Bokaro. बोकारो जिले में ललपनिया स्थित लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस की सोमवार तड़के नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कोबरा कमांडो और पुलिस के साथ सोमवार को भीषण मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ जिले में लालपनिया इलाके के लुगु हिल्स में सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुई.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी जारी है. उन्होंने बताया कि ‘209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन’ (कोबरा) के जवानों ने अभियान शुरू किया, जिसमें छह नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक ‘सेल्फ लोडिंग राइफल’ (एसएलआर) एवं एक पिस्तौल बरामद की गई.

पुलिस ने बताया है कि जले के ललमटिया से सटे चोरगांवां में लुगू पहाड़ की तलहटी में सोसो टोला के निकट भीषण मुठभेड़ हुई. तुलबुल से लेकर ललपनिया तक जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अधिकारियों बताया कि इस मुठभेड़ में किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर नहीं है. कोबरा सीआरपीएफ की विशेष इकाई है जो जंगल युद्ध संबंधी रणनीति में दक्षता के लिए जानी जाती है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version