Chaibasa :- चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा तुलसी दिवस के अवसर पर सदर बाजार काली मंदिर के समीप निःशुल्क तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम किया गया. आम जनों को तुलसी पौधा वितरण करते हैं के गुण्वक्ता के बारे में बताया.

 

संस्था के सचिव प्रताप कटियार ने कहा हिंदू परंपराओं के अनुसार तुलसी पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है, कई लोग अपनी दिनचर्या का शुभारम्भ तुलसी पौधे पर जल अर्पण कर एवं आशीर्वाद लेकर ही करते हैं. शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि तुलसी में लक्ष्मी का वास होता है और लक्ष्मी सुख समृद्धि की देवी है. जो भी लोग तुलसी का पूजन करते है उसेअपार सुख समृद्धि , शांति एवं पुण्य की प्राप्ति होती है. वही दूसरी और कहा जाता है कि भगवान विष्णु को तुलसी अत्यंत प्रिय है और तुलसी पूजन करने वाले व्यक्ति पर उनकी कृपा हमेशा बनी रहती है. आज के कार्यक्रम में राकेश पोद्दार अनंत शयनम, दिलीप साव, पवन शर्मा, राहुल कारवां, मोटू कारवां, नारायण पाडेया,पिंटू ठाकुर, मोहित महतो, देवराज कारवां, प्रकाश महतो पप्पू राय समेत अनेक लोग उपस्थित हुए.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version