Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंर्तगत पुराना चाईबासा स्थित हवाई अड्डा के पास एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जगह जगह छापेमारी कर रही है.

पीड़िता झींकपानी की रहने वाली है और पेशे से वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है , वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम पर है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत कमारहातु में भाड़े के मकान में रह कर अपना कार्य करती है. थाना में दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि पीड़िता अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डा शाम लगभग 5.30 बजे गई थी. वहां स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. जब कुछ अंधेरा होने लगा तो वहां 10 युवक आए और उसके साथ मारपीट कर सुनसान जगह पर ले गए और दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपए भी छीन लिया. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती सुनाई. उसी समय परिजनों ने मुफस्सिल थाना जाकर घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद युवती को सदर अस्पताल लाया गया. वहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई है.

मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चन्द्र पाठक ने बताया कि उक्त मामले की छानबीन की जा रही है, इस समय 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद किया गया है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version