Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खप्परसाई से जाली नोट के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों लोगों को जेल भेज दिया है.

बता दें कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम डिलीयामिर्चा रेलवे फाटक के पास एक व्यक्ति के द्वारा जाली नोट चलाने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो एवं पुलिस निरीक्षक सदर अंचल खुर्शीद आलम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. जिसके बाद छापामारी कर ग्राम खप्परसाई से लोकेश कुमार नामक व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ा गया. जिनके पास से 100 रुपए के कुल 35 जाली नोट बरामद हुआ. उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर ग्राम महुलसाई स्थित सिद्धेश्वर सिंह नामक व्यक्ति के घर से कुल 14 सौ रुपये के जाली नोट बरामद किया गया एवं पकड़ाये दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर पुनः ग्राम खप्परसाई से अविनाश नायक नामक व्यक्ति के पास कुल 9 सौ रुपये का एवं 1 पचास रुपये का जाली नोट बरामद किया गया है.

उक्त तीनों अभियुक्तियों ने उड़ीसा के एक व्यक्ति से जाली नोट लाकर चाईबासा में बाजार हाट में चलाने की बात स्वीकार की है. तीनों अभियुक्त पूर्व मे भी धोखाधड़ी एवं रंगदारी के केस में जेल जा चुके है.

घटना के संबंध में कुल पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना कांड संख्या – 116/2022 दिनांक 27.07.2022 धारा 489 (A) / 489 (B) / 489(C)/ 420/34 भा0द0वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-
1. लोकेश कुमार उम्र 32 वर्ष, पिता- जयराम प्रसाद शर्मा, सा०- गुटुसाई, थाना मुफ्फसिल, जिला पश्चिम सिंहभूम
2. सिद्धेश्वर सिंह उम्र 34 वर्ष पिता स्व० कल्पनाथ सिंह, सा०- महुलसाई, थाना- मुफ्फसिल जिला- चाईबासा
3. अविनाश नायक उम्र 32 वर्ष, पिता स्व० घसिया नायक, सा०- जैतगढ़ थाना जगन्नथपुर, जिला- पश्चिम सिंहभूम

जप्त सामानों की विवरणी:-
1. 100 रुपये का कुल 55 जाली नोट
2. 50 रुपये का 1 जाली नोट (कुल- 5550)

छापामारी दल के सदस्य:-
1. दिलीप खलखो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अनुमंडल
2. खुर्शीद आलम पुलिस निरीक्षक सदर अंचल
3. पवन चन्द्र पाठक थाना प्रभारी मुफ्फसिल
4. अभिशेक कुमार पु०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
5. रामकृष्ण मुर्मू स०अ०नि० मुफ्फसिल थाना
6. रामप्रवेश यादव स०अ०नि० मुफ्फसिल थाना एवं मुफ्फसिल थाना रिजर्व गार्ड के जवान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version