Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे बी एल नेवटिया टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आज खेले गए पहले मैच में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने टॉउन क्लब चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र एक रन से पराजित कर क्वार्टर फाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया.
इसे भी पढ़ें : एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग 2024-25, जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब ने फ्रेंडस कोल्टस को हराया
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब चाईबासा ने निर्धारित बीस ओवर में कप्तान सावन गोप की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत सात विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए. सावन गोप ने मात्र बीस गेंदों पर दो चौके एवं छः छक्के की मदद से 51 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुआ. अन्य बल्लेबाजों में अभिषेक बोदरा ने 30 रन तथा अनमोल टोपनो ने 22 रनों की पारी खेली. टॉउन क्लब की ओर से राहुल विजय ने 15 रन देकर तीन विकेट एवं सिद्धार्थ अग्रवाल एवं प्रणय कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए. जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी टॉउन क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरे 20 ओवर खेलकर नौ विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई और मात्र एक रन के अंतर से मैच गंवा बैठी.

टाउन क्लब की ओर से कृपा सिंधु चंदन ने नाबाद 38, शुभम यादव ने 38, प्रणय कुमार ने 22 तथा प्रभात बोयपाई ने 21 रन बनाए. फेनेटिक क्लब की ओर से बापी कर्मकार ने 36 रन देकर चार विकेट तथा अनमोल टोपनो एवं कृष्णा देवगम ने दो-दो विकेट हासिल किए.
आज ही अपराह्न एक बजे से खेले जाने दूसरे मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में छः विकेट से पराजित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेघाहातुबुरू की टीम ने पूरे बीस ओवर खेलकर आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए.

वंही आशीष तँवर ने ग्यारह चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 78 रनों की शानदार पारी खेली जबकि निकेत सिंह ने 26 रन बनाए. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने 29 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. प्रकाश सीट, डेविड सांगा, ए पवन कुमार एवं हिमांशु शर्मा को एक-एक सफलता हाथ लगी.
जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य को सेरसा के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में मात्र चार विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया.
दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कमल गोप एवं हिमांशु शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 86 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी. कमल ने आठ चौके की सहायता से 45 रन तथा हिमांशु शर्मा ने चार चौकों एवं तीन छक्के की मदद से 43 रन बनाए. राजीव रंजन ने भी बीस गेंदों का सामना कर पाँच चौके एवं एक छक्का की सहायता से 37 नाबाद रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान मो० कैफ ने 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
इसे भी पढ़ें : http://एस० आर० रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2024-25, प्रताप क्रिकेट क्लब को पराजित कर एस० आर० रूंगटा ग्रुप सेमीफाईनल में