Gua (गुआ) : पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाई जा रही है. इस अभियान से जिला पुलिस बल को लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. सारंडा वन क्षेत्र स्थित 197 सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा गुआ थाना क्षेत्र के रोवांम के तुंबाका के घने जंगलों में सेनक्सली सामानों को बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें : नक्सलियों के लगाए गए IED विस्फोट में सीआरपीएफ एएसआई हुआ घायल, 5 किलो का आईईडी बरामद

बरामद नक्सली सामानों में बंदूक, गोली, ग्रिरनेट, गैस सिलेंडर, खाने-पीने बनाने का सामान, गोला बारूद वह अन्य समान पुलिसिया अभियान के द्वारा मिली है.
इस अभियान में गुआ थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ पुलिस की टीम एवं सीआरपीएफ सेकंड इन कमांड अरविन्द ठाकुर के दिशा निर्देशानुसार सीआरपीएफ के जवान व बटालियन शामिल थे. सारंडा वन क्षेत्र में मिली इस सफलता ने एक नई कौतूहल लोगों में मचा दी है.
इसे भी पढ़ें : http://Naxal Operation : नक्सलियों के खिलाफ अभियान में जवानों 6 तीर IED किया बरामद, किया नष्ट