जानिए क्या कहा हेमंत सोरेन ने
सोरेन ने आज X पर लिखा, आज का दिन ऐतिहासिक होगा – एक ऐसा दिन जो हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम-भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति हम झारखंडियों के प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा. झारखंड की महान धरा ने हमेशा से विरोध और संघर्ष को जन्म दिया है और झामुमो – भगवान बिरसा, भगवान सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खड़िया, फूलो- झानो, पोटो हो, शेख भिखारी समेत अनगिनत वीरों के संघर्षों से भरी उसी विरासत को समेटे हर दिन आगे बढ़ रहा है.
आज जब सामाजिक संरचना में गहरी दरारें पैदा हो रही तब हमें अपने पूर्वजों की उस एकता और हर झारखंडी को साथ ले कर चलने के संकल्प को पुनः दोहराना होगा. अपने अबुआ सरकार के लिए हर एक झारखंडी को बधाई. हमारी लड़ाई अटल है, अविराम है. संघर्ष जारी है और आख़िरी सांस तक रहेगा.
विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ
विधायकों की शपथ के बाद मंत्रिमंडल की शपथ होगी. शपथ ग्रहण समारोह में कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. दरअसल, माले ने अब तक सरकार में शामिल होने पर फैसला नहीं लिया है. इसके लिए 29 नवंबर को बैठक बुलाई है. यह भी हेमंत के अकेले शपथ लेने का कारण माना जा रहा है. कांग्रेस महासचिव एवं झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि सोरेन के अकेले ही शपथ लेने की उम्मीद है और विधानसभा में विश्वास मत के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.
2000 से अधिक अतिरिक्त जवान तैनात होंगे
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. मुख्य सचिव अलका तिवारी और कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं. अलका तिवारी ने मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह और अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. पुलिस मुख्यालय की ओर से 2000 अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का निर्देश दिया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता आएंगे. वीआईपी मूवमेंट के लिए अलग से प्लान तैयार किया गया है. पूरे शहर में पोस्टर लगा दिए गए हैं और विशेष यातायात व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में ये हो सकते हैं शामिल
शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शामिल होने की संभावना है.