Chaibasa:- आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा (Saranda) के बीहड़ जंगल में तैनात 197 बटालियन कि कंपनी का तिरंगा रैली निकाला गया है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत सीआरपीएफ 197 बटालियन के लगभग 200 जवानों ने हिस्सा लिया.

मोटरसाइकिल रैली निकलते सीआरपीएफ197 बटालियन के जवान

सीआरपीएफ 197 बटालियन के कमांडेंट परवेश कुमार जोहरी के द्वारा दिशा निर्देशानुसार थलकोबाद, जमाईबुरू, करमपदा होते हुए किरीबुरू टाउनशीप में (A.BF.G & QAT-197 BN CRPF) के अधिकारियो द्वारा मोटर साईकल में तिरंगा रैली निकाला गया. जिसके नेतृत्व सी. पी. तिवारी सहायक कमांडेंट, नुपुर चक्रवर्ती सहायक कमांडेंट ने किया. निरीक्षक कुणर सेन, निरीक्षक विजयपाल सिंह एंव निरीक्षक विश्वास चर्तुवेदी के साथ 200 जवान इसमें भाग लेकर रैली कर शोभायात्रा बढाया है.

इस रैली के माध्यम से जंगल गांव के ग्रामीणों को यह संदेश दिया गया कि हम सभी भारतवासी भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आदेशानुसार हर घर तिरंगा लहराने के कार्यो किया गया और करेंगे. इस वर्ष कि भांति हर वर्ष स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर सभी भारतवासी हर घर तिरंगा लहरने का कार्य को बढ चढ कर मनाएंगे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version