। अर्जुन मुंडा ने कहा कि मां काली हमें ऐसी शक्ति…
Chaibasa:- झींकपानी के हाई स्कूल फुटबॉल ग्राउंड में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत झींकपानी थाना द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें झींकपानी थाना अंतर्गत 8 टीमों ने भाग लिया. जिसमें जोड़ापोखर, कुदाहातू, टुटुगुटु, असुरा, नवगांव, चोया पंचायत की युवाओं ने अपना प्रतिभा का जौहर दिखाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन चौधरी ने कहा कि फुटबॉल न सिर्फ शारिरिक खेल है बल्कि ये मानसिक रूप से भी मजबूत बनाती है. कार्यक्रम में थाना प्रभारी रवि रंजन ने कहा कि इस खेल के माध्यम से गांव के बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन कर…
Adityapur : ज़िले के आदित्यपुर हरिओम नगर 6 एल एफ मैदान स्थित मां अंबे युथ स्पोटिंग क्लब द्वारा तैयार किए गए भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार शाम राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने फीता काटकर किया. उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का पूजा कमेटी के संरक्षक और भाजयुमो कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल, अध्यक्ष सानू सिंह ने जोरदार अभिनंदन किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने यहां आयोजित जागरण में भी ज्योत जलाकर शुरुआत की. अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा की उत्सव के…
Saraikela :- जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में विगत 16 अक्टूबर 2022 को एक सड़ा-गला अज्ञात शव मिलने की मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी पुष्टि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चांडिल अनुमंडल के SDPO संजय कुमार सिंह ने किया हैं । मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के छोटू रजक के रूप में हुई है। SDPO ने बताया कि मृतक छोटू रजक का कपाली की रेहाना नाम की एक शादीशुदा महिला के साथ एक साल पूर्व इंस्टाग्राम के…
Adityapur :- आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 18 में रविवार को तकरीबन 59 लाख रुपए की 3 योजना का शिलान्यास हुआ. जिसमें महत्वकांक्षी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में 38.22 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन और राम मड़ैया बस्ती रोड में 8.77 लाख रुपए की लागत से पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण और शिवा नर्सिंग होम के पास 12 लाख रुपए की लागत से कलवर्ट का निर्माण योजना शामिल है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत योजनाओं का शिलान्यास वार्ड पार्षद रंजन सिंह और डिप्टी मेयर अमित सिंह ने संयुक्त रूप से कॉलोनी के गणमान्य लोगों की उपस्थिति…
Chaibasa :- जिला परिषद सभागार में जिला सचिव सोनाराम देवगम की अध्यक्षता सह विधायक सह केन्द्रीय समिति के सदस्य दीपक बिरुवा की उपस्थिति में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चाईबासा नगर समिति का बैठक संपन्न हुआ. जिसमें चाईबासा नगर समिति का गठन/विस्तार हेतु जिला स्तर पर गठित संयोजक मंडली के पर्यवेक्षक इकबाल अहमद, प्रभारी सुभाष बनर्जी, सदस्य दिनेश चन्द्र महतो, सदस्य डोमा मिंज, सदस्य मानाराम कुदादा समेत चाईबासा नगर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. बैठक में केन्द्रीय समिति से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर चाईबासा नगर समिति के गठन/विस्तार के लिए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं के सुझाव और उनके…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना चाईबासा स्थित एरोड्रम में 20 अक्टूबर को आदिवासी युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने कुल 7 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 20 अक्टूबर के संध्या, पुराना चाईबासा स्थित हवाईअड्डा मैदान में 9-10 अज्ञात युवकों द्वारा एक युवक एवं युवती के साथ मारपीट कर उन्हें जख्मी करते हुए, युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को…
Chaibasa:- सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के निर्देशानुसार कांग्रेस पार्टी का एक 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल एरोड्रम में हुई दुष्कर्म की घटना में पीड़िता से जाकर मुलाकात की एवं पीड़िता का हाल-चाल जानकर उन्हें और उनके परिवार को इस दुखद घटना के लिए खेद जताया. ज्ञातव्य हो कि किसी भी तरह महिलाओं के ऊपर अत्याचार का कांग्रेस पार्टी विरोध करती है. साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता एवं उसके परिवार को न्याय पाने में हर संभव सहायता देने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल ने आश्वस्त किया कि जहां कहीं भी पीड़ित परिवार को उनकी आवश्यकता होगी तो कांग्रेस पार्टी सहयोग करने को सदैव तत्पर…
Saraikela :- जिले के आदित्यपुर हैवेंन पैलेस के सामने स्थित एसके पावर सलूशन के नए शोरूम का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा दीपावली के पूर्व संध्या पर किया गया. आदित्यपुर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री का एस के पावर सलूशन के प्रोपराइटर संतोष कुमार द्वारा स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में बताया कि, सरकार द्वारा तत्काल राज्य के केवल चार नगर निकायों में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स दर को कम किया गया है ।लेकिन ऐसा नहीं है कि राज्य के अन्य निकायों के साथ…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना चाईबासा स्थित एरोड्रम में 20 अक्टूबर को आदिवासी युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 6 लोगों की गिरफ्तारी की है. जिसमें से कुछ नाबालिग भी शामिल है. आदिवासी युवती सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ 10 युवकों ने दुष्कर्म किया था. जिसमें पुलिस ने 6 लोगों को तीसरे दिन गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों की गिरफ्तारी में ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई है. आदिवासी युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर ग्रामीणों ने कुछ युवकों को चिन्हित कर पुलिस को सौंप…
Jamshedpur :- राज्य के एक राष्ट्रीय स्तर के नेता, 2 मंत्री, 2 उपायुक्त, 2 रिटायर डीएसपी, 3 चर्चित पत्रकार, 2 समाजसेवी, 3 बड़े अस्पताल और साई मानवसेवा ट्रस्ट जैसी संस्था की सक्रियता के बावजूद डॉक्टर लापरवाही बरतने में सफल रहे. ये लापरवाही ही तो वजह थी कि सरायकेला जिले के राजनगर ब्लाॅक का एक 11 वर्षीय बच्चा सलखू सोरेन कुव्यवस्था की भेंट चढ़ गया. कुव्यवस्था की मार ऐसी पडी़ की दीवाली से पहले राजनगर के सलगढिया गाँव के मजदूर बोढा़ सोरेन के घर का चिराग ही बुझ गया. जानकारी के मुताबिक लगभग 11 वर्षीय बच्चे सलखू सोरेन की 10 दिन…
Adityapur :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली एमआईजी फ्लैट 3/6 में रहने वाले दंपती ने 25 वर्षीय मुकेश अग्रवाल और पत्नी 23 वर्षीय वीणा अग्रवाल आत्महत्या कांड में पुलिस के हाथ अनुसंधान के दौरान सुसाइडल नोट बरामद हुआ है। जिसमें आत्महत्या के कारणों का साफ तौर पर पता चल रहा है। मृत अग्रवाल दंपती द्वारा आत्महत्या से पूर्व छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखा है कि “मैं वीणा और मेरे पति मुकेश अग्रवाल सुसाइड करने जा रहे हैं. क्योंकि हमलोगों से बहुत बड़ी गलती हुई है. अपने सास-ससुर को रखा, सब किया लेकिन इनाम में उन्होंने मुझे झूठा साबित…
Adityapur :- आदित्यपुर की ज्वेलरी दुकानें में धनतेरस को लेकर खूब खरीदारी हुई है. यहां धनतेरस के मौके पर 22 और 23 अक्टूबर को ज्वेलरी की दुकानों में खरीदारी करने पर 10-15 फीसदी तक छूट और आकर्षक उपहार ग्राहकों ज्वैलर्स द्वारा दिए गए हैं. आदित्यपुर के सबसे नामी गिरामी ज्वैलर्स मुकेश ज्वैलर्स एंड संस में सोने-चांदी के सिक्के के साथ लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां, महिलाओं के लिए आभूषण का कलेक्शन खूब बिका. दुकान के प्रोपराइटर मुकेश कुमार ने बताया कि उनके यहां प्रत्येक आभूषण की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज में 10 से 15 फीसदी की छूट दी जा रही है.…
Jagnnathpur:- बालिका शिक्षा के निमित दीपावली के शुभ अवसर पर शनिवार को पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जगन्नाथपुर में कक्षा छ: से दस तक के बहनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बालिका व्यक्तित्व विकास प्रमुख शारदा कुमारी ने बताया कि बालिकाओं के विकास के लिए विद्यालय में बहुत सारा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जिसमें विद्यालय के बहनों का हस्तकला, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास होता है. यह अनुभव आगे जाकर उनकी जीविका उपार्जन में मदद मिलती है. सभी प्रतिभागियों द्वारा बनाए गए रंगोली का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य काशीनाथ तिवारी एवं आचार्य की टीम…
Chaibasa :- कानून व्यवस्था और बेटियों की सुरक्षा के मामलें को सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा ने काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने कल हुए एरोड्रम में युवती के साथ हुए बलात्कार, छेड़खानी की घटना को जघन्य अपराध मानते हुए कहां की सभ्य समाज में ऐसी घटना सामाजिक कलंक है. आज भी हमारे समाज में ऐसे लोग मौजूद हैं जो बेटी बहनों की आबरू बचाने की जगह उसे तार-तार करने की बुजदिली करते है. इसके लिए आम लोगों को आगे आना चाहिए और इस तरह के मानसिकता वाले लोगों को पहचान कर कानून के हवाले करनी चाहिए. पुलिस प्रशासन…
Saraikela : जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिन्डली बस्ती स्थित एमआइजी फ्लैट में रहने वाले मुकेश अग्रवाल और वीणा अग्रवाल नामक दंपत्ति ने शनिवार दोपहर 1:30 बजे अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मुकेश अग्रवाल का संपत्ति विवाद परिवार में चल रहा था। इस बीच परिवार के कुछ लोग विवाद सुलझाने आदित्यपुर थाना पहुंचे थे। इसी बीच दोनों दंपत्ति ने कमरे में एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त मृतक के पिता घर में मौजूद थे। जिन्होंने अन्य परिजनों को मामले की जानकारी दी। इधर घटना के फौरन बाद…
Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में घटित सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने एसआईटी टीम का गठन कर मामले की गहनता से जांच करने के आदेश दिया है. इसके लिए SIT टीम घटना स्थल की जांच और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर जगह जगह छापेमारी भी कर रही है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है, और इस मामले को लेकर एसआईटी टीम भी गठित कर दिया गया है. इस टीम का नेतृत्व चाईबासा डीएसपी दिलीप खल्को…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा के पास एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामले में अब तक कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस एक्शन में आ चुकी है. रात भर कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस घटना की चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं. बता दें कि पीड़िता शुक्रवार को पुराना चाईबासा एरोड्रम की ओर अपने दोस्त के साथ घूमने गई हुई थी इसी दौरान वहां के 10 युवकों ने युवती का हाथ…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा के पास एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है. पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है और पेशे से वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है , वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम पर है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत कमारहातु में भाड़े के मकान में रह कर अपना कार्य करती है. थाना में दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है…
Jagnnathpur:- हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोचड़ा गाँव के समिप अनियंत्रित बाईक से गिर कर दो युवक घायल हो गये. जिसके बाद लोगो ने उसे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पंहुचाया. चिकित्सको ने दोनो युवको का प्राथमिक उपचार कर एक युवक की स्थिती को देखते हुऐ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना लगभग 06:45 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर प्रखंड के माहतीसाई गाँव निवासी भीमसेन गोप और गणेश सिंकु कोचड़ा बजार गये हुऐ थे. शाम को घर वापस आने के क्रम मे कोचड़ा बजार से कुछ दुरी पर उनकी बाईक अनियंत्रित हो गई. जिससे दोनो गिर कर जख्मी…
Adityapur :- केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन स्कूल की शिक्षा निदेशक लक्ष्मी नायर ने किया. इस शिविर में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा ‘रक्तदान-महादान’ विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई. शिविर में कई अभिभावकों व स्थानीय नागरिकों ने भी सहयोग किया. अंत में विद्यालय की प्राचार्या रश्मि सिन्हा की ओर से सभी को धन्यवाद दिया गया. इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे.
Adityapur :- युवा जनशक्ति मोर्चा आगामी नगर निगम और निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. केंद्रीय अध्यक्ष अभय झा ने बताया कि आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी वार्ड और मेयर प्रत्याशी चुनाव के लिए मोर्चा चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को उतारेगी. युवा जनशक्ति मोर्चा द्वारा आदित्यपुर नगर निगम चुनाव समेत मानगो और जुगसलाई नगरपालिका चुनाव में भी प्रत्याशियों को खड़ा करेगी. केंद्रीय अध्यक्ष अभय झा ने आवासीय कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर जन आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने के उद्देश्य से 10 नवंबर…
Saraikela :- सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत ताज नगर के एक मकान से व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में बरामद किया गया है .जिसकी पहचान शाहनवाज आलम उर्फ बाबू के रूप में की गई है. बताया जाता है कि शाहनवाज आलम उर्फ बाबू का शव उसके ही घर से बंद कम कमरे से बरामद किया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बीते रात अपने कमरे में था. इस बीच शुक्रवार शाम स्थानीय लोगों ने खिड़की से लहूलुहान पड़े शव को देखा, जिसके बाद कपाली पुलिस को सूचित किया गया .मौके पर पहुंची…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव पुलिस ने छापेमारी कर दो अफीम तस्कर और एक पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अफीम तस्करों में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी मिथलेश कुमार साव और खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र निवासी परमेश्वर महतो शामिल है. वंही दूसरे मामले में पुलिस ने एक पीएलएफआई उग्रवादी बंदगांव निवासी डेमन कांडूलना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 19 अक्टूबर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि…
Saraikela :- भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल के नेतृत्व में इस दिवाली भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा 10 हज़ार दीपों से ज़रूरतमंदों घरों को रोशन करने का संकल्प लिया गया है. इसके तहत भाजयुमो ने दीप, तेल, मोमबत्ती और मिट्टी से बने दियो को बांटने के अभियान की शुरुआत की है. प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुराग जायसवाल के आवासीय कार्यालय में यूनिटी ऑफ यूथ के तत्वाधान में लोकल फॉर वोकल स्वदेशी अपनाए जाने के मुहिम की भी शुरुआत की गई है. जिसके तहत अगले दो दिनों तक विशेष अभियान चलाकर जरूरतमंद लोगों के घरों को रोशन करने का प्रयास किया जाएगा.…
Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंत्री बादल पत्रलेख कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड सरकार-सह-20 सूत्री कार्यक्रम प्रभारी मंत्री, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा और जोबा मांझी महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग की मंत्री की संयुक्त अध्यक्षता में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा, विधायक चाईबासा विधानसभा क्षेत्र दीपक बिरूवा, चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक निरल पूर्ति, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुरीन, सभी सदस्य 20 सूत्री समिति, पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त…
Chaibasa :- तकनीकी संस्था सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के तत्वाधान में एसपी आवास के सामने आसरा भवन में CEFM कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया कर्मियों का बाल विवाह जैसे मुद्दों पर उन्मुखीकरण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित सेंटर पर फर्टिलाइजिंग चेंज के राष्ट्रीय कार्यालय के अधिकारी मोहम्मद जियाउद्दीन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा मीडिया कर्मियों का उन्मुखीकरण के दौरान बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दों एवं उनसे अपेक्षित भूमिका संबंधी बातों पर चर्चा किया गया. मीडियाकर्मियों से अपेक्षित भूमिका संबंधी बातों के दौरान मोहम्मद जियाउद्दीन के द्वारा कहा गया कि बाल विवाह किशोरों का भाग कर…
Chaibasa :- जिले के गरीबों तक समय से अनाज वितरण करने के कार्य को देख मंत्री बादल पत्रलेख पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के कार्यों की प्रशंसा करते नही थके रहे थे. वंही गुदड़ी प्रखंड के ग्रामीणों के अनाज पर डाका डालने का काम कई वर्षों से किया जा रहा है. अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पीएचएच कार्ड के तहत क्षेत्र में 1 रुपये में चावल-गेहूँ वितरण किये जाने के कार्य में लगे ट्रांसपोर्टर ही डाका डालने में लगे हुए हैं. ट्रांसपोर्टर अनाज ढुलाई कार्य मे लगे ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट लगा कर घपलाबाजी…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम स्थित चाईबासा पुलिस केंद्र में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरान सुरक्षा में जान गंवाने वाले झारखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित दी गई. कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा एवं चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने आंतरिक सुरक्षा में जान गंवाने वाले पश्चिमी सिंहभूम जिले समेत पूरे देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. संस्मरण दिवस के इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारियों ने भी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही साथ उनके किए गए कार्यों को याद किया. दरअसल, 21 अक्टूबर 1959 को भारतीय पुलिस कर्मियों के एक समूह पर चीनी सैनिकों द्वारा…
Saraikela :- आदित्यपुर स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा द्वारा इस वर्ष भव्य और आकर्षक तरीके से काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. 23 अक्टूबर की शाम 6 बजे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा पूजा पंडाल का उद्घाटन करेंगे. आदित्यपुर एमआइजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी 2 साल के बाद धूमधाम से काली पूजा का आयोजन कर रही है. इस बार भी आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. जिसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 23 अक्टूबर को शाम 6 बजे करेंगे. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री के साथ जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय, आदित्यपुर नगर निगम के मेयर विनोद…
Chaibasa:- चाईबासा बॉयलर स्टैंड में आदिवासी कल्याण बस ओनर एसोसिएशन के तत्वाधान में अध्यक्ष राधा मोहन बनर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपाध्यक्ष मंगल सिंह, सचिव मिथिलेश कुमार दास, कोषाध्यक्ष मार्शल बारी उपस्थित रहे. बैठक में बस स्टैंड के विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के सामने प्रस्ताव रखा गया. मुख्यतः वाहन के आगमन पर जितने भी स्टैंड पर गड्ढे हैं, उसे एसोसिएशन द्वारा भरा जाएगा एवं स्टैंड के अंदर जितने भी गंदगी है उसे साफ सफाई एसोसिएशन द्वारा कराया जाएगा. दिवाली से पहले एवं प्रमुख महिलाओं के लिए शौचालय का प्रबंध एसोसिएशन द्वारा कराया जा रहा है. एसोसिएशन द्वारा…
Chaibasa :- सरकारी आईटीआई चाईबासा में BYJU’S और नीति आयोग के समन्वय से JEE/NEET अभ्यर्थियों के लिए एक ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्व में 40 बच्चों का चयन बाईजूस के द्वारा परीक्षा आयोजित करके किया गया था. इन 40 चयनित बच्चों को मुफ्त में टेबलेट व परीक्षा की तैयारी एवं स्टडी मटेरियल दी गयी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं ओम प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आईएएस उपस्थित रहे. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने अभ्यार्थियों को अपने स्कूली जीवन के बारे में बताते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति आकर्षित करते हुए…
Kumardungi :- कुमारडुंगी प्रखंड क्षेत्र के भोंडा जन वितरण प्रणाली दुकानदार कालीपद यादव छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वंही उसके दो साथी आरोपी फरार हो गए हैं. कुमारडुंगी थाना क्षेत्र के तिरिलपी निवासी महिला लक्ष्मी सिरका ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि वो कमला महिला समूह जन वितरण प्रणाली दुकान की अध्यक्षा हैं. जब से कुमीरता ग्राम के डीलर राजेश तामसोय का दुकान मेरे दुकान के साथ टेग किया गया है तब से भोंडा के पीडीएस दुकानदार कालीपद यादव के द्वारा…
Adityapur :- जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो गुरुवार शाम आदित्यपुर स्थित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल कार्यालय पहुंचे. जहां क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखे जाने को लेकर कार्यपालक अभियंता और संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की. जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो के आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल कार्यालय पहुंचने पर कार्यपालक अभियंता अनूप प्रसाद, सहायक विद्युत अभियंता संजय कुमार महतो द्वारा संयुक्त रूप से सांसद का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सांसद ने कार्यपालक अभियंता और विद्युत सहायक अभियंता के साथ बैठक कर क्षेत्र में बेहतर विद्युत व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की. वही संबंधित कर्मचारियों को भी दिशा…
Chaibasa :- आकाशवाणी चाईबासा में लगभग 4 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे केंद्र प्रमुख प्रभु शरण का तबादला रांची हो गया है. उनके स्थान पर जेवियर कंडुलना ने पदभार ग्रहण किया. केंद्र में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें स्वागत भाषण आकस्मिक उद्घोषक एसबी सिंह ने दिया. प्रभु शरण ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किये. जेवियर कंडुलना जो इस केंद्र में 90 के दशक में कार्यरत थे उन्होंने केंद्र में योगदान देते हुए हर्ष व्यक्त किया. इस केंद्र को और गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम प्रसारित करनेवाला बनाने का संकल्प व्यक्त किया. दोनों अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर…
Chaibasa :- आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत तमालबांध एवं मंझारी प्रखंड अंतर्गत पिलाका में सांसद गीता कोड़ा बतौर मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुई. विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर सीधे ग्रामीणों को सरकार द्वारा प्रदत सुविधाएं एवं अनुदान प्रदान किया गया. इस दौरान पेंशन योजनाएं, गर्भवती महिलाओं को आहार योजना, श्रम योजना के अंतर्गत श्रमिकों को साइकिल, धोती साड़ी कंबल वितरण, जेएसएलपीएल के द्वारा महिला समूहों को अनुदान, सिलाई मशीन, कृषि विभाग द्वारा अनुदान पर पंपसेट एवं कृषि यंत्र इत्यादि कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत ग्रामीणों को सीधे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत खेले गए ग्रुप-डी के मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा की टीम ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से पराजित कर न सिर्फ चार अंक हासिल किए, बल्कि लगातार दूसरी जीत दर्ज कर आठ अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है और इसका सेमी फाईनल में खेलना लगभग तय है. मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम 28.5 ओवर में मात्र 111 बनाकर आल आउट हो…
Manoharpur :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत दीपा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक कुलदीप महतो पर विद्यालय की संयोजिका एवं तीनों रसोइया ने अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार की जा रही अश्लील हरकत, अभद्रता, दुर्व्यवहार व दबंगई से तंग आकर इस संबंध में पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल से शिकायत कर, कार्रवाई की मांग की है. इससे पहले मामला गंभीर होने पर संयोजिका ने दो सितंबर को उपायुक्त को तहरीर भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत पत्र में कहा गया है…
Adityapur:- आदित्यपुर स्थित पुराने खरकई ब्रिज से दोपहर तकरीबन 1:30 बजे एक 25 वर्षीय युवक के छलांग लगाए जाने की घटना सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तकरीबन 1:30 बजे ब्रिज से होकर गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों ने युवक को पुल से छलांग लगाते देखा. नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक छलांग लगाते ही डूब गया. इधर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा युवक के कूदे जाने की सूचना आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 19 के पार्षद अजय सिंह को दी गई. जिसके बाद वार्ड पार्षद ने फौरन आदित्यपुर पुलिस को सूचित किया. इधर मौके पर पहुंची आदित्यपुर…
Chaibasa:- भारतीय जनता पार्टी की ओर से चाईबासा के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. आने वाले इस महापर्व के दिन छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए क्या-क्या व्यवस्था होनी चाहिए उसे लेकर विचार-विमर्श भी किया गया. इस दौरान साफ सफाई, रोशनी एवं नदी के बीच में पुल का निर्माण को लेकर नगर परिषद चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी से जानकारी ली गई. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त किया है कि छठ पूजा के पूर्व सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर दी जाएगी. जैसे छठ व्रतियों को कपड़े बदलने के लिए जगह जगह विशेष व्यवस्था की जाएगी. छठ घाट जाने वाली…
Chaibasa :- झींकपानी कुदापी – तांतनगर सुरलू को जोड़ने वाली पुल का निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन गुरूवार को किया गया. इस पुल निर्माण से जहां दो विधानसभा क्षेत्र जुड़ेंगी, वहीं झींकपानी से तांतनगर आवागमन की लंबी दूरी खत्म होगी. भूमि पूजन में चाईबासा के माननीय विधायक दीपक बिरुवा और मझगांव के माननीय विधायक निरल पूर्ति मुख्य रूप से शामिल हुए. पुल को जोड़ने वाली दोनों क्षेत्र की सड़कों का होगा निर्माण चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि ग्रामीणो की चिरपरिचित मांग पूरी हुई. पुल निर्माण से तांतनगर और झींकपानी की जनता की समस्या दूर होगी. ये…
Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधि मंडल चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में उपायुक्त से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम जिले के सभी व्यवसायियों को 5 लाख तक का चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही चाईबासा बाईपास में हाई मास्ट लाइट लगाने एवं सुलभ शौचालय का निर्माण के लिए उपायुक्त से आग्रह किया गया. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी त्वरित संज्ञान लेकर इस पर काम करने का आश्वासन भी दिया. पिलाई हॉल के मैदान को व्यवसायीकरण नहीं करने के लिए और लंबी अवधि तक नहीं देने के लिए उपायुक्त…
Adityapur :- आदित्यपुर स्थित खरकई नदी तट से अवैध बालू उठाव के विरुद्ध बीते देर रात सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने 6 बालू लदे ट्रैक्टर ज़ब्त किए हैं. अवैध बालू उठाव में लगे ज़ब्त ट्रैक्टरों को आदित्यपुर खरकई टी ओ पी में ज़ब्त कर रखा गया है. इनमें से तीन ट्रैक्टर में बालू लोड है, जबकि तीन खाली हैं. बताया जाता है कि अवैध बालू उठाव के सूचना पर देर रात एसडीपीओ ने टीम गठित कर छापेमारी कर बालू ट्रैक्टर को ज़ब्त किया है. जिसमें आदित्यपुर पुलिस भी शामिल थी.
Saraikela :- देश समेत राज्य भर में पूर्व से स्थापित डैम के सेफ्टी और सिक्योरिटी के मामले में डैम सेफ्टी एक्ट 2021 संजीवनी की तरह काम कर रहा है. इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय डैम सुरक्षा विषय पर इंटरनेशनल डैम सेफ्टी कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन पिंक सिटी जयपुर में संपन्न हुआ. जिसमें सुवर्णरेखा परियोजना के ईचा कंपलेक्स के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद अपने सहयोगियों के साथ झारखंड का प्रतिनिधित्व कर लौटे हैं. जयपुर में 10 से 12 अक्टूबर तक चले इस तीन दिवसीय डैम सेफ्टी कॉन्फ्रेंस में विश्व भर के 103 देश ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में शामिल हुए. कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय…
Jagannathpur- जगन्नाथपुर नोवामुंडी मुख्य मार्ग काॅलेज मोड़ के समिप तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर गिरने से युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. घटना लगभग 05:30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसान हाटगम्हरिया प्रखंड के डेयापोसी निवासी बिशाल कालिंदी जगन्नाथपुर से बड़ानन्दा की ओर अपने दोस्त के साथ दोस्त के मोटरसाइकिल में घूमने गया था. वापस जगन्नाथपुर आने के क्रम मे जगन्नाथपुर काॅलेज मोड़ में गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में गिर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दुर्घटना मे बाईक चला रहा बिशाल कालिंदी के सर के पिछले हिस्से मे चोटे आई है. वहां…
Chaibasa :- झारखण्ड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस भवन चाईबासा में राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर कांग्रेसियों के द्वारा खुशी मनाई गई. इस अवसर पर मिठाईयां बांटकर एवं आतिशबाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की गई. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस आने वाले लोकसभा चुनाव में नई ऊंचाइयों को छुएगी. लोकतांत्रिक पद्धति से निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दूसरे आम कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेंगे. जिस तरह से पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए एक…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर की टीम ने फेनेटिक क्लब चाईबासा को मैच के आखरी ओवर में एक गेंद शेष रहते एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. कल हुई बारिश के कारण मैच बिलम्ब से प्रारंभ हुआ और अंपायरों ने ओवर की कटौती करते हुए 15-15 ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया. स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस शाह स्पोर्ट्स अकादमी…
Saraikela :- गम्हरिया पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. इनके पास से छिनतई की गई एक स्कूटी व एक बाइक बरामद की गयीं हैं. छिनतई करने वाले गिरोह आरोपियों में बोलायडीह निवासी मोटा उराव, और लव मांझी, रामचंद्रपुर के कुंदन मंडल और उपरबेड़ा के मनोज नायक शामिल हैं. इसकी जानकारी गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि चारों युवकों पर मोबाइल और स्कूटी छिनतई के आरोप हैं. गिरोह के सदस्यों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी भी दी है…
Saraikela :- राज्य सरकार द्वारा बालू बंदोबस्ती में नाकाम होने पर स्थानीय भाजपा नेता सह बालू आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रमेश हांसदा ने राज्य सरकार को आडे़ हाथो लिया हैं. भाजपा नेता रमेश हांसदा सिंहभूम टैक्टर 407 आनर सप्लायर मजदूर युनियन के सदस्यों के साथ आदित्यपूर इमली चौक में संवाददाता सम्मेलन कर राज्य सरकार के खिलाफ खूब आग उगला. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा की पूर्व में जितने भी ज्ञापन राज्य सरकार को सौंपे थे,उनमे आग्रह किया गया था कि बालू घाटो की नीलामी की तैयारी सरकार को कर लेनी चाहिए. ताकि जैसे ही…
Chaibasa :- मझगांव प्रखंड अंतर्गत खैरपाल गांव में सड़क चौड़ीकरण के बकाया मुआवाजा भुगतान के मामले को लेकर मंझारी प्रखंड जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल की अध्यक्षता में खैरपाल हाट चौक में बैठक हुई. ग्रामीणों ने मामला से अवगत कराते हुए बताया कि विगत 9 साल पूर्व पड़सा चौक से बलियापोसी खेरपाल होते हुए सड़क चौड़ीकरण में जमीन चली गई. मगर राज्य सरकार ने अब तक भुगतान नहीं किया गया. माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की राज्य सरकार को अपने मंत्रियों के लिए 45 लाख की फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं 10 करोड़ रुपए का बंगला…
Saraikela :- दीपावली में कोल्हान क्षेत्र में इस वर्ष भी केवल 120 डेसीबल तक के पटाखे फोड़े जाने की अनुमति होगी. वही रात 8 से लेकर 10 बजे तक ही पटाखे जलाए जा सकेंगे. दीपावली पर ध्वनि और वायु प्रदूषण की मॉनिटरिंग इस वर्ष भी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड के गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद कोल्हान प्रक्षेत्र के पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया है कि जमशेदपुर और आदित्यपुर के प्रमुख 12 स्थानों पर इस बार भी दीपावली के दौरान प्री और पोस्ट मॉनिटरिंग की जाएगी.…
Chaibasa :- आगामी नगर निकाय चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय समिति के निर्देशानुसार पश्चिम सिंहभूम जिला समिति ने चाईबासा एवं चक्रधरपुर नगर समिति का गठन कर उसके पूर्ण विस्तार करते हुए जमीनी स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने का प्रक्रिया शुरू कर दिया है. इस सम्बन्ध में विचार मंथन के लिए जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव के निर्देश पर परिसदन भवन चाईबासा में सिंहभूम जिला अन्तर्गत आने वाले केन्द्रीय समिति के सदस्यों के साथ जिला समिति के पदाधिकारियों का विशेष बैठक जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद के अध्यक्षता में सम्पन्न…
Saraikela :- एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने मयंक श्रीवास्तव को पीएचडी से सम्मानित किया, जिन्होंने नए बायोमेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग, ग्रीन बिल्डिंग, अंतरिक्ष अनुप्रयोग के विकास में अनुप्रयोगों के साथ “थर्मल एनर्जी स्टोरेज” पर शोध किया था. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर प्रबल तालुकदार पीएचडी के परीक्षक थे. प्रोफेसर एमके सिन्हा इस कार्य के शोध मार्गदर्शक थे. यांत्रिकी अभियंत्रण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय ने कहा कि आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर के साथ बातचीत ने विभाग के अन्य 50 शोध विद्वानों को और भी बेहतर अत्याधुनिक शोध करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है.
Chaibasa:- सदर प्रखंड के तिरिलबुट्टा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, मानकी मुंडाओं बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया गया. जिसमें चाईबासा से टाटा मुख्य सड़क के बाईपास से आयता तक नो एंट्री के कारण ट्रकों के खड़े वाहनों से हो रही समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया. लालमुनी पुरती जिला परिषद सदस्य ने कहा कि आसपास के कई ग्रामीणों को व्यापारिक, मज़दूरी, नौकरी, शैक्षणिक के उद्देश्य से जाने में काफी परेशानी हो रही है. और इस संबंध में प्रशासन को लिखित में दिया जाएगा. मुखिया विजय देवगम ने कहा कि टाटा जाने वाली मुख्य सड़क पर…
Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत तोडांगहातु पंचायत के सोसोपी फुटबॉल मैदान में मंगलवार को “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोनाराम सिंकु उपस्थित हुए. वहीं सांसद प्रतिनिधि के रूप मे कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सह बीस सूत्री अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दन प्रसाद, अंचल अधिकारी ललित भगत, मुखिया रविन्द्र तियू एवं ग्रामीण मुंडा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. विधायक सोनाराम सिंकु ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम मे सरकारी गैर सरकारी विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉल मे सरकार…
Chaibasa: – विद्युत से संबंधित जनता को हो रही समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद गीता कोड़ा जमशेदपुर में विद्युत विभाग के जीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा. बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग, सहित क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. सांसद गीता कोड़ा ने मुख्य रूप से झारखंड संपूर्ण बिजली अवच्छादन योजना के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी छूटे हुए राजस्व ग्राम के टोला- मोहल्ला एवं वन्य ग्राम को विद्युत से आच्छादित करने की मांग रखी. साथ ही वैसे सभी ट्रांसफार्मर 16 केवीए 10 केवीए 25 केवीए 63 केवीए एवं हंड्रेड केवीए के…
Chaibasa:- मजदूर नेता सह जिला परिषद सदस्य जॉन मीरन मुंडा की रिहाई को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ो ग्रामीणों ने जॉन मीरन मुंडा की धर्म पत्नी पुष्पा मुंडा के नेतृत्व में एक दिवसीय पुराना उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. मजदूर नेता जॉन मीरन मुंडा को झूठे केस में जेल में डाले जाने के विरुद्ध जॉन मीरन मुंडा के रिहाई के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों मजदूर चाईबासा रेलवे स्टेशन से जुलूस की शक्ल में जॉन मीरन मुंडा को रिहा करो का नारा लगाते हुए पुराना उपायुक्त कार्यालय के पास धरना के शक्ल में…
Saraikela :- जिले के आदित्यपुर स्थित भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय अधीन संचालित इंडो डेनिश टूल रूम ने मंगलवार को 4 वर्षीय डिप्लोमा टूल एंड डाई मेकिंग कोर्स के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शामिल हुए. 4 वर्षीय डिप्लोमा इन टूल एंड दिए मेकिंग कोर्स दीक्षांत समारोह मे आजसू सुप्रीमो के साथ गोमिया विधायक लंबोदर महतो, आजसू के डॉ देवशरण भगत, एसिया अध्यक्ष संतोष खेतान, टाटा स्टील विभाग की प्लानिंग हेड कुमुद लता सिंह, आईडीटीआर जीएम आनंद दयाल, डीजीएम आशुतोष कुमार शामिल रहे. कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा दीप…
Chaibasa :- डीएवी सीएमसी के मार्गदर्शन में क्लस्टर लेवल डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2022 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में डीएवी चाईबासा से विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने भाग लिया. प्राचार्या रेखा कुमारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी व भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर अभ्यास करते रहने की सलाह दी. बैडमिंटन में लड़कों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया तथा लड़कियों की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया. बैडमिंटन में यशवर्धन जोशी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पदक प्राप्त किया. योगा में लड़कियों ने स्वर्ण पदक व दीप्सा मंडल ने सर्वश्रेष्ठ योग प्रदर्शक का पुरस्कार प्राप्त किया. शतरंज में…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की सत्र 2021-23 की दसवीं कार्यकारिणी समिति की बैठक होटल रोलेक्स में चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें पिछले एजीएम के कार्यक्रम की समीक्षा की गई. इस दौरान कोषाध्यक्ष श्याम गोयंका के द्वारा आय व्यय का ब्यौरा दिया गया. इसके साथ ही सलाहकार समिति के सदस्य सतीश पुरी को भाजपा जिला अध्यक्ष बनने पर चेंबर की ओर से माला और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. साथ ही पिलाई हॉल के मैदान का व्यवसायीकरण लंबे समय तक पिलाई हॉल मैदान को दिए जाने का विरोध किया…
Saraikela :- जिले के आर आई टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतारामपुर डैम में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए जमशेदपुर के टेल्को गोविंदपुर निवासी युवक प्रवीण पांडे की डूबने से मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जमशेदपुर के टेल्को के गोविंदपुर क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय प्रवीन पांडे रविवार को अपने दोस्तों के साथ सीतारामपुर डैम पिकनिक मनाने पहुंचा था। जहां पिकनिक मनाने के बाद युवक डैम में नहाने उतर गया, और डूबने से उसकी मौत हो गई. सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा डैम में शव मिलने की जानकारी आर आई टी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एस.आर. रुंगटा बी. डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की टीम ने एक रोमांचक मैच में लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की टीम को 1 विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए. स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुवा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 292 ओवरो में अपने सभी…
Chaibasa:- सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत सोनुवा प्रखण्ड के गोलमुण्डा एवं लोंजो पंचायत में आदिवासी हो समाज युवा महासभा, प्रबंध एनएसएस एवं नेशनल आदिवासी रिवाईबल एसोशिएसन की ओर से नुक्कड़ सभा किया गया. नुक्कड़ सभा के माध्यम से ग्रामीणों को कोल्हान गर्वमेन्ट ईस्टेट नामक असंवैधानिक गतिविधियों के बारे में जागरूक किया गया. सकारात्मक माहौल रहे इसके लिए समाज की आंतरिक कुरीतियों एवं अंधविश्वास को दूर किया गया. जनकल्याणकारी तथा लाभकारी योजनाओं के प्रति ग्रामीणों की अपनी नागरिक दायित्व के बारे में अभियान टीम के द्वारा जानकारी दिया गया. आदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने ग्रामीणों से…
Saraikela :- ज़िले के आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के तत्वाधान में सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा “विधान नाइट्स” का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत तथा नाट्य कलाओं की मनोहारी प्रस्तुति दी गई, जिसका आनंद दर्शकों खूब उठाया. सिविल इंजीनियरिंग के टेक वार्षिकोत्सव विधान, जो कि टाटा स्टील( जुस्को) द्वारा प्रायोजित था, का आगाज 14 अक्टूबर को हुआ था. जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पेपर प्रस्तुति, पुल निर्माण प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट आदि जैसे कई कार्यक्रम का आयोजन किया किया. जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके. इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेता को विधान नाइट्स में सम्मानित भी…
JAGANNATHPUR :- जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिँहपुर गाँव मे बीते रविवार को हुऐ लुटकाण्ड के आरोपी को जगन्नाथपुर पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है. इस सम्बंध मे जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ईकुड़ डुंगडुंग ने प्रेस वार्ता मे बताया की जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहपुर गाँव मे तीन अज्ञात अपराधकर्मीयो द्वारा चाकु का भय दिखा कर सुनील गोप के घर से कुल 162000/-(एक लाख बारसठ हजार रुपये) लुट कर फरार हो गया था. पिड़ित द्वारा तुरंत ही घटना की सुचना जगन्नाथपुर थाने को दी. काण्ड की गंभीरता को देखते…
Chaibasa :- प्रस्तावित ईचा डैम निर्माण का विरोध का उलगुलान अब धीरे धीरे सुलगता जा रहा है. सोमवार को डूब क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मौदी गांव में बैठक आहूत की गई. ग्रामीणों के आग्रह पर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा मुख्य रूप से बैठक में शामिल हुए. इस बैठक में डूब क्षेत्र के लगभग 12 गांव से प्रतिनिधि ग्रामीण शामिल होकर एकमत में डैम निर्माण का विरोध किया. बैठक में कहा गया कि डैम निर्माण से ग्रामीण बेघर होंगे, उनकी जमीन, खेत, देशावली आदि सभी बर्बाद हो जाएगा. ऐसी योजना का क्या मतलब जिससे मानव जीवन तबाह हो जाएगा. बैठक…
Chaibasa :- जिला प्रशासन के सहयोग से जिला बाल संरक्षण इकाई, पुलिस ईकाई तथा चाईल्डलाईन द्वारा नई-दिल्ली स्थित तस्करी के शिकार 12 किशोरियों को चाईबासा लाया गया है. विदित है कि जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी एवं सहयोगी पुलिस बल के साथ 15 तारीख की रात्रि में सभी को रांची स्वर्णजयंती एक्सप्रेस से लाया गया. गौरतलब है कि दलालों के चुंगल में आकर ज्यादातर बच्चें पैसों की लालच में बाहर काम हेतु गए थे. इसमें ज्यादातर बालिका गोईलकेरा,गुदड़ी तथा बंदगांव प्रखंड की है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं उनके टीम ने बताया…
Chaibasa :- आदि संस्कृति एवं विज्ञान संस्थान जोड़ापोखर, झींकपानी केंद्रीय उपाध्यक्ष पोदना हेस्सा की अध्यक्षता में महिला सशक्तीकरण, समाज के प्रति दायित्व एवं भागीदारी को और सशक्त करने के उद्घेश्य से महिला कमेटी का गठन किया गया. सर्वसहमती से अध्यक्ष सुखमती सिंकु (जयपुर), उपाध्यक्ष बासमती बानरा (रायुहातु), सचिव महेश्वरी गागराई (बुरूबलजुई), संयुक्त सचिव फुलमती सिंकू (केन्दपोसी), कोषाध्यक्ष शकुंतला सिंकू (दंसरी) एवं सदस्य के रूप में पद्मनी सिंकू, जयवंती सवैंया, तैसूम बोदरा, जेमा बिरूवा, रानी मई बिरूवा, गायत्री बुढ़िउली, जानकी गागराई, दशमती तामसोय, नीलमनी तामसोय, बासमती तामसोय, नागेश्री सिंकू, सुखमती देवी, दशमती सवैंया को चुना गया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष…
Chaibasa:- रोटरी क्लब चाईबासा ने शहर में पोलियो उन्मूलन सह जागरूकता रैली निकाली. रैली में पद्मावती सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राएं शामिल हुए. विश्व पोलियो दिवस का आयोजन 24 अक्टूबर को किया जाता है. इस उद्देश्य के तहत ही रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा रैली का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक अमित पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर रैली के पूर्व बच्चो के सम्मेलन को रोटरी क्लब के सह मंडल राज्यपाल अनिल शर्मा द्वारा संबोधित किया गया. जंहा उन्होंने पोलियो उन्मूलन में विश्व की स्थिति, भारत में पोलियो की वर्तमान स्थिति, पोलियो उन्मूलन…
Adityapur:- आदित्यपुर स्थित आधारशिला टावर में रविवार को नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के महारक्तदान शिविर में रविवार को 613 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए. नरेंद्र मोदी फैंस क्लब द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंदों को रक्तदान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले शिविर की केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सराहना करते हुए कहा कि, क्लब जनहित में लगातार बेहतर कार्य कर रही है। इन्होंने नरेंद्र मोदी फैंस क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए दुगने जोश से आगे भी रक्तदान के साथ…
Chaibasa :- अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश इकाई ने पूरे प्रदेश से सभी जिला के अध्यक्ष एवं महासचिव के एक बैठक में झारखंड सरकार द्वारा प्राथमिक शिक्षकों के M A C P का लाभ विभिन्न गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति एवं 25 वर्षों से लंबित प्रोन्नति और अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से 19 नवंबर 2022 को झारखंड मुख्यमंत्री के आवास घेराव करने का निर्णय लिया गया है. उक्त जानकारी पश्चिम सिंहभूम अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के उपेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व 4 और 5 नवंबर…
Jagnnathpur :- जगन्नाथपुर सेरेंगसिया सड़क मार्ग पर माँ पाउडी कॉलोनी के समीप तेज रफ्तार छोटा हाथी वाहन ने सड़क किनारे चल रहे दो बच्चो को टक्कर मार फरार हो गया. वहां से गुजर रहे लोगो ने अपनी गाड़ी से सभी घायलो को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पंहुचाया. जहां सभी घायलो का प्राथमिक उपचार कर दो बच्चो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना शाम लगभग 05:45 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर के लोहार बस्ती के दिपक लोहार (12) पिता विनोद लोहार एवं सावन लोहार (13) पिता मनिका लोहार दोनो मां पाउड़ी कॉलोनी की ओर से अपने घर आ…
Adityapur :- आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 18 में रविवार शाम दो महत्वकांक्षी जन उपयोगी योजनाओं की आधारशिला रखी गयी। इस मौक़े पर दो अलग-अलग योजनाओं का शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मेयर विनोद श्रीवास्तव ,डिप्टी मेयर अमित सिंह समेत स्थानीय वार्ड पार्षद रंजन सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे। वार्ड 18 स्थित रोड नंबर 10 और 11 के बीच शंभू नाथ सिंह के घर के पास हनुमान मंदिर मैदान के सौंदर्यीकरण समेत पार्क निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया। जिसकी लागत तकरीबन 17 लाख 39 हज़ार रुपये हैं। इसके अलावा वार्ड के आर टाइप में…
Adityapur:- आदित्यपुर स्थित आसंगी के ग्रामीण-बिल्डर विवाद में अब तक पुलिसिया कार्रवाई जांच के नाम पर शून्य है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को ग्रामीणों ने पत्रकारों को गांव बुलाकर बताया बिल्डर ने किस तरह से उन ग्रामीणों के साथ धोखा कर जमीन को औने पौने दाम में हमारी जमीन हथियाना चाहते हैं. ग्रामीणों ने कहा हमलोग मर जायेंगे लेकिन रास्ता घेरने नहीं देंगे. सत्य सागर गोप नामक एक ग्रामीण ने कहा कि उसके साथ प्लॉट खरीद में घालमेल किया गया है. उसने बताया कि उससे जिस प्लॉट 400 नंबर खरीद की बात हुई लेकिन…
Chaibasa :- आदिवासी हो समाज महासभा परिसर हरिगुटु में विभिन्न आदिवासी संगठनों की अहम बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अर्जुन मुंदुईया ने की. इस बैठक में आदिवासी संगठनों के मुख्य अगुवा शामिल हुए. बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि संवैधानिक अधिकार नौकरी, जमीन और राजनीतिक हिस्सेदारी को लूटने और हथियाने के लिए कुरमीयों कभी भी आदिवासी बनने नही दिया जाएगा. इसका विरोध कोल्हान से लेकर पूरे झारखंड में चारणवाद तरीके से आंदोलन कर चलाया जाएगा. अर्जुन मुंदुईया जी ने कहा कि मालूम हो कि एसटी शब्द संविधान में 1950 में लाया गया या शामिल किया गया.…
Chaibasa:- यूथ फुटबॉल क्लब लुपुंगुटू द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले का उदघाटन किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि खेल हम सभी को जीवन की चुनौतियों का सामना करना और निपटना सीखाता है. यह हमारे व्यक्तित्व, आत्मविश्वास के स्तर में वृद्धि के साथ शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाये रखने में मदद करता है. खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है. हमारे राज्य, जिला…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे एस.आर. रूंगटा बी. डिवीजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए. उद्घाटन मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब जामदा की टीम ने रायवल क्लब गुआ को 19 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए. स्थानीय बिरसा मुण्डा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से…
Saraikela :- खरसावां विधानसभा अंतर्गत टेंटोपोशी के कालियाडुंगरी में विकास योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में केन्द्रीय अनुसूचित जनजातीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा का नाम शिलापट्ट में सही स्थान पर नहीं दिये जाने को लेकर भाजपा नेताओं और ग्रामीणों ने झामुमो विधायक दशरथ गागराई के साथ हुई धक्का मुक्की के मामले को लेकर रविवार को केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदित्यपुर में सरायकेला जिला प्रशासन को चेतावनी दी है. केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को उनके कर्त्तव्य का बोध कराते हुए चेताया है कि इस तरह के मामलों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अर्जुन मुंडा ने कहा कि जिले…
Saraikela :- झारखंड जनता दल के जदयू में विलय होने के लेकर रांची में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बस में सवार होकर महिला नेत्री शारदा देवी रांची के लिए रवाना हुई आदित्यपुर आकाशवाणी चौक के पास बस में सवार होकर कार्यकर्ता रांची के लिए रवाना हुए. इस दौरान शारदा देवी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में कहा कि देश के हालत को देखकर हम सब छोटी पार्टियां जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो रहे हैं. झारखंड जनता दल का जेडीयू में विलय होकर नीतीश कुमार गौतम सागर राणा के हाथो को मजबूत…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिलान्तर्गत खुँटपानी प्रखण्ड के ग्रामीण जमीन अधिग्रहण करने को लेकर सड़क उतरे. इसके साथ ही ग्रामीणों ने जियाडा और जमीन अधिग्रहण करने वाले फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान क्षेत्र के उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की. खूंटपानी के लोहरदा पंचायत में स्थित चैनपुर पीड़ के मौजा-उलीगुटू , राजस्व थाना – कोल्हान, थाना संख्या-3 में NH-75 (चाईबासा- चक्रधरपुर) झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से कोटसोना के ग्रामीण मुण्डा-चन्दन होनहागा की अध्यक्षता में “जनाक्रोश” सभा का आयोजन किया. इस दौरान सभी ने जमीन नही…
Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित 29 वीं एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग आज से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर प्रारंभ हो गया. इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बल्लेबाजी कर की. झंडोतोलन के पश्चात उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाया. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव की गेंद पर शानदार शाट लगाकर प्रतियोगिता के प्रारंभ होने की घोषणा की. आज के उद्घाटन मैच में टॉस राइवल क्रिकेट क्लव गुआ के कप्तान ने जीता एवं विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित…
Chaibasa:- उलिहातू में ग्रामीण मुंडा सुरेश बिरुली के अध्यक्षता में और मुखिया विजय सिंह देवगम की उपस्थिति में बैठक किया गया. बैठक में 15वें वित्त आयोग, ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद, DMFT और मनरेगा की योजनाओं का चयन किया गया. इसके साथ ही ग्राम स्तरीय स्थायी समिति का भी गठन किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य वंदना बिरुली, जयसिंह बिरुली, दुर्गा चरण मेलगाण्डी, विष्णु बोनज़, डाकुआ, मंगल सिंह बिरुली, गोपी नाथ गोप, मारकंडे बिरुली, नाथो बिरुली, लक्ष्मण पुरती, सिडेश्वर मेलगाण्डी, दामू मेलगाण्डी, सुमित्रा बिरुली, गांगी बिरुली, जोंगा मेलगाण्डी, कूदे बिरुली, सुखमती पुरती, ऋषि मुनि पुरती, सोमा बिरुली, वीरेंद्र बिरुली…
Saraikela :- आदित्यपुर 2 कॉलोनी के रोड नंबर 13 – 14 में श्री श्री राम मंदिर नवयुवक दुर्गा पूजा कमिटी द्वारा शनिवार शाम विजया मिलन सह कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, समाजसेवी चंदन सिंह, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह समेत भाजपाई मौजूद रहें. कवयित्री सम्मेलन में शहर की नामचीन कवयित्रियों ने अपनी रचनाओ के माध्यम से लोगो को मंत्रमुग्ध किया. कार्यक्रम में डॉ. रागिनी भूषण, डॉ. कल्याणी कबीर, डॉ. जूही समर्पिता, डॉ. अनिता शर्मा, डॉ. लता मानकर प्रियदर्शिनी, डॉ. संध्या सिन्हा, वीणा पाण्डेय…
Saraikela:- सरायकेला जिले के खरसावां विधानसभा के टेंटपोशी के कालिया डुंगरी में अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. जहां सड़क के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर पहुंचे झामुमो विधायक दशरथ गागराई को भाजपा नेताओं एवं ग्रामीणों का भारी विरोध झेलना पड़ा. हंगामा इतना बढ़ा कि विधायक के साथ धक्का मुक्की की नौबत आ गयी. हालांकि किसी तरह से बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया गया. दरअसल भाजपाई इस बात को लेकर आक्रोशित थे कि राज्य के तीन- तीन बार मुख्यमंत्री रहे वर्तमान में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद होने के नाते मंत्री अर्जुन मुंडा का नाम सिलापट्ट में सही तरीके…
