Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े पिस्तौल के सटा कर लूट की घटना को अंजाम दी गई थी. इस मामले को पुलिस ने चुनौती लेते कांड का में संलिप्त अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना के 6 घंटे के अन्दर में ही मामले का उद्भेदन कर दिया.

इसे भी पढ़ें:- Adityapur hotel: आदित्यपुर के होटल में डीआईजी के निर्देश पर छापेमारी, पुलिस ने जब्त किया रजिस्टर, आपत्तिजनक सामान बरामद

बता दें कि रविवार को मझगाँव खैरपाल सदमसाई चौक के समीप घात लगा कर अपराधियों ने गणेश इंटरप्राइजेज के मैनेजर योगेंद्र से स्कार्पियो गाड़ी समेत 22 लाख 22 हजार 520 रुपये लूट लिया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर गठित विशेष टीम का गठन किया और त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिया. पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की गई और घटना में शामिल मंजूर अंसारी को पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के पोटका और कोवाली थाना पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने दो धारदार हथियार भी बरामद किया.

गिरफ्तार अभियुक्त मंजूर अंसारी के निशानदेही पर पुलिस ने लूटे गए 22 लाख 22 हजार 520 रुपये में से 21 लाख 67 हजार 360 रुपये बरामद कर लिया. लुटे गए रुपयों की बरामदगी उस वक्त हुई जब अपराधी लूटे गए पैसों को आपस में बाँट रहे थे. इस दौरान लूटी गई गाड़ी को भी पूर्वी सिंहभूम के हल्दीपोखर से बरामद कर लिया गया. पुलिस ने उस टाटा सूमो गाड़ी को भी जब्त कर लिया जिसमें सवार होकर लूटेरों ने बोकारो और गिरिडीह जिले से घटना को अंजाम देने चाईबासा आए थे.

आशुतोष शेखर ने बताया कि इस कांड को अंजाम देने के लिए गिरिडीह से अपराधकर्मी को बुलाया गया था और मामले में कुल 4 अपराधी शामिल थे. बाकी बचे अपराधियों गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस जगह जगह छापामारी कर रही है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से लूटी हुई स्कॉर्पियो, लूट में इस्तेमाल हुआ टाटा सुमो, लूट की रकम, तीन मोबाइल दो भुजाली बरामद किया है.

http://Saraikela elephant death: वृद्ध हथिनी कावेरी की मौत, वन विभाग जुटा पोस्टमार्टम कर दफनाने की तैयारी में

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version