Gua (गुआ): बड़ाजामदा के बोकना गांव में झारखंड मजदूर यूनियन एवं ठेका मजदूरों ने टाटा स्टील विजया टू खदान के अधीन कार्यरत वेंडर बीएस माइनिंग के ठेका मजदूरों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक किया. बैठक की अध्यक्षता झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों ने किया.

ये है मांगें
बैठक में टाटा स्टील विजया टू खदान के अधीनस्थ कार्यरत वेंडर बीएस माइनिंग के द्वारा ठेका मजदूरों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. जिसमें मजदूरों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए विभिन्न मांगों के संदर्भ में कहा कि 8 साल से मजदूरों का योग्यता के अनुसार साल में इंक्रीमेंट नहीं हो रहा है उसे लागू किया जाए. एंबुलेंस काफी सालों से जर्जर अवस्था में है नई एंबुलेंस दी जाए, सभी मजदूरों को 20% बोनस दिया जाए, ड्यूटी के दौरान मजदूर बीमार पड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाए एवं उसका वहन वेंडर करें, मजदूर बीमार पड़ने पर उसके घर तक एंबुलेंस भेजा जाए. ईएल छुट्टी 43 की जगह 36 दिन ही मिलता है उसे पूरा किया जाए, वेंडर के द्वारा मजदूरों को सेफ्टी बूट एक बार ही दिया जाता है बाकी मजदूर अपने पैसों से खरीद कर पहनता है वेंडर के द्वारा हर साल सेफ्टी बूट दिया जाए, बीएस माइनिंग के मजदूरों को खाने का अलाउंस नहीं दी जा रही है इसे दिया जाए. इसके अलावे अन्य मांगे शामिल है.
इन मांगों को सभी मजदूर एवं झारखंड मजदूर यूनियन बीएस माइनिंग को मांग पत्र सौंपा जाएगा. बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दीनबंधु पात्रों, महासचिव दुलाल चाम्पिया, मधु सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे.