Jamshedpur.जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लुआबासा के खैरबनी सामुटोला में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन एसएमसी सामुटोला द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की.
मौके पर विधायक ने खिलाडिय़ों से कहा कि वे खेल को खेल की भावना से ही खेलें. गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है. खेल जीवन में अनुशासन के साथ लक्ष्य प्राप्ति का प्रमुख साधन होता है. प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50000 रुपया (बाबा सपोर्टिंग), द्वितीय पुरुस्कार 35000 रुपया, (बी जी पी बड़ा गोविंदपुर), तृतीय पुरुस्कार 15000 रुपया, (बी बी के एस डोमजूरी), चतुर्थ पुरुस्कार 15000 रुपया, (धनेश्वर सपोर्टिंग ) ने हासिल किया. सभी टीमों को मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया.
मौके पर ग्राम प्रधान दिकु मेलगंडी हातु मुंडा, समाजसेवी संग्राम हेम्ब्रम, समाजसेवी बाबुलाल हेम्ब्रम, समाजसेवी घासीराम हेम्बम, गुरूचरन भूमिज, रायमुल बानरा, कृष्णा लोहार, उत्तपल महतो, नटवर महतो, सोमनाथ पडेया आदि लोग उपस्थित थे.